BSEB Matric Exam 2023 ;- मैट्रिक बोर्ड परीक्षा के लिए बड़ी बदलाव जल्दी देखें वरना परीक्षा से बाहर
प्रिय छात्रों नमस्कार आप सभी का स्वागत है इस नए आर्टिकल में इस आर्टिकल में हम लोग जानने वाले हैं। बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा Bseb Exam -2023 के लिए बड़ी बदलाव कर दिया गया है .सेंटर पर पहुंचने के संबंध में समय में बड़ी बदलाव किया गया है। जो छात्र बोर्ड परीक्षा 2023 में देने वाले हैं। उन्हें इन बदलाव को जानना बहुत जरूरी है। जो students इस बदलाव को नहीं जानते हैं ,नहीं समझते हैं। वह परीक्षा से बाहर भी हो सकते हैं । बता दें कि सेंटर पर पहुंचने का समय बदल दिया गया । साथ ही परीक्षा हॉल में प्रवेश करने के समय में भी बड़ी बदलाव किया गया है। जो छात्र परीक्षा देने जाएंगे । उन्हें साथ में क्या-क्या लेकर जाना है। यह बदलाव किन-किन छात्रों के लिए लागू होगा या किनकी सेंटर पर यह व्यवस्था लागू होगा जानिए इस आर्टिकल में।
मैट्रिक बोर्ड परीक्षा के लिए बड़ी बदलाव जल्दी देखें वरना परीक्षा से बाहर
इंटर परीक्षा के बाद मैट्रिक परीक्षा 14 फरवरी से शुरू होने वाला है परीक्षा में समय से पहले जो छात्र नहीं पहुंचते हैं । उन्हें प्रवेश नहीं मिलेगा इंटर की विधि व्यवस्था को देखते हुए। बिहार बोर्ड के द्वारा अचानक बड़ी बदलाव किया गया । कि सेंटर पर विद्यार्थी को निर्धारित समय सीमा से 30 मिनट पहले पहुंचना होगा । इसके लिए समय सारणी भी जारी कर दिया गया है । बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के द्वारा जिसे आप लोग देख सकते हैं। और समझ भी सकते हैं। प्रश्न पैटर्न वही रहेगा प्रश्न पैटर्न में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है। सेंटर वही रहेगा सेंटर में भी किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है। छात्रों के मन में यह भी था कन्फ्यूजन में भी बदलाव किया गया है। तो ऐसी बात नहीं है आपका वही रहेगा केवल समय सारणी में बदलाव किया गया है।
मैट्रिक बोर्ड परीक्षा के लिए नियम में अचानक बदलाव
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के द्वारा मैट्रिक बोर्ड परीक्षा देने वाले सभी छात्र छात्राओं के लिए अचानक कुछ बदलाव किया गया है यह बदलाव क्या है नीचे जाने
➡️ *सभी 10𝐭𝐡 के विद्यार्थी को सूचित किया जाता है कि आपका परीक्षा केंद्र में जाने का समय बदल दिया गया है*
*प्रथम पाली में केंद्र में प्रवेश का समय 09: 20 बजे था। जिसे 09:00 बजे कर दिया गया है*
➡️ 𝐒𝐞𝐜𝐨𝐧𝐝 𝐒𝐡𝐢𝐟𝐭 में केंद्र में प्रवेश का समय 1:35 था। जिसे 1:15 कर दिया गया है*
𝐅𝐢𝐫𝐬𝐭 𝐒𝐡𝐢𝐟𝐭 का प्रवेश 9 बजे
𝐒𝐞𝐜𝐨𝐧𝐝 𝐒𝐡𝐢𝐟𝐭 का प्रवेश 1:15 बजे होगा..
Bseb teligram | Click Here |
Bseb whatsApp | Click Here |
10 Routine | Click Here |
10 viral question | Click Here |
अभी तक कुछ नहीं पढ़े फिर भी टॉपर कैसे बने
अगर आपका भी सपना था टॉपर बनना और आपका तैयारी अभी तक टॉपर लाइक नहीं हो पाया है तो घबराने की बात नहीं है कुछ टिप्स को फॉलो करना है। आप भी टॉपर की श्रेणी में आ सकते हैं ।
•पहला टिप्स नंबर आपको यह याद रखना है कि परीक्षा में आपको किसी भी प्रकार से डर कर नहीं जाना है> और एक ही प्रश्न को नहीं छोड़ना है । प्रश्न नहीं आने पर भी प्रश्न को हल करना सीखिए। क्योंकि बहुत सारे प्रश्न ऐसे होते हैं। जिसे आप अपनी स्तर से लिख सकते हैं ।
इससे आप बेहतर अंक ला सकते । हैं टॉपर बनने के लिए आपको सिलेबस पूरा करना अनिवार्य ही था।
••दूसरी टिप्स परीक्षा देने जाते समय सकारात्मक बात ही सोचे जो प्रश्न आपको ही तैयार है याद है वही प्रश्न मन में सोचते हुए परीक्षा सेंटर की ओर बढ़े बेहतर रिजल्ट देखने को मिलेगा।
•तीसरी टिप्स जो प्रश्न आपसे नहीं बने उन्हें दो से तीन बार पड़े निश्चित रूप से प्रश्न से संबंधित उत्तर आपके मन में आ जाएंगे और आप उन बातों को लिख सकते हैं ध्यान देकर प्रश्न लिखने और बनाने का तरीका आपका बेहतर होना चाहिए।
•चौथी टिप्स जो भी प्रश्न आपको आता है उन सभी प्रश्नों का हल उत्तर पुस्तिका में अच्छी तरह से करें ध्यान रखें पहले आपको दीर्घ उत्तरीय प्रश्न को बनाना है फिर लघु उत्तरीय प्रश्न पर ध्यान देना है एक ही प्रश्न को छोड़ना नहीं है प्रश्न बनाने के लिए काला और ब्लू पेन का ही उपयोग करना है अन्य कलम का यूज नहीं करना है।
•पांचवी टिप्स बिहार बोर्ड की तैयारी करने के लिए यह वेबसाइट अधिक महत्वपूर्ण है इस वेबसाइट के होम पेज पर जाकर सभी विषय का पढ़ाई पीडीएफ नोट्स के साथ बच्चे कुछ दिनों तक कर लेते हैं तो बेहतर अंक आने की पूरी संभावना बन जाएगी और अगर आप का तैयारी कम भी हथुआ बेहतर अंक ला सकते इसके लिए आप होम पेज पर जाकर बताए गए सभी प्रश्न को ध्यान से पढ़ें और शेयर भी करें दूसरे को बताए भी इससे आपका कॉन्फिडेंस बढ़ेगा।
Note- दोस्तों यह ऊपर ऊपर बताए गए टिप्स काफी महत्वपूर्ण है इससे बेहतर टिप्स भी आपके मन में अगर होता है तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं साथी इन टिप्स का अगर आप फॉलो करते हैं तो बेहतर अंक आप हासिल कर सकते हैं और कई छात्रों ने ऐसे टिप्स का फॉलो कर अच्छे अंक हासिल किए हैं ।
Practical Subject | Click Here |
Guess paper | Click Here |