Lnmu part -3 original marksheet जारी 2019-22 । मिथिला यूनिवर्सिटी में सभी Part का ओरिजिनल मार्कशीट कॉलेज आ गया है
हेलो दोस्तों आप सभी को स्वागत है एक बार फिर से एक नई पोस्ट में दोस्तों इस पोस्ट में आप जानेंगे मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा स्नातक तृतीय खंड अर्थात पार्ट 3 के सभी छात्र छात्राओं का ओरिजिनल मार्कशीट कॉलेज में भेज दिया गया है । ध्यान रखें संकाय अनुसार मार्कशीट वितरण होगा । अगर आप मार्कशीट लेने जा रहे हैं। तो साथ में कौन कौन सा डॉक्यूमेंट आपको लेकर जाना है। और कब से आपके कॉलेज में बढ़ता जाएगा पूरी जानकारी इस पोस्ट में आपको मिलेगा ध्यान रखें marksheet लाते समय कुछ बातों को ध्यान रखना है जो इस पोस्ट में आप जानेंगे।
मिथिला यूनिवर्सिटी में सभी Part का ओरिजिनल मार्कशीट कॉलेज आ गया है
अगर आप LNMU Part- 3 के छात्र हैं और परीक्षा पास कर चुके हैं .सफलतापूर्वक और बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. कि ओरिजिनल अंक पत्र कब मिलेगा तो अब आपको इंतजार करना नहीं है कॉलेज में आ चुका है और यह मार्कशीट कल से जाकर आप मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं मार्कशीट लेने के लिए आपको कोई एक डॉक्यूमेंट रखना होगा साथ में जैसे यह प्रमाण हो कि आप उस कॉलेज के छात्र या छात्रा है इसके लिए आप कोई एक डॉक्यूमेंट साथ में अवश्य रूप से रखें जिससे आपको marksheet मिलने में किसी प्रकार का दिक्कत ना हो.।
LNMU university dharbhanga
Name of the Article | Lnmu original marksheet |
Post name | part-3 marksheet |
LNMU official | Click Here |
Part- 3 marksheet | Link-1 |
Important Link- | Click Here |
कॉलेज में इस दिन से मिलेगा मार्कशीट
आवश्यक सूचना के रूप में बताते चलें तो आ स्नातक तृतीय खंड 2019-22 के छात्र छत्राओं को यह सूचित किया जाता है कि उनका मार्कशीट यानी ओरिजिनल अंकपत्र महाविद्यालय में यानी कॉलेज में 21 फरवरी 2022 से साइंस वाले सभी विद्यार्थियों को ऑनर्स का मार्कशीट महाविद्यालय के काउंटर पर दिया जाएगा । जहां से प्राप्त कर सकते हैं।
कहने का अर्थ हुआ जितने भी साइंस के छात्र ऑनर्स पेपर वाले उन सभी को 21 फरवरी से मार्कशीट प्राप्त कर लेना है। अपने अपने कॉलेज से वही आर्ट्स वाले सभी छात्र-छात्राओं को 23 फरवरी से मिलेगा और कॉमर्स वाले को भी।
Download marksheet ug Part- 3 Click Here
अगर आप ओरिजिनल मार्कशीट डाउनलोड करना चाह रहे हैं । फोन में तो ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं इसके लिए आपको रोल नंबर भरना होगा ध्यान रखें रोल नंबर यूनिवर्सिटी वाला ही भरे कॉलेज वाला नहीं आगे का प्रोसेस देखें👇