Lnmu Part- 3 Admission start 2023 । स्नातक तृतीय खंड में नामांकन शुरू ओरिजिनल मार्कशीट कॉलेज में मिलना शुरू
नमस्कार साथियों आप सभी का स्वागत फिर से आपके अपना परिवार के एक नई अपडेट में – प्रिया उम्मीदवार आज की अपडेट में बात करेंगे । मिथिला यूनिवर्सिटी के अंतर्गत जितने भी छात्र lnmu ba bsc bcom Part-2 के विद्यार्थी हैं। उन सभी का नामांकन पार्ट 3 में लिया जा रहा है। नामांकन प्रक्रिया कब से शुरू हुआ है ? कब तक होने वाला है। साथ ही पार्ट 3 ओरिजिनल मार्कशीट भी कॉलेज में आ चुका है , और मिलना भी शुरू हो चुका है। इससे संबंधित सभी जानकारी आपको इस पोस्ट में दी जाएगी। तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें अगर आपका मार्कशीट कॉलेज में नहीं आया है , या आपका नामांकन पार्ट 3 में नहीं हो पा रहा है । इसके लिए आपको क्या करना है? सभी जानकारी आपको इस पोस्ट में बताने का प्रयास किया जाएगा।
Join our social media
Teligram join |
स्नातक तृतीय खंड में नामांकन शुरू ओरिजिनल मार्कशीट कॉलेज में मिलना शुरू
दोस्तों आप सभी के जानकारी के लिए बता दे – जो उम्मीदवार पार्ट 2 के विद्यार्थी हैं । उन सभी का रिजल्ट जल्द ही घोषित हो जाएगा । रिजल्ट घोषित होने से पहले आपका नामांकन पार्ट 3 में लिया जा रहा है । अब आप लोग का सवाल होगा। की lnmu Part- 3 में नामांकन किस आधार पर लिया जा रहा है. तो वह कॉलेज पर डिपेंड करता है। कॉलेज अपने अनुसार सभी विद्यार्थी को पार्ट 3 में नामांकन ले रहे हैं।
अगर आप लोग नामांकन नहीं लिये है। तो जल्द से चल अपने कॉलेज जाकर के पता कर नामांकन ले लें। हालांकि इसके लिए बाद में भी मौका दिया जाएगा। लेकिन ऐसा कहा नहीं जा सकता है । अभी नामांकन प्रक्रिया शुरू है। आप सभी अपने-अपने कॉलेज जाकर के नामांकन ले सकते हैं। नामांकन से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए आप ऊपर टेलीग्राम, व्हाट्सएप जॉइन कर ले या नीचे दी गई जानकारी को विस्तार से पढ़ें।
Lnmu Part- 2 results latest updates;- ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा पार्ट 2 रिजल्ट की ताजा अपडेट की बात करें। तो रिजल्ट सितंबर माह की अंतिम सप्ताह तक जारी होने की संभावना जताई गई है। हालांकि मूल्यांकन का काम लगभग अंतिम चरण में है। Lnmu Part- 2 रिजल्ट तैयारी कर घोषित की जाएगी। Ba bsc bcom Part- 2 परिणाम 2021-24 के लिए इंतजार कर रहे सभी उम्मीदवारों का इंतजार आप समाप्त होने वाला है । इसके लिए यूनिवर्सिटी खुद तत्पर हैं । कि कब कितना जल्द सभी stream का रिजल्ट जारी कर दे।
मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा आर्ट साइंस कॉमर्स में से पहले किसी एक stream का परीणाम जारी करेगा। उसके बाद सभी संकाय का रिजल्ट धीरे-धीरे जारी करेगा। इससे पहले भी ऐसा ही हुआ है, या तो पहले साइंस संकाय का रिजल्ट होगा जारी, या फिर आर्ट्स का फिर कॉमर्स का रिजल्ट होगा जारी। इस प्रकार से तीनों संख्या का रिजल्ट बारी-बारी से यूनिवर्सिटी के द्वारा घोषित कर दी जाएगी परिणाम आते हैं। सभी विद्यार्थियों का क्लास रेगुलर मोड से शुरू हो जाएगी।
Lnmu Ba bsc and bcom part 3 एडमिशन 2023
जानकारी के लिए बता दे – बहुत सारे ऐसे प्राइवेट कॉलेज हैं। जहां पर lnmu Part- 3 का नामांकन कुछ दिन पहले ही शुरू किया गया है . जो नामांकन पूरी होने तक शुरू रहेगा। अर्थात रिजल्ट आने तक नामांकन प्रक्रिया होता रहेगा। इसके लिए विशेष घबराने की आवश्यकता नहीं है । लेकिन समय रहते हुए आप सभी कॉलेज जाकर के नामांकन प्रक्रिया पूरा करें। सरकारी कॉलेज में भी ba bsc and bcom part 3 में नामांकन 2021-24 प्रक्रिया शुरू किया जा रहा है । तो आप अपने कॉलेज जाकर इस जानकारी को प्राप्त करें, और पार्ट 3 में नामांकन समय रहते हुए ले ले। ध्यान रखें शिक्षा व्यवस्था को देखते हुए अपने काम को समय पर पूरा करने का पूरा प्रयास करें । अर्थात आपके साथ भी प्रॉब्लम हो सकती है। इसलिए आप सभी इच्छुक उम्मीदवार अपने-अपने कॉलेज जाकर या मोबाइल नंबर से पता करें । Lnmu Part- 3 नामांकन अवश्य ले ले । नामांकन से जुड़े जो भी डॉक्यूमेंट लगने वाला है । वह कॉलेज खुद आपको बताएंगे । सभी कॉलेज का अपना अलग-अलग कुछ रूल्स होता है।
Lnmu Part- 3 original marksheet 2020-23
बताते चले पार्ट 3 के वैसे स्टूडेंट्स जो फाइनल ईयर में परीक्षा देकर पास कर चुके हैं । उन सभी का ओरिजिनल मार्कशीट कॉलेज में आ चुका है और काउंटर पर वितरण भी किया जा रहा है। आप सभी अपने कॉलेज पर जाकर कुछ प्रूफ दिखाकर अपना फाइनल यानी ओरिजिनल मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए यूनिवर्सिटी के द्वारा ऑफिस से नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है। सभी कॉलेज में मार्कशीट भेज दिया गया है । इसकी जानकारी भी पत्र जारी करते हुए सभी कॉलेज को यूनिवर्सिटी के द्वारा दिया गया है। कि समय पर सभी विद्यार्थियों को मार्कशीट वितरण कर दे- ताकि उन्हें आगे की पढ़ाई करने के लिए किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न ना हो अगर आपको यह न्यूज़ अच्छा लगा तो इसे आगे भी शेयर कीजिए।
Important Link-
Official Link- | Click Here |
Part- 3 Admission | Click Here |
Part- 3 maeksheet | Link-1 Link- 2 |
Home page | Click Here |
Latest news | Click Here |
Lnmu Results correction kaise hoga
साथ ही आप लोग के जानकारी के लिए बता दें- बहुत सारे ऐसे उम्मीदवार है । जिनका रिजल्ट यूनिवर्सिटी के द्वारा जारी नहीं किया गया है ,या रिजल्ट में त्रुटि पाया गया है। यदि रिजल्ट में गड़बड़ी है। तो उसे आप कैसे सुधार करवाएंगे। इसके लिए आपको कॉलेज or university के लिए एप्लीकेशन लिखना होगा .एप्लीकेशन किस तरह से लिखना है । इसके लिए नीचे लिंक देख दिया गया वहां से आप एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं एप्लीकेशन लिखने के बाद आपका रिजल्ट करेक्शन किया जाएगा इसमें थोड़ा टाइम लगेगा इसके लिए आपको इंतजार करना पड़ेगा साथ ही आपको यूनिवर्सिटी भी जाना पड़ सकता है।
Download application- Click Here