Lnmu CBCS Part- 1 Exam- 2023-27 । स्नातक 4 वर्षीय फर्स्ट सेमेस्टर परीक्षा के लिए परीक्षा रूटीन जारी, एडमिट कार्ड यहां से करें डाउनलोड

Lnmu CBCS Part- 1 Exam- 2023-27 । स्नातक 4 वर्षीय फर्स्ट सेमेस्टर परीक्षा के लिए परीक्षा रूटीन जारी, एडमिट कार्ड यहां से करें डाउनलोड

 

Cbcs Part- 1 स्नातक 4 वर्षीय कोर्स के लिए प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा का आयोजन 16 सितंबर से लेकर 21 सितंबर के बीच सभी कॉलेज के द्वारा किया जाएगा। इसके लिए शिक्षा विभाग के द्वारा पत्र जारी करते हुए । सभी कॉलेज को यह आदेश दिए हैं, कि प्रश्न अपने अनुसार तैयार करें । परीक्षा लिया जाए ।

परीक्षा में भाग लेना सभी विद्यार्थियों के लिए अनिवार्य है ।  जो विद्यार्थी परीक्षा में भाग नहीं लेते हैं। उन्हें दूसरी सेमेस्टर की परीक्षा देने नहीं दिया जाएगा। ऐसा भी पुष्टि हुई है , आप सभी को जानकारी के लिए बता दें ;- सभी कॉलेज अपने अनुसार परीक्षा routin जारी कर दिया है। परीक्षा का आयोजन 16 सितंबर से ही होगा । पहले यह परीक्षा 10 सितंबर से लिया जाना था जिसके लिए परीक्षा फॉर्म 20 अगस्त से भरना शुरू होने की बात बताई गई थी ।  हालांकि इस बार परीक्षा फॉर्म नहीं भराया गया है। केवल परीक्षा लिया जाएगा ।  इसमें प्रैक्टिकल परीक्षा भी होगी विशेष जानकारी के लिए पोस्ट को पूरा पढ़े। साथ ही संभावती प्रश्न जो पूछे जाएंगे। इसके लिए व्हाट्सएप और टेलीग्राम ज्वॉइन करें। जिसका लिंक नीचे दिया गया है। 

 

 

Lnmu CBCS BA bsc and bcom part 1 Exam- 2023-27 overview

 

Name of the Article cbcs 1st semester Exam- 2023
Type of the post lnmu Part- 1 Exam- routine
University name lalit narayan mithila university darbhanga
Course name Cbcs 4 year greduation
Exam date 16 September to 21 September 
Admit card N/A
Official Link- lnmu.ac.in

 

स्नातक 4 वर्षीय फर्स्ट सेमेस्टर परीक्षा के लिए परीक्षा रूटीन जारी, एडमिट कार्ड यहां से करें डाउनलोड

 

जानकारी के लिए बताते चलें राजभवन से मिली जानकारी के अनुसार फर्स्ट सेमेस्टर परीक्षा कॉलेज के द्वारा ही आयोजन किया जाएगा . इसके लिए नामांकित सभी छात्र-छात्राओं का परीक्षा कॉलेज में ही ऑफलाइन ली जाएगी इसके लिए एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करना है क्या एडमिट कार्ड जारी होगा या फिर नहीं होगा बहुत सारे विद्यार्थियों का यह सवाल है कि फर्स्ट सेमेस्टर परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी मिलेगा रजिस्ट्रेशन भी होगा तो सभी जानकारी आपको विस्तार से हम आगे बखान करते हैं। 

 

 

Lnmu CBCS Part- 1 first semester Exam- 2023

 

आप लोग को जानकारी के लिए बता दें-  फर्स्ट सेमेस्टर परीक्षा के लिए अभी तक रजिस्ट्रेशन भी नहीं हुआ है नहीं परीक्षा फॉर्म भर गया है केवल कॉलेज के द्वारा 180 अंकों का परीक्षा कॉलेज में ही लिया जाएगा यह आदेश राज भवन की ओर से 4 वर्ष से कोर्स कर रहे सभी विद्यार्थियों के लिए बताया है आप लोग को बता दें फाइनल परीक्षा देने से पहले आप लोग का रजिस्ट्रेशन भी होगा और परीक्षा फॉर्म भी भरा जाएगा इसके लिए घबराने की आवश्यकता नहीं है यदि आपका नामांकन सफलतापूर्वक 4 वर्ष से कोर्स के अंतर्गत हो चुका है तो आप इस परीक्षा में निश्चित रूप से भाग ले यदि आप इस परीक्षा भाग नहीं लेते हैं तो द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा से आप वंचित रह सकते हैं । 

 

Lnmu CBCS Part- 1 exam- routine 2023

 

जानकारी के लिए बता दे -सभी कॉलेज के द्वारा अपने अनुसार 16 सितंबर से 21 सितंबर के बीच परीक्षा लेंगे. इसके लिए रूटिंग सभी कॉलेज अलग-अलग जारी कर रहे हैं। कुछ कॉलेज का रूटिंग नीचे आपको दिया गया है। बाकी सभी कॉलेज का रूटिंग व्हाट्सएप पर टेलीग्राम पर भेज दिया गया है ।  आप लोग व्हाट्सएप टेलीग्राम ज्वाइन कर लीजिए ,और वहां पर आपको सारे रूटिंग देखने को मिल जाएगा, या आप अपनी कॉलेज से इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।     

 

कॉलेज में उपस्थित के आधार पर भी विद्यार्थियों को नंबर दिया जाएगा। साथ ही आचरण पर भी उन्हें अतिरिक्त अंक मिलेंगे यह भी जानकारी शिक्षा विभाग के द्वारा दिया गया है। इसलिए सभी विद्यार्थी क्लास करें। क्लास करना अब अनिवार्य हो चुका है।  

 

 

 

 

Join whatsApp join teligram

 

 

Important Link-

Official link Click Here
Admit card Click Here
Exam- pattern Click Here
Question type Click Here
Home page Click Here
Latest news Click Here

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top