LNMU Part- 2 Results declared (घोषित) । Ba Bsc and Bcom Results 2020-23

LNMU Part- 2 Results declared (घोषित) । Ba Bsc and Bcom Results 2020-23

 

हेलो दोस्तों नमस्कार आप सभी का स्वागत है- मिथिला यूनिवर्सिटी के एक नए अपडेट में, आज के इस अपडेट में आप जानेंगे स्नातक द्वितीय खंड यानी पार्ट 2 का रिजल्ट कैसे चेक करना है.मार्कशीट के साथ रिजल्ट मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा घोषित कर दी गई है  । एलएनएमयू पार्ट 2 का नतीजा देखने के लिए आपको क्या करना होगा क्या नहीं करना होगा। रिजल्ट कब तक दिखाया जाएगा पूरा अपडेट आज की पोस्ट में आपको बताने वाले हैं। अगर आप का रिजल्ट पेंडिंग है या गलती है तो उसे भी आप सुधार करवा सकते हैं। इसके लिए आपको क्या करना होगा । 

 

 

LNMU Part- 2 Results declared (घोषित) । Ba Bsc and Bcom Results 2020-23

 

ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा स्नातक द्वितीय खंड साइंस आर्ट्स कॉमर्स का रिजल्ट अपडेट कर दिया है। फिलहाल वाणिज्य विषय का रिजल्ट जारी किया गया है। साइंस आर्ट्स का रिजल्ट भी कुछ ही दिनों में जारी किया जाएगा । रिजल्ट जारी होते ही सबसे पहले मिथिला यूनिवर्सिटी के टेलीग्राम ग्रुप में सबसे पहले बताया जाएगा इसलिए आप लोग मिथिला यूनिवर्सिटी के टेलीग्राम ग्रुप से अवश्य जुड़े जिसका लिंक के नीचे हैं। 

LNMU teligramJoin Now

 

LNMU Part- 2 Results promoted or pending kya करें

 

अब बात करते हैं जिन छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग या प्रमोटेड हो गया है उन्हें क्या करना चाहिए।।प्रिय छात्रों बता दें अगर आप पार्ट-2  के छात्र हैं । आपका Results तो जारी कर दिया गया है . लेकिन आप प्रमोटेड हैं,  मतलब होता है कि फेल है । किसी विषय में आपको क्रॉस लग चुका है। या आप का रिजल्ट पेंडिंग हो गया है । तो इसके लिए आप सुधार कैसे करवा सकते हैं।

सुधारा आप कॉलेज स्तर से भी करवा सकते हैं

और डायरेक्टर यूनिवर्सिटी जाकर भी करवा सकते हैं इसके लिए आपको यूनिवर्सिटी पर या कॉलेज के पास एक आवेदन पत्र लिखना होगा ।

जिसमें अपनी गलतियों को बता कर सुधार करवाना होगा।

यह process ऑनलाइन और  ऑफलाइन दोनों होगी। ज्यादातर प्रयास रखें कि ऑफलाइन ही करवाए तो जल्दी हो जाएगा। 

 

 

LNMU promoted students

 

वही जानकारी के लिए बता दें जिन छात्रों का रिजल्ट प्रमोटेड हो गया है ।  उन्हें घबराने की आवश्यकता नहीं है। जो स्टूडेंट प्रमोटेड हैं उन्हें पुनः जिस subject मैं प्रमोटेड लगा है। उस सब्जेक्ट की तैयारी पुनः करनी होगी। उसके बाद फिर से परीक्षा देकर उस विषय में पास करना होगा। अभी वह अगली कक्षा में चले जाएंगे यानी पार्ट 2 में है तो LNMU Part- 3  उनका नामांकन तो हो जाएगा लेकिन पार्ट 2 में उन्हें फिर से परीक्षा देना होगा जिस विषय में promoted लगा है। 

Name of the ArticleLnmu Part- 2 Results
 

University name

lalit narayan mithila university dharbhanga
BA ResultsClick Here
Bsc ResultsClick Here
Bcom ResultsClick Here
B. Com marksheetClick Here
 

LNMU Part- 2 results

Link-1

Link- 2

Link- 3

 

LNMU Part- 2 Arts and science Results 

मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा स्नातक द्वितीय खंड साइंस आर्ट्स रिजल्ट भी बहुत जल्द जारी करने वाले हैं ।  रिजल्ट जारी होते ही सबसे पहले अपडेट पाने के लिए LNMU यूनिवर्सिटी के टेलीग्राम ग्रुप से अवश्य ज्वाइन हो जाए . जहां पर आपको सबसे पहले मिथिला यूनिवर्सिटी से जुड़े हर एक अपडेट मिलेगा। बता दे अभी फिलहाल आप कॉमर्स का रिजल्ट चेक कर सकते हैं ।  नंबर के साथ अपना रिजल्ट देख सकते हैं। आर्ट्स और साइंस वाले छात्र कुछ दिन और इंतजार करें जैसे ही LNMU results update आती है . आपको सबसे पहले सूचित कर दिया जाएगा। 

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top