LNMU Part- 2 Results 2020-23 । यहां देखें BA Bsc Bcom Part- 2 रिजल्ट Link- Active

LNMU Part- 2 Results 2020-23 । यहां देखें BA Bsc Bcom Part- 2 रिजल्ट Link- Active

मिथिला यूनिवर्सिटी के अपडेट वाले आर्टिकल में आप सभी का स्वागत है . इस पोस्ट के माध्यम से आप जानेंगे ग्रेजुएशन पार्ट 2 का रिजल्ट कैसे चेक किया जाता है? साथ ही रिजल्ट कब किया जाएगा जारी। या फिर कब किया जाएगा जारी। जैसा की आप सभी को पता है स्नातक द्वितीय खंड का सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक परीक्षा पूरा हो चुका है। रिजल्ट के लिए सभी छात्र छात्राएं बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं । तो इस आर्टिकल में आप अपना इंतजार खत्म करिए और रिजल्ट चेक कीजिए चलिए जानते हैं किस तरह से results चेक किया जाता है

 यह भी देखें पार्ट टू रिजल्ट जारी

यहां देखें BA Bsc Bcom Part- 2 रिजल्ट Link- Active

 

स्नातक द्वितीय खंड अर्थात पार्ट 2 का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले मिथिला यूनिवर्सिटी के ऑफिशियल साइट पर जाएं।

उसके बाद ऑनलाइन पोर्टल पर क्लिक कर नया पेज ओपन करें ।

नया पेज ओपन होने के बाद sidewar में Part- 1 ,Part- 2 & Part- 3 पार्ट वन पार्ट 2 पार्ट 3 Results का ऑप्शन दिखेगा.

जिस भी पार्ट का रिजल्ट देखना है।

उस पर क्लिक कर रोल नंबर डालकर सर्च बटन पर क्लिक करें।

रिजल्ट देखा जा सकता है, ध्यान रखें फिलहाल रिजल्ट जारी किया गया है। तो चेक हो पा रहा है । बाद में यहां पर चेक नहीं हो पाएगा। 

Lalit Narayan mithila university

Name of the Article Lnmu Updates
Type of the Article Result  updates
LNMU Results Click Here
LNMU update Click Here
LNMU Part- 2 Results Click Here
Lnmu official Link- Click Here
University updates Click Here
Important Link- Click Here

 

रिजल्ट देखने के लिए क्या क्या लगेगा? 

बता दे यदि आप रिजल्ट चेक करना चाह रहे हैं । तो इसके लिए आपको रोल नंबर की आवश्यकता होगी यूनिवर्सिटी के द्वारा प्रदान किया गया । वहीं रोल नंबर मान्य होगा । स्कूल कॉलेज वाला रोल नंबर नहीं होगा । University रोल नंबर से रिजल्ट  देख पाएंगे। इसके लिए  यूनिवर्सिटी द्वारा रोल नंबर प्रदान किया गया होगा ।  इसलिए रोल नंबर डालते समय इन बातों को ध्यान रखें कि रोल नंबर में गलती ना हो एक बार गलत हो जाने के बाद रिजल्ट चेक होने में दिक्कत होगा साथ ही फिलहाल सर्वर स्लो चल रहा है। जिसके वजह से रिजल्ट तुरंत नहीं देखा जा सकता है इसके लिए बार-बार यहां आकर चेक करते रहें। 

 

 

इस बार रिजल्ट कैसा रहा? 

हालांकि पिछले वर्ष काफी अच्छा रिजल्ट इस बार तो नहीं रहा लेकिन पिछले वर्ष से ज्यादा खड़ा भी नहीं रहा इस वर्ष भी अच्छे रिजल्ट रहा ऐसा यूनिवर्सिटी यानी कुलपति के द्वारा बताया गया हालांकि रिजल्ट खुलासा होने में अभी कुछ समय लग सकता है जैसे ही पूरी बात सामने आता है यहां पर आपको सही-सही जानकारी अपडेट मिल जाएगा। 

 

रिजल्ट चेक करने में हो रही परेशानी तो तुरंत करें यह काम

यदि आप भी परेशान है रिजल्ट चेक करते करते नहीं हो पा रहा है । तो घबराए नहीं इसके लिए यूनिवर्सिटी व्यवस्था में लगे हुए हैं। यूनिवर्सिटी के द्वारा रिजल्ट चेक करने का लिंक तो दे दिया गया ।  लेकिन रिजल्ट चेक नहीं हो पा रहा है । क्योंकि यूनिवर्सिटी के द्वारा  पार्ट 2 का रिजल्ट अपलोड नहीं किया गया है जैसे ही अपलोड  होता है। आपको नोटिफिकेशन मिल जाएगा । इसलिए जाकर एक बार वहां पर रोल नंबर डालकर चेक करने का प्रयास जरूर करें। 

 

इसी महा रिजल्ट होगा जारी – 

 

वही ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा यह भी बताया गया है कि रिजल्ट फरवरी माह में ही जारी किया जाएगा । हालांकि इस बात को पूर्ण रूप से नहीं बताया गया है। कि फरवरी में ही जारी होगा । लेकिन उम्मीद कर यह बताया गया है । कि फरवरी के अंत तक results जारी किया जाएगा .इसलिए छात्र सभी को पार्टी-3 कि तैयारी करनी चाहिए । रिजल्ट का इंतजार नहीं करनी चाहिए। 

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top