LNMU Part- 3 result declare (घोषित ) 2019-22 ।। LNMU BA Bsc & Bcom result 2019-22

LNMU Part- 3 result declare (घोषित ) 2019-22 ।। LNMU BA Bsc & Bcom result 2019-22

 ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा स्नातक तृतीय खंड 2019-22 कॉमर्स वाले सभी छात्र-छात्राओं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है साइंस आर्ट्स का रिजल्ट भी बहुत जल्द जारी किया जाएगा सबसे पहले अपडेट आपको इसी साइट पर मिलेगा ।

 

LNMU Part- 3 result declare (घोषित ) 2019-22 ।। LNMU BA Bsc & Bcom result 2019-22

मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा Part- 3 के अन्य विषय का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जाएगा। इसके लिए LNMU की ओर से घोषिणा  कर दिया गया.

फिलहाल कॉमर्स वाले सभी छात्र-छत्राओं का रिजल्ट पीडीएफ के रूप में दिया गया है मार्कशीट वाले रिजल्ट देखने के लिए कुछ दिन का इंतजार करना होगा जैसे ही अपडेट मिलता है सबसे पहले यहां पर दिया जाएगा जहां से आप रोल नंबर डालकर चेक कर सकते हैं । 

 

 

LNMU Part- 3 result declare (घोषित ) 2019-22 ।। LNMU BA Bsc & Bcom result 2019-22

पीडीएफ के रूप में रिजल्ट देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और वीडियो बताइए जहां पर आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। 

साइंस एंड कॉमर्स का रिजल्ट दिया जाएगा

 

 

📍 LNMU Part 3rd Result Release* 🔥

🛑ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के स्नातक तृतीय खण्ड, वाणिज्य सत्र 2019- 22 का परीक्षा परिणाम घोषित

वाणिज्य के परीक्षा परिणाम में 38 छात्र डिस्टिंक्शन, 4661 छात्र प्रथम श्रेणी तथा 4514 छात्र द्वितीय श्रेणी से हुए उत्तीर्ण*

➡️ *ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के स्नातक तृतीय खण्ड वाणिज्य, सत्र 2019- 22 की परीक्षा में शामिल कुल 11272 परीक्षार्थियों में 38 डिस्टिंक्शन, 4661 प्रथम श्रेणी तथा 4514 द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण घोषित किए गए। वहीं स्नातक प्रथम खण्ड अथवा द्वितीय खण्ड की परीक्षा में प्रमोटेड होने के कारण 1315 छात्रों के रिजल्ट पेंडिंग हैं, जबकि मात्र 7% अर्थात 782 छात्र अनुत्तीर्ण घोषित किए गए।

➡️ स्नातक तृतीय खण्ड में उत्तीर्णता प्राप्त करने वाले सभी छात्र- छात्राओं को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुरेन्द्र प्रताप सिंह, प्रति कुलपति प्रोफेसर डोली सिन्हा तथा कुलसचिव प्रोफ़ेसर मुश्ताक अहमद ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा इस कार्य को तत्परता से संपन्न कराने हेतु परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद मोहन मिश्र तथा परीक्षा विभाग के सभी कर्मियों के कार्यों की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया।

👉 परीक्षा नियंत्रक डा आनंद मोहन मिश्र ने बताया कि छात्र अपना परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय के वेबसाइट www.lnmu.ac.in अथवा निम्न लिंक के माध्यम से देख सकते हैं। 

 

 

LNMU Part- 3 Results 
Bcom ResultClick Here
BA Resultclick Here
Bsc ResultClick Here
LNMU official Link-click Here
 

LNMU Part- 3 Result

Link-1

Link -2

Link- 3

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top