LNMU Part- 3 प्रैक्टिकल परीक्षा कैसे होगा, Admit card, प्रश्न कहां से पूछा जाएगा मौखिक किस प्रकार होगा जाने
हेलो दोस्तों आप सभी का फिर से स्वागत है- ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के एक नए पोस्ट में इस पोस्ट में आप जानेंगे । स्नातक तृतीय खंड यानी lnmu Part- 3 प्रैक्टिकल परीक्षा किस प्रकार होगी? मौखिक किस तरह लिया जाएगा ?
Teligram | join Now |
join Now | |
Facebook page | click Here |
Home page | click Here |
प्रश्न कहां से पूछा जाएगा किस प्रकार आपको परीक्षा देना है जिससे आपको फुल में फुल अंक मिले और प्रैक्टिकल परीक्षा देते समय आपको किन किन बातों को ध्यान रखना है इसके बारे में विस्तृत जानकारी हम आपको देने वाले हैं तो इस पोस्ट को पूरा ध्यान से जरूर पढ़ें अगर आप इस पोस्ट में बताए गए सभी नियम को फॉलो करते हैं तो हंड्रेड परसेंट आप प्रैक्टिकल में अच्छे अंक लेकर आएंगे और आप का रिजल्ट बेहतर होगा चलिए जानते हैं बिना समय करे
Part- 3 प्रैक्टिकल परीक्षा कैसे होगा, Admit card, प्रश्न कहां से पूछा जाएगा मौखिक किस प्रकार होगा जाने
वही जानकारी के लिए बताते चलें lnmu mithila यूनिवर्सिटी के द्वारा जारी ऑफिशल नोटिफिकेशन के अनुसार प्रैक्टिकल परीक्षा 26 अप्रैल से 29 मई तक लिया जाना है। यानी कुल 4 दिन परीक्षा होगा ,आपका प्रैक्टिकल का कॉलेज अपने अनुसार रूटिंग जारी करेंगे ।
कुछ कॉलेज का रूटिंग आपको नीचे हमने बताए हैं । जिसे आप देख सकते हैं, और आप अपने कॉलेज का रूटिंग देखने के लिए ऊपर टेलीग्राम से ज्वाइन हो जाना है। जहां पर आपको अपना कॉलेज का रूटिंग देखने को मिल जाएगा।
साथ ही एडमिट कार्ड की बात भी हम करेंगे । इसी पोस्ट में इसलिए पोस्ट को पुरा पढ़े। Lnmu के द्वारा एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा। इसके लिए जब आप पार्ट 3 परीक्षा फॉर्म भरे होंगे तो । उसमें आपको एक रिसीविंग मिला होगा। वही एडमिट कार्ड माना जाएगा उसी पर आप प्रैक्टिकल परीक्षा देंगे।
यह भी देखें- प्रैक्टिकल परीक्षा जून में होगा
Jaldi update aapko dekhne ko Milega iske liye Yahan Aakar Dobara check Karen
Part- 3 Ba / Bsc/Bcom प्रैक्टिकल Exam- 2023
ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए क्वेश्चन नहीं भेजा जाता है । कॉलेज के द्वारा क्वेश्चन बोर्ड पर लिखकर परीक्षा लिया जाता है । ऐसा पीछे कई वर्ष हुआ है। इस वर्ष भी ऐसा ही होने वाला है । आपको प्रश्न बोर्ड पर दिया जाएगा या या प्रश्न प्रिंट करवा कर दिया जाएगा। क्वेश्चन आपके विषय के प्रोफेसर साहब बनाएंगे। प्रैक्टिकल कॉपी लिखने के लिए आपको कॉपी दिया जाएगा । आपके पास प्रैक्टिकल कॉपी होना चाहिए । इसके अलावा आप चार्ट तैयार करके अवश्य ले जाए । प्रैक्टिकल में जिस पर आपके विषय से संबंधित कोई भी fig हो और उसके बारे में आपको अच्छे जानकारी हो। उसी से आपको मौखिक परीक्षा ली जाएगी।
अगर आप चार्ट तैयार नहीं किए है। तो घबराने की बात नहीं है। आप प्रैक्टिकल कॉपी अवश्य लिखे होंगे । उसी प्रैक्टिकल कॉपी में से किसी भी टॉपिक से आपकामौखिक vivaक लिया जाएगा। इसलिए आप किसी भी टॉपिक को अच्छी तरह से पढ़ कर जाए । सी टॉपिक से आपसे प्रश्न पूछा जाएगा हालांकि प्रश्न आपको 25 अप्रैल तक यहां पर भी देखने को मिल जाएगा।
LNMU Part- 3 Exam- Shedual जारी
लगातार मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा दो बार परीक्षा तिथि में बदलाव किया गया। पहली तिथि 17 अप्रैल रखा गया था। स्नातक तृतीय खंड परीक्षा का । जिसे बढ़ाकर 2 मई किया गया । इसमें संशोधन कर इसे 12 मई कर दिया गया है अब आपका परीक्षा 12 मई से 29 मई तक होना है । इसके लिए गैस प्रश्न ग्रुप में दिया जा रहा है । आप लोग अवश्य ग्रुप में जुड़ जाइए। और वहां से सभी प्रश्नों को पढ़े। एक्सपर्ट प्रोफेसर साहब के द्वारा क्वेश्चन गैस किया गया है । जो आप के परीक्षा में निश्चित रूप से पूछा जाएगा। पीछे भी उन सभी गुरुजी का प्रश्न मिला है ।
इसलिए पूरे विश्वास के साथ आप सभी को बता रहे हैं । जो भी प्रश्न दिया जाएगा । उसे आप अच्छी तरह से पढ़ लीजिए।
Lnmu practical Admit card |
यह सब देखना अति आवश्यक है
प्रैक्टिकल में फुल अंक प्राप्त करने के लिए इस नियम को अपनाएं – Click Here
किस किस विषय में प्रैक्टिकल होता है यहां से जाने – click Here
See video details- Click Here