LNMU Part- 3 Exam form 2023 ।। Ba/Bsc/Bcom Exam date declared
ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा स्नातक तृतीय खंड lnmu Part- 2 परीक्षा फॉर्म भरने का तिथि जारी कर दिया है। आज के इस पोस्ट में आपको पूरी जानकारी दी जाएगी कि परीक्षा फॉर्म कब से भरा जायेगा।
परीक्षा फॉर्म भरने में कौन-कौन सा डॉक्यूमेंट लगने वाला है. साथ ही अगर जो स्टूडेंट प्रमोटेड है। या जिनका रिजल्ट पेंडिंग है ।
वह पार्ट 3 परीक्षा फॉर्म भर पाएंगे या फिर नहीं पूरी जानकारी विस्तार से समझाया जाएगा।
ध्यान रखें प्रायोगिक परीक्षा का डेट भी जारी किया गया है। साथ ही सैद्धांतिक परीक्षा कब से ली जाएगी । इसके लिए भी संभवतः date बताई गई है. पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से जरूर पढ़े।
प्रमोटेड पेंडिंग सभी परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं।
LNMU Part- 3 Exam form 2023 ।। Ba/Bsc/Bcom Exam date declared
दोस्तों जानकारी के लिए बताते चले तो मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा LNMU Part- 3 स्नातक तृतीय खंड यानी पार्ट 3 का परीक्षा फॉर्म 27 मार्च से 4 अप्रैल तक बिना कोई विलंब शुल्क के भरा जाएगा वही 5 से 6 अप्रैल तक विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भरा जाएगा। साथी प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन 12 से 16 अप्रैल तक किया जाएगा। वही 17 से सैद्धांतिक परीक्षा भी ली जा सकती हैं।
यह सभी जानकारी मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा ऑफिसियल नोटिफिकेशन के जरिए ग्रेजुएशन के सभी उम्मीदवार को दिया गया है।
LNMU Part- 2 Results- Click Here
Lnmu Part- 3 exam form भरने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
बताते चले अगर आप पार्टी के उम्मीदवार हैं और परीक्षा फॉर्म भरेंगे तो कुछ डॉक्यूमेंट है जो आपके पास होना अनिवार्य है पार्ट 2 मार्कशीट
आधार कार्ड
एक फोटो
जाति प्रमाण पत्र होना चाहिए ।
इसके अलावा अन्य प्रमाण पत्र भी मांगा जा सकता है जैसे सिग्नेचर इत्यादि बता दे सबसे पहले तो आपको मिथिला यूनिवर्सिटी के ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर लॉगिन होना होगा जैसे आप रोल नंबर की मदद से लॉगिन होते हैं उसके बाद आपके सामने सारा पेज ओपन हो जाएगा उसमें आप आपसे जो भी जानकारी मांगी जाते उसे भरकर पेमेंट करिएगा और परीक्षा फॉर्म आपका पूरी तरह से भरा जाएग iske liye vishesh document upload karne ki avashyakta nahin Hote।
LNMU History Guess Question- Click Here
क्योंकि जैसे ही आप लॉगिन होते हैं। तो आपके सामने आपका सारा फार्म खुल कर आ जाएगा।
उसमें आप अपना फोटो के साथ सभी कुछ को देख सकते हैं। नाम पता हर एक चीज रहेगा। रजिस्ट्रेशन नंबर भी रहेगा।
उसमें नीचे आपको परीक्षा फॉर्म का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करने पर आपके सामने परीक्षा फॉर्म मिलेगा।
जिसमें भरने के बाद आपसे पेमेंट करने का ऑप्शन देगा । जहां से आप पेमेंट करेंगे।
पेमेंट करने के बाद एक रिसीविंग आपको मिलेगा जिसे आप रख सकते हैं। जब आपका एडमिट कार्ड आएगा । तो आप एडमिट कार्ड उसी रिसीविंग की मदद से निकालेंगे । एडमिट कार्ड भी बहुत जल्द जारी किया जाएगा।
LNMU practical Subject Name- Click Here
स्नातक पार्ट-3 परीक्षा फॉर्म भरने के बाद क्या करें
आगे की जानकारी हम देते चले तो अगर आप परीक्षा फॉर्म सफलतापूर्वक भर लेते हैं । तो उसके बाद प्राप्त रिसिविंग को कॉलेज में सही समय से जमा करें ।
जमा करने के बाद ही आपका एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। इसलिए परीक्षा फॉर्म भरने के बाद रिसिविंग को कॉलेज में जमा जरूर करें।
LNMU Part- 3 exam form online- Link-1 || Link–
Lnmu Part- 3 Guess Question यहाँ देखें
दोस्तों अब हम बात करते हैं स्नातक पार्ट थ्री गैस क्वेश्चन के बारे में तो परीक्षा शुरू होने वाला है . बाजार में कई प्रकार के गैस क्वेश्चन उपलब्ध है । जैसे आपको कौन सा गैस क्वेश्चन लेना है इसके बारे में अगर हम बात करें तो आपको मनोरमा या Rekhaw के गैस पेपर ही देना है इससे आपके परीक्षा में बहुत अधिक question मिलते हैं।
LNMU Part- 3 Guess Question