LNMU Part-3 BA आर्ट्स Results 2024 | स्नातक पार्ट आर्ट्स 3 रिजल्ट आज होगा जारी ex-regular और सभी का रिजल्ट
ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा स्नातक पार्ट 3 साइंस कॉमर्स एवं आर्ट्स का रिजल्ट जारी कर दिया है| इसे आप ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के ऑफिसियल वेबसाइट lnmu.ac.in से जाकर चेक कर सकते हैं | इसके अलावा आप इस आर्टिकल के नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी अपना Part-3 Results 2021-24 चेक कर सकते हैं | From Lalit Narayan Mithila ग्रेजुएशन कर रहे बहुत सारे ऐसे छात्र हैं| जो ex रेगुलर के अंतर्गत आते हैं| यानी उन्होंने पीछे जो एग्जाम दिए, उसमें पास नहीं होने की वजह से उन्हें प्रमोटेड कर दिया गया था| जिसके वजह से उन्हें फिर से परीक्षा देना पड़ा |तो वैसे छात्र छात्राएं जो ex रेगुलर है ,और उनका रिजल्ट चेक नहीं हो पा रहा है |तो आपको घबराना नहीं है|
इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ना है, आपका रिजल्ट कब होने जा रहा है, जारी साथ ही साथ स्नातक तृतीय खंड आर्ट्स का रिजल्ट क्या आज जारी होगा या फिर नहीं होगा? सही जानकारी क्या है, जो यूनिवर्सिटी के द्वारा साझा की गई है|
सूत्रों के मुताबिक बताइए जानकारी आज के इस कार्यक्रम आपको दी जाएगी | तो आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़े साथ ही साथ अगर आप ग्रेजुएशन कर रहे हैं, तो इस वेबसाइट www.madhavnc.com का नाम ध्यान रखें यहां पर आपको सभी जानकारी दी जाएगी|
CTET July Result 2024 ( घोषित ) Declared | सीटेट जुलाई रिजल्ट जारी सबसे पहले यहां से चेक करें
स्नातक पार्ट आर्ट्स 3 रिजल्ट आज होगा जारी ex-regular और सभी का रिजल्ट
आप सभी के जानकारी के लिए बता दे ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट बीते दिन 25 जुलाई को जारी किया गया| जिसका ओरिजिनल मार्कशीट एक महीने बाद सभी कॉलेज में भेज दिया जाएगा| जहां से सभी छात्र-छात्रा ने अपना ओरिजिनल मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं | बात कर लेते हैं ,आर्ट्स का रिजल्ट कब होगा जारी तो आर्ट्स का रिजल्ट कॉमर्स और साइंस रिजल्ट के बाद एक सप्ताह बाद बताया गया जारी की जाएगी |जिसके मुताबिक आज एक सप्ताह होने जा रहा है |रिजल्ट के लिए करके अभी तक कोई सुनवाई नहीं की जा रही है| लेकिन यूनिवर्सिटी में आंदोलन जारी है| आंदोलन में बताए गए अनुसार रिजल्ट अगस्त की पहले सप्ताह में जारी की जाएगी|
हालांकि कुछ कर्मचारियों का कहना है,कि रिजल्ट अगस्त के पहली प्ताह में ही जारी की जाएगी |क्योंकि जब तक आंदोलन में जो मांग की जा रही है |अगर पूरी नहीं की जाती है ,तो आंदोलन होता रहेगा | हालांकि अभी आंदोलन शांत है| बट रिजल्ट प्ले करके जैसे ही कोई अपडेट आती है| हम आपके यहां से अपडेट करते रहेंगे| रिजल्ट किसी भी समय जारी की जा सकते हैं| यह जानकारी भी कुलपति के द्वारा दी गई है |कि मामला शांत होने के बाद रिजल्ट घोषित कर दी जाएगी|
Latest Updates – आर्ट्स रिजल्ट्स कब होगा जारी
सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार पार्ट 3 आर्ट्स रिजल्ट और ex रेगुलर वाले छात्रों का रिजल्ट यूनिवर्सिटी के द्वारा जल्द जारी की जाएगी | आंदोलन शांत होने के बाद कर्मचारियों के द्वारा जैसे ही काम पर लग जाता है | वैसा ही रिजल्ट जारी कर दी जाएगी रिजल्ट की तैयारी पूरी की जा चुकी है केवल रिजल्ट अपलोड का काम पूरा होना है ,अपलोड होते ही परिणाम चेक करने का लिंक जारी की जाएगी| इसके बाद सभी छात्र-छात्राएं यूनिवर्सिटी रोल नंबर डालकर के अपना University Roll Number चेक कर पाएंगे|
LNMU Part-3 Results 2021-24 kaise check kare
पार्ट 3 रिजल्ट चेक करने के लिए
सबसे पहले यूनिवर्सिटी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए |जिसका लिंक नीचे दिया गया है|
इससे भी आसान होगा कि आप डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करेंगे|
आपके सामने नया पेज ओपन होगा जिसमें आपसे यूनिवर्सिटी रोल नंबर मांगा जाएगा |यूनिवर्सिटी रोल नंबर भरने के बाद सर्च पर क्लिक कर देना है| जैसे
आप search पर क्लिक करेंगे|
आपके स्क्रीन पर आपका रिजल्ट प्रदर्शित हो जाएगा|
ध्यान रखेगा जो रिजल्ट अभी आप देखेंगे इसका मार्कशीट 1 महीने बाद सभी कॉलेज में यूनिवर्सिटी के द्वारा भेज दी जाएगी जहां से आप अपना मार्कशीट प्राप्त कर सकेंगे|
Useful Link-s
Home page | MNC Classes |
Part-3 Bsc Marksheet | LINK-1![]() |
Part-3 Bcom Marksheet | LINK-1![]() |
BA Part 3 Results | LINK-1![]() |
Sarkkari Nokari | Click Here |
Official website | Click Here |
Part-3 BA Bsc and Bcom ex-regular Results 2024
संवाददाता के अनुसार मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है | ex रेगुलर वाले स्टूडेंट का रिजल्ट आर्ट्स रिजल्ट के बाद जारी की जाएगी|
इसके लिए उन्हें विशेष ध्यान रखना होगा कि यूनिवर्सिटी के द्वारा कब रिजल्ट जारी की जाती है, साथ ही साथ सभी का मार्कशीट कॉलेज में भेजा जाएगा| जिसके साथ एक रेगुलर वाले स्टूडेंट का भी ओरिजिनल मार्कशीट होगा|