BSEB ;- Matric Inter board exam 2024 75% अनिवार्यता खत्म

BSEB ;- Matric Inter board exam 2024 75% अनिवार्यता खत्म 

तो आप सभी का स्वागत है एक नए आर्टिकलमें – यदि आप भी बिहार बोर्ड परीक्षा 2024 में भाग लेने वाले हैं और आप भी 75% अनिवार्यता को लेकर टेंशन में है  परेशानी में है तो इस पोस्ट को पूरा अवश्य पढ़े क्या 2024 से 75% अनिवार्यता लागू रहेगा या खत्म कर दिया गया है । इसके बारे में सही और सच्ची न्यूज़ जो Bihar school examination board Patna बिहार बोर्ड के द्वारा क्या बताया गया है

वह आपको इस पोस्ट में देखने को मिल जाएगा । सोशल मीडिया पर तरह-तरह के न्यूज़ देखने को आपको मिला होगा। लेकिन कहीं पर भी स्पष्ट नहीं हो पाया है,  कि 75 प्रतिशत  अनिवार्यता 2024 वाले विद्यार्थियों के साथ भी लागू होगा या फिर नहीं होगा या 2024 में लागू होगा तो किस-किस क्षेत्र के लिए होगा अर्थात आपके प्रोत्साहन राशि नहीं दिया जाएगा। इस क्षेत्र में लागू होगा या आपका परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाएगा। 

 

 

Join our social Link-

 

Teligram whatsApp

 

 

Bihar Board 10th 12th Dummy Admit card 2024

 

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा इंटर मैट्रिक डमी एडमिट कार्ड लेकर बड़ी खबर आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं। बहुत सारे गलत न्यूज़ देखकर आप थक गए हैं,  और डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पाए हैं । तो इस पोस्ट को आप एक बार अवश्य पूरा पढ़े।  इस आर्टिकल में आपको सही जानकारी दी जाएगी।

 

 

 

 Matric Inter board exam 2024 75% अनिवार्यता खत्म

जानकारी के लिए बता दें – बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा इंटर मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2024 में देने वाले सभी छात्र-छात्राओं के लिए 75% अनिवार्य तक समाप्त कर दिए हैं । अर्थात यदि आप परीक्षा में भाग नहीं ले पाते तो अब आप परीक्षा में भाग आसानी से ले पाएंगे।

इसके लिए बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर जी के द्वारा एवं के पाठक जी के द्वारा हरी झंडी दिखा दी गई है ।बहुत सारे ऐसे विद्यार्थी थे जिनका 75 प्रतिशत उपस्थिति स्कूल में दर्ज नहीं हो पाया था ।2024 में लेकिन उनका परीक्षा फॉर्म भरा जा चुका था ऐसे में बिहार बोर्ड का मजबूरी था कि उनका एडमिट कार्ड जारी नहीं करते ।अर्थात उन्हें परीक्षा से वंचित कर देते।

लेकिन अब ऐसा नहीं होने वाला है ।अब लाखों छात्रों का जीवन नुकसान होने से बच गया नहीं तो इस बार बहुत सारे विद्यार्थियों का bihar board exam 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाता।

क्योंकि परीक्षा फॉर्म तो भरा जा चुका था। लेकिन 75 फ़ीसदी हाजिरी स्कूल में नहीं पूरा हुआ था। बहुत सारे ऐसे भी विद्यार्थी थे जिन्हें खुद नहीं पता है   कि उनका उपस्थित स्कूल में पूरा हुआ है,  या नहीं यह सारे लापरवाही स्कूल का है ।साथ ही साथ विद्यार्थियों का भी है । जो स्कूल समय पर नहीं जा पाते हैं।

 

 

 

Bihar Board Matric Inter sent up exam 2024 

 

जानकारी के लिए बताते चलें–  बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर bseb sent up exam परीक्षा शुरू हो रहा है जिसका तिथि है।

27 अक्टूब र से इंटर सेंट अप  परीक्षा शुरू हो रहा है तो वही मैट्रिक सेंटर परीक्षा 23 नवंबर से शुरू हो। तो जानकारी के लिए बता दे–

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा एक बार फिर से मैट्रिक इंटर सेंटर परीक्षा के लिए 75%  अनिवार्यता को लागू कर लिया है .  अर्थात जो विद्यार्थी सेंट अप परीक्षा में भाग लेंगे l  यदि उनका हाजिरी 75% नहीं पूरा होगा तो,  उन्हें परीक्षा में भाग नहीं लिया लेने दिया जाएगा

ऐसा नीचे आप पेपर में देख सकते हैं हालांकि इसके बाद या फिर निर्णय लिया गया है । कि अब ऐसा नहीं रहेगा   अर्थात 75% अनिवार्यता समाप्त कर दिया गया है ।

तो आप लोग को कंफ्यूजन में नहीं रहना है । सीधी – सीधी बात बता दें , 2025 में जो विद्यार्थी परीक्षा देंगे।  उनके लिए 75% अनिवार्य रहेगा ।जबकि 2024 में बोर्ड परीक्षा देने वाले सभी विद्यार्थियों के लिए यह अनिवार्यता समाप्त कर दिया गया है ।

 

 

 

 

 

 

Important Link- 

Bseb Time table Click Here
Matric dummy card Click Here
Inter dummy admit card Click Here
Model paper Click Here
Home page Click Here

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top