BSEB ;- कक्षा नवमी से 12वीं तक मासिक परीक्षा 25 सितंबर से प्रश्न पत्र सिलेबस और पैटर्न इस प्रकार रहेगा

BSEB ;– कक्षा नवमी से 12वीं तक मासिक परीक्षा 25 सितंबर से प्रश्न पत्र सिलेबस और पैटर्न इस प्रकार रहेगा

हेलो दोस्तों नमस्कार आप सभी का स्वागत है एक बार फिर से एक नई पोस्ट में अभी के इस पोस्ट में हम बात करेंगे कक्षा 9वी से लेकर 12वीं तक के वैसे विद्यार्थी जो वर्तमान स्थिति में अध्ययन कर रहे हैं । उन सभी का मासिक परीक्षा गृह केंद्र पर 25 सितंबर से लिए जाने की बात महाविद्यालय के द्वारा बताया गया है। प्रश्न पत्र कैसा रहने वाला है? प्रश्न किसके द्वारा बनाया जाएगा ? इसका रूटीन क्या रहने वाला है ?   पैटर्न से लेकर के सिलेबस तक की पूरी जानकारी आज की इस पोस्ट में आपको हम बताने वाले हैं। इसलिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े अगर यह पोस्ट आपको अच्छा लगे तो इसे आगे भी शेयर करें। 

 

 

 कक्षा नवमी से 12वीं तक मासिक परीक्षा 25 सितंबर से प्रश्न पत्र सिलेबस और पैटर्न इस प्रकार रहेगा

 

 कक्षा नवमी से लेकर 12वीं तक की मासिक परीक्षा सभी स्कूल कॉलेज के द्वारा लिया जाएगा इसकी जानकारी बिहार बोर्ड के द्वारा 25 सितंबर से परीक्षा ली जाने की जानकारी सभी शिक्षा जिला कार्यालय को दे दिया गया है।  प्रश्न पत्र बिहार बोर्ड के द्वारा ही तैयार किया जाएगा और प्रश्न जिला के कार्यालय में भेजा जाएगा ।  जहां से सभी विद्यालय प्रश्न पत्र को प्राप्त कर परीक्षा लेंगे।   बिहार बोर्ड के द्वारा यह स्पष्ट कर दिया गया की बृहस्पतियों की उपलब्धता बिहार बोर्ड स्वयं सभी जिला कार्यालय में कर देंगे जहां से स्कूल कॉलेज के द्वारा प्रश्न पत्र प्राप्त कर परीक्षा लेने का काम पूरा करेंगे रिजल्ट बिहार बोर्ड को भी भेजना होगा या भी जानकारी साझा की गई है । हालांकि इसके संबंध में अभी बिहार बोर्ड के द्वारा कोई ऑफिसियल  नोटिस नहीं जारी की गई है । लेकिन एक पेपर में ऐसा बात बताया गया है । हालांकि इससे पहले भी बिहार बोर्ड के द्वारा यह बता दिया गया था स्पष्ट तौर पर की अब विद्यालय में हर माह होगी मासिक परीक्षा उसी आधार पर 25 सितंबर से मासिक परीक्षा ली जाएगी । वहीं अक्टूबर नवंबर में मैट्रिक इंटर sent up Exam- 2024 परीक्षा का भी आयोजन होना बाकी है। 

 

Join our social media Link-

TeligramwhatsApp

 

 

 

 

 

Bihar board monthly Exam- 2024 routine kaise download kare

आप सभी के जानकारी के लिए बता दें – कक्षा नवमी से लेकर 12वीं तक मासिक परीक्षा 25 सितंबर से सभी स्कूल कॉलेज में होने की बात बताई गई है । इसके लिए परीक्षा रूटीन बिहार बोर्ड के द्वारा जारी की जाएगी या स्कूल के द्वारा यह सवाल हम सभी के मन मे उठ रहा है । तो स्पष्ट कर दें –

इसके लिए अभी तक बिहार बोर्ड के द्वारा कुछ भी नहीं बताया गया है। रूटिंग स्कूल के द्वारा स्वयं निर्धारित करना होगा ।  कि किस दिन किस विषय का परीक्षा लेना है। हालांकि परीक्षा से संबंधित जानकारी के लिए जिला कार्यालय में बिहार बोर्ड के द्वारा पत्र भेज दिया गया है। जिला कार्यालय से सभी स्कूल कॉलेज को भी यह जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। की 25 सितंबर से मासिक परीक्षा लेनी है। इसके लिए प्रश्न पत्र बिहार बोर्ड के द्वारा ही दी जाएगी परीक्षा रूटीन सभी विद्यार्थी अपने-अपने स्कूल कॉलेज से पता स्वयं करेंगे  । अभी तक के अपडेट के अनुसार जो जानकारी था। वह हमने आपको बताए हैं ।  परीक्षा का रूटिंग और सिलेबस क्या होने वाला है? इसकी जानकारी आगे देखें। 

Bihar board matric inter Exam- 2024 new pattern and syllabus 

 

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा परीक्षा पैटर्न में भी एक अहम बदलाव किया गया है। इस बार की परीक्षा में ऑब्जेक्टिव यानी वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की संख्या  दुगोनी नहीं रहने वाली है। बल्कि ऑब्जेक्टिव प्रश्नों की संख्या अब 50% ही रहने वाला है । यानी आधी हो गई है । उदाहरण के लिए समझ लें यदि 100 marks की परीक्षा ली जाती है । तो इसमें 60 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे । जो 50 अंक के होंगे अर्थात जिनमें से 50 और  प्रश्न का ही उत्तर आपके 60 में से देना होगा। 50 अंक का सब्जेक्टिव प्रश्न होगा और विषयनिस्ट प्रश्न होगा। 

Bseb official routin

 

 

 

वही बता दे प्रैक्टिकल वाले विषय में यदि 80 अंक का परीक्षा लिया जाता है तो इसमें 48 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे।  जिसमें से 40 प्रश्नों का उत्तर देना होगा।  जबकि 70 अंक का यदि परीक्षा लिया जाता है तो उसमें 42 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें से 35 प्रश्नों का उत्तर आपको देना होगा इस तरह से आप समझ चुके होंगे कि इंटर और मैट्रिक परीक्षा पैटर्न 2024 का क्या रहने वाला है हालांकि इसके बारे में बिहार बोर्ड के द्वारा सेंटर परीक्षा में पूरी तरह से खुलासा कर दी जाएगी। 

 

 

 

Bihar Board  Exam- 2024  प्रश्न पत्र डाउनलोड करें

 

वही जानकारी के लिए बता दे-  प्रश्न  किस तरह से पूछा जाएगा। प्रश्न  सिलेबस से ही पूछा जाएगा । प्रश्न बाहर से एक भी प्रश्न नहीं पूछा जाएगा अगर आप सिलेबस के अनुसार पढ़ाई किए हैं । तो आपसे हर एक प्रश्न बन जाएगा साथ ही अगर आप प्रश्न पत्र देखना चाहते हैं । सिंपल पेपर के रूप में तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप प्रश्न पत्र को देख सकते हैं साथ ही मॉडल पेपर से अधिकांश प्रश्न आपके एग्जाम में मिलने वाला है। इसलिए आप मॉडल पेपर में दिए गए प्रश्न का सॉल्यूशन अवश्य करें । 

 

 

Home pageClick Here
Latest newsClick Here
Bseb officialClick Here
Exam form applyClick Here
New model paperLink-1 Link- 2 
Viral QuestionClick Here
SyllabusClick Here
New exam patternClick Here

 

 

 

279
Created on By Madhav Ncert Classes

Class 10 Hindi Test Or QuiZ

1 / 15

नख’ किसका प्रतीक है ?

 

2 / 15

नौ-दो ग्यारह होना मुहावरे का अर्थ है ?

 

3 / 15

किसने बहादुर की डंडे से पिटाई कर दी ?

 

4 / 15

कौन मनुष्य का आदर्श नहीं बन सकती ?

(a) शेर

(b) बदरियाँ

(c) भालू

(d) हाथी

5 / 15

देवताओं का राजा’ से किन्हें सम्बोधित किया जाता है ?

6 / 15

आर्यों के पास था ?

 

7 / 15

बहादुर कहाँ से भागकर आया था ?

 

8 / 15

किस देश के लोग बड़े-बड़े नख पसंद करते थे ?

 

9 / 15

प्राचीन मानव का प्रमुख अस्त्र-शस्त्र था ?

10 / 15

बहादुर का पूरा नाम क्या था ?

 

11 / 15

नाखून का इतिहास किस पुस्तक में मिलता है ?

 

12 / 15

अमरकान्त को किस कहानी लेखन के लिए पुरस्कृत किया गया ?

 

13 / 15

बहादुर लेखक के घर से अचानक क्यों चल गया ?

 

14 / 15

अमरकान्त का जन्म कहाँ हुआ ?

 

15 / 15

नाखून क्यों बढ़ते हैं के निबंधकार कौन हैं?

Madhav ncert classes

The average score is 69%

0%

 

 

 

 

 

28
Created on By Madhav Ncert Classes

10th Sanskrit Board model Question, s, Test

1 / 20

घर छोड़कर स्वामी दयानन्द कहाँ गये ?

2 / 20

समाज सुधारक कौन थे ?

 

3 / 20

समाज सुधारक कौन थे ?

 

4 / 20

सत्यार्थ प्रकाश किसकी रचना है ?

 

5 / 20

सत्यार्थ प्रकाश किसकी रचना है ?

 

6 / 20

मूल शंकर किनका नाम था ?

 

7 / 20

परिश्रमी पुरुष को कौन वरण करती है ?

 

8 / 20

कर्मवीर ने कौन-सा पद प्राप्त किया ?

 

9 / 20

भीखन टोला किस प्रांत में है ?

 

10 / 20

कर्मवीरकथा’ समाज के किस वर्ग की कथा है ?

 

11 / 20

देवता क्या गाते हैं?

 

12 / 20

भारत महिमा’ पाठ का प्रथम पद या श्लोक कहाँ से संकलित है?

 

13 / 20

पुराण के रचनाकार कौन हैं ?

 

14 / 20

पुराण के रचनाकार कौन हैं ?

 

15 / 20

संस्कारों को कितने भाग में बाँटा गया है ?

 

16 / 20

संस्कारों का मौलिक अर्थ क्या है ?

 

17 / 20

बचपन में कितने संस्कार हैं ?

 

18 / 20

भारतीय संस्कार’ कितने हैं ?

 

19 / 20

सहकारी कृषि अधिक सफल रही है ?

 

20 / 20

अंकोरवाट के मंदिर का निर्माण किसने करवाया था ?

 

Your score is

The average score is 51%

0%

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top