Bseb ;- 11वीं कक्षा में नामांकन के लिए फर्स्ट मेरिट लिस्ट जारी अपना नाम चेक करें। bihar board inter admission 2023-25 मेरिट लिस्ट में अपना नाम यहां से चेक करें
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा इंटर में नामांकन के लिए प्रथम चयन सूची जारी कर दिया है। प्रथम चयन सूची के आधार पर नामांकन 25 जून तक लिया जाना है।
हालांकि इस तिथि को आगे भी बढ़ाया जाएगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से ऑफिशल नोटिफिकेशन इसके संबंध में अभी तक जारी नहीं किया गया है। प्रथम चयन सूची 20 जून को ही जारी होना था, यानी नm कल ही जारी होना था जो कि कल जारी नहीं हुआ लेकिन merit list check करने का लिंक एक्टिव हो चुका है। यहां से आप अपना नाम आसानी से चेक कर पाएंगे। नाम चेक करने के लिए मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी। जो मोबाइल नंबर आपने ऑनलाइन आवेदन करवाते समय दिए थे वही मोबाइल नंबर देना होगा साथ ही पासवर्ड भरना होगा। पासवर्ड आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज के माध्यम से भेजा गया होगा। आप लोग उस पासवर्ड मिल गया नाम को संभाल कर रखें । उसी से आपका आगे की प्रक्रिया होने वाली है।
Bihar board inter admission 2023-25 मेरिट लिस्ट में अपना नाम यहां से चेक करें
बिहार बोर्ड 10वीं पास वैसे विद्यार्थी जो इंटर में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन करवाए थे। उन सभी का नाम inter admission 1st merit list मे ही आ गया होगा । जो विद्यार्थी 10th अच्छे मार्क्स के साथ पास हुए हैं।
उन सभी विद्यार्थियों का नाम फर्स्ट मेरिट लिस्ट में ही आ गया है । बाकी सभी विद्यार्थियों का नाम 2nd Or 3rd merit लिस्ट में आएगा । फिलहाल इस पोस्ट में हम आपको जानकारी देंगे । कि पर फर्स्ट merit लिस्ट में आप अपना नाम कैसे चेक कर पाएंगे। स्टेप बाय स्टेप जानकारी आपको दी जाएगी। प्रथम चयन सूची के आधार पर नामांकन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाला है। इसमें लगने वाले डॉक्यूमेंट क्या-क्या रहने वाला है।
Bihar Board 11th merit list के आधार पर नामांकन प्रक्रिया में लगने वाले जरूरी कागजात
• 10th marksheet
• Inter online slip
• Selected in Merit list
• Aadhar card
• Passport size clour Photo
• Cast certificate
•E-mail I’d
• Mobile Number
• Singnature
• 10th Admit card
Our social media Link-
Teligram | join Now |
join Now | |
11th study | Click Here |
Bseb merit list मे अपना नाम ऐसे check करे
अगर आप मैच लिस्ट में अपना नाम चेक करना चाहते हैं या चेक करके आपने देखें और आपका नाम नहीं आया है तो आपको घबराना नहीं है। इसके लिए दूसरा और तीसरा लिस्ट अभी बाकी है । उस लिस्ट में आपका नाम आ सकता है । फर्स्ट लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए आपको–
👉 सबसे पहले बिहार बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं
👉 वहां जाने के बाद इंटर एडमिशन मेरिट लिस्ट 2023 पर क्लिक करें।
👉 वहां क्लिक करने के बाद आपके सामने new page ओपन होगा।
👉 जिसमें आप से मोबाइल नंबर और पासवर्ड मांगा जाएगा।
👉 जिसे सावधानीपूर्वक भरें। भरनेके बाद login हो जाए।
👉 इस प्रकार ligin होकर आप अपना merit लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
जानकारी के लिए बता दें- पिछले वर्ष से ही लॉगिन होने के बाद आप अपना नाम चेक कर पाएगें। यह प्रक्रिया पिछले वर्ष से लागू है । पहले लिस्ट जारी होता था। जिसमे विद्यार्थी को अपना नाम खोजना पड़ता था। लेकिन अब ऐसा नहीं है।
Important Link-
1st merit list | Download |
2nd merit list | Download |
3rd merit | Download |
Official Link- | Click Here |
Latest updates;- 11th merit list 2023
इंटर एडमिशन के लिए प्रथम चयन सूची आज शाम तक पूरा अपलोड हो जाएगा। इसके बाद उम्मीदवार लॉगिन होकर अपना नाम चेक कर पाएंगे। साथ नामांकन के लिए नोटिफिकेशन के आधार पर डेट भी बताया जाएगा।
Live Download merit list- Click Here