Biharboard Exam 2023 – इंटर बोर्ड परीक्षा के लिए बड़ी अपडेट बदल गया सब्जेक्ट कोड जाने विस्तार से

Biharboard Exam 2023 – इंटर बोर्ड परीक्षा के लिए बड़ी अपडेट बदल गया सब्जेक्ट कोड जाने विस्तार से

बिहार बोर्ड परीक्षा 2020 में देने वाले इंटर के वैसे छात्र-छात्राएं जो परीक्षा फॉर्म सफलतापूर्वक भर चुके हैं ।  जिनका एडमिट कार्ड भी आ चुका है। उन सभी छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी अपडेट बिहार बोर्ड की ओर से निकल कर आ रहा है ।  इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से जरूर पढ़िए ।  क्योंकि इसमें जो अपडेट बताया गया है ।  वह इंटर से विशेषकर जुड़ा हुआ है। 

भयंकर घोषणा  देखें👇🏿

इसलिए इंटर के छात्र इसे ध्यान से पढ़े और समझे साथी ही इसे आगे भी शेयर करें ।  ताकि कोई भी इंटर के छात्र इस जानकारी से छूट न पाए ।  बता दें कि सब्जेक्ट में कुछ इस प्रकार बदलाव किए गए हैं ।  कि छात्र परीक्षा हॉल में परेशान हो सकते हैं। अगर आप पहले से जान लेते हैं। तो आपके लिए परेशानी कम हो जाएगा, और आप बिल्कुल सतर्क रहेंगे। 

यह भी देखें ओएमआर शीट सैंपल पेपर जारी

 

तीनों संकाय साइंस कॉमर्स आर्ट्स का कोड होगा अलग-अलग

यह जानकारी भली-भांति आपको पहले से भी होगा। कि तीनों संकाय का कोड अलग अलग होगा लेकिन कुछ विशेष बदलाव इस तरह से किया गया है कि सब्जेक्ट कोड में भी बदलाव किया गया है जिसमें कुछ खास विषय का कोड बदल दिया गया है परीक्षा में सीट प्रश्न संख्या के आधार पर निर्धारित की जाएगी उत्तर पुस्तिका भी pre प्रिंटेड मिलेगा। 

 

इन विषय का कोड में हुआ बदलाव;-

वही बताते चलें भाषा विषयों यानी अनिवार्य एवं इसके अतिरिक्त विषयों के समूह कोड में बदलाव किया गया है। 

जिनका परीक्षा 4 फरवरी एवं 17 फरवरी 2023 को लेनी है। 

Bseb Exam  ने दिया निर्देश;-

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा सभी परीक्षा केंद्र अधीक्षक को यह आदेश दिए हैं . कि  विषय कोड के आधार पर होगा । इसके लिए सभी परीक्षा केंद्र अपनी अपनी तैयारी शुरू कर दें और तैयारी में रहे उन्हें सब्जेक्ट अनुसार नहीं बल्कि विषय कोड के अनुसार कॉपी जमा करना होगा। 

 

ऐसे छात्रों के लिए बदल जाएंगे कॉपी;-

इंटर मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2023 में देने जा रहे हैं। वैसे छात्र-छात्राएं जो पुराने या नए सिलेबस के अनुसार दे रहे हैं ।  तो उनके लिए कॉपी बदल जाएंगे। बताते चलें की कॉपी भी दो कलर में होगा ,साथ ही विषय code में भी कुछ बदलाव देखा जाएगा।

 

वही बता दे कि सभी कॉपी पर विषय नेम और सब्जेक्ट कोड अंकित होगा पहले से।

वही सभी छात्र छात्राओं को कॉपी ब्लू और ब्लैक पेन से ही क्वेश्चन का जवाब दे सकते हैं। लेकिन ओएमआर शीट भरने के लिए उन्हें जेल पेन का प्रयोग नहीं करना होगा। ऐसा करने पर उनके कॉपियों का मूल्यांकन नहीं हो पाएगा।

 

 ओएमआर शीट भरने में रखें विशेष ध्यान;- 

वही ओएमआर शीट भरने में सभी छात्र छात्राओं को रखना हुआ कुछ बातों का ध्यान । ऐसा नहीं करने वाले का नंबर कटेगा। यहां तक कि ओएमआर शीट का मूल्यांकन भी नहीं हो पाएगा।

यदि कोई छात्र ओएमआर शीट पर नाखून ब्लैक या व्हाइटनर ने का प्रयोग करते हैं.्या

जेल पेन से भरते  हैं.

तो उनके कंप्यूटर मूल्यांकन बीएसईबी के द्वारा नहीं किया जाएगा ।

इसके लिए जानकारी सभी संबंधित विद्यालयों को पहले भी भेजी जा चुकी है।

ओएमआर शीट भरने के लिए दिया जाएगा 1 घंटे का समय दिया जाता है। बता दें इंटर 100 अंक की परीक्षा में 100 objective  प्रश्न होंगे . जिसमें से 50 प्रश्नों का जवाब ओएमआर शीट में भरना होगा .

वही प्रैक्टिकल वाले सब्जेक्ट में 70 ऑब्जेक्टिव प्रश्न में 35 प्रश्नों का जवाब ओएमआर शीट में देना होगा।

साथ ही बता दे मैट्रिक सॉन्ग की परीक्षा में एक सब्जेक्ट की प्रश्न पूछा जाएगा जिसमें से 50 प्रश्नों का जवाब ओएमआर शीट में देना होगा वही प्रैक्टिकल वाले सब्जेक्ट में 80 ऑब्जेक्टिव प्रश्न में 40 का जवाब ओएमआर शीट में भरना होग ।

OMR sheet भरने में जेल पेन का प्रयोग कभी भी ना करें.साथ ही  गोला को अच्छी तरह से भरें। 

 

Expert Guess Question 2023

 
Subjective- Name Download Link
Biology Click Here
Chemistry Click Here
Physics Click Here
Mathematics Click Here
Hindi Click Here
English Click Here
History Click Here
Political science Click Here
Home science Click Here
Geography Click Here

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top