Bihar police constable bharti 2023 ;- बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए परीक्षा तिथि परीक्षा केंद्र एवं एडमिट कार्ड के लिए ऑफिशल नोटिस जारी यहां जाने विस्तार से

Bihar police constable bharti 2023 ;- बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए परीक्षा तिथि परीक्षा केंद्र एवं एडमिट कार्ड के लिए ऑफिशल नोटिस जारी यहां जाने विस्तार से

 

हेलो दोस्तों स्वागत है .आप सभी को एक नयें Article मे, आज के इस पोस्ट में बात करेंगे . बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए जो भी उम्मीदवार  आवेदन करा चुके हैं । यानी फॉर्म भरे थे  । उन सभी के लिए अच्छी खबर इस पोस्ट में मिलने वाला है ।  केंद्रीय चयन परिषद भर्ती के द्वारा ऑफिसियल नोटिस भी जारी किया गया है ।

जिसके अंतर्गत परीक्षा तिथि परीक्षा केंद्र एवं एडमिट कार्ड से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है। आप सभी को बता दें- 24 सितंबर से परीक्षा शुरू हो रहा है। इसके लिए एडमिट कार्ड कब होगा जारी ? परीक्षा सेंटर कैसे देख पाएंगे।

पूरी विस्तार पूर्वक जानकारी आपको इस पोस्ट में दी जाएगी।इसलिए इस पोस्ट को पूरा आवश्यक पढ़े। जानकारी के लिए बता दें-  बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए इस बार रिक्त पदों की संख्या 21,391 है।

जिसके लिए आवेदन अर्थात इस पद के लिए इच्छुक उम्मीदवार सभी के लिए खुशखबरी है। Bihar police परीक्षा किस महीने और कब ली जाएगी? इसके लिए एडमिट कार्ड कब से डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा ? 

 

Note– बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए एडमिट कार्ड 20 सितंबर के आसपास जारी होने की पूर्ण संभावना है। 

 

 

 

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए परीक्षा तिथि परीक्षा केंद्र एवं एडमिट कार्ड के लिए ऑफिशल नोटिस जारी यहां जाने विस्तार से

उपयुक्त विषय के संबंध में बता दें केंद्रीय चयन पार्सल अर्थात बिहार पुलिस संगठन में सिपाही के लिए रिक्त पद 21,391 चयन के लिए उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा आयोजित 24 सितंबर से की जाएगी।  परीक्षा के तत्पश्चात उनका शारीरिक जांच परीक्षण कराया जाएगा लिखित परीक्षा है से संबंधित जिला अधिकारी अपने जिला के लिए परीक्षा संयोजक ( co- ordinator) मनोनीत किए जाते हैं। 

 

जानकारी के तौर पर बताते चले – लिखित परीक्षा का आयोजन बिहार राज्य के सभी राज्यों में आयोजित की जाएगी। इसके लिए तिथि 24 सितंबर रविवार, 1 अक्टूबर रविवार ,7 अक्टूबर रविवार और 15 अक्टूबर रविवार को दो shift में आयोजित की जाएगी ।  इसके लिए ऑफिशल नोटिस भी जारी की गई है। जो आपको नीचे मिलेगा। 

 

 

 

 

 

Bihar police constable bharti 2023 Exam- center

 

जानकारी के लिए बता दे-  बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए परीक्षा सेंटर कहां कहां बनाया जाएगा ।  तो इसके लिए अनुमानित तौर पर बताया गया है ।  कि जिला के अंतर्गत आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा हेतु अभ्यर्थियों की अनुमानित संख्या सूची में जो दर्शाया गया है। उसके अनुसार परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र का निर्धारण किया जाना है ।  यानी आपने जब ऑनलाइन आवेदन करते समय जहां-जहां परीक्षा के लिए चुने हैं ।  वहां वहां परीक्षा आयोजन के लिए परीक्षा केंद्र चुना जाएगा। 

 

बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए परीक्षा केंद्र कहां कहां बनाया गया

 

जानकारी के लिए बताते चले परीक्षा केंद्रों का निर्धारण कदाचार रहित परीक्षा संचालन की प्रक्रिया का सबसे पहला और महत्वपूर्ण चरण है  । इस को ध्यान में रखते हुए सभी परीक्षा केंद्र यथासंभव जिला मुख्यालय के नगरीय क्षेत्र में ही बनाए जाएंगे। परीक्षा केंद्रों के रूप में राजकीय के साथ-साथ गैर सरकारी और निजी विद्यालयों और महाविद्यालयों को भी रखा जा सकता है। यह जानकारी नोटिस में दर्शाया गया है। 

 

 

प्रत्येक प्रस्तावित परीक्षा केंद्र के लिए योग्य केंद्र अधीक्षक की नियुक्ति भी कर दी जाएगी, केंद्र अधीक्षक और विक्षक की नियुक्ति के पूर्व सुनिश्चित हो लेना अवश्य है  ।कि केंद्र अधीक्षक और वीक्षक का  कोई वार्ड संबंधी उन्हीं के परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी ना हो साथ ही हुए योग्य एवं स्वच्छ छवि के हो तथा उनके विरुद्ध परीक्षा संबंधी अथवा अन्य किसी तरह के कदाचार का मामला लंबित ना हो ऐसे लोगों को के निदेशक के रूप में नियुक्त किया जाएगा । 

 

 

 

Bihar police constable bharti 2023 Admit card download kab hoga

 

जानकारी के लिए बता दें-  चले बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड फिलहाल जारी नहीं किया गया है ।  लेकिन एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले ही जारी किया जाएगा ।  बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती से जुड़े किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए व्हाट्सएप and teligram से जुड़े

 

Teligram join Now
WhatsApp join Now

 

 

Bihar police constable bharti 2023 

 

अरवल

S. N District, s, Name पालीवार वंचित सीट
1. नालंदा 20,000
2. गया 25, 000
3. पटना 35, 000
4. जहानाबाद 7000
5.  5100
6. औरंगाबाद 12000
7. नवादा 10,000
8. भोजपुर 25,500
9. रोहतास 20000
10. बक्सर 18000

 

S. N District, s, Name पालीवार वंचित सीट
11. Kaimur 15500
12. वैशाली 12000
13. मुजफ्फरपुर 15000
14. Motihari 15000
15. शिवहर 5000
16. बेतिया 15000
17. सिवान 15000
18. छपरा या सारण 25000
19. गोपालगंज 7000
20. दरभंगा 20000

 

S. N District, s, Name पालीवार वंचित सीट
21. मधुबनी 10500
22. समस्तीपुर 12000
23. सहरसा 8000
24. Madhepura 8000
25. सुपौल 8000
26. पूर्णिया 8500
27. अररिया 8000
28. कटिहार 10,000
29. किशनगंज 5000
30. भागलपुर 25000

 

S. N District, s, Name पालीवार वंचित सीट
31. मुंगेर 10,000
32. बांका 10,000
33. शेखपुरा 5000
34. लखीसराय 6000
35. जमुई 7000
36. खगरिया 8000
37. बेगूसराय 10500
38. सीतामढ़ी 5000

 

Important Link-

 

Online Apply Click Here
Bihar police syllabus Click Here
Question paper Click Here
Bihar police Click Here
Exam- pattern Click Here
Home page Click Here

 

 

Bihar police Admit card- Click Here

 

 

Bihar police constable bharti online apply start 2023 ;- बिहार पुलिस सिलेबस और परीक्षा संबंधित सभी जानकारी। किस टॉपिक के लिए कितने अंक दिए जायेंगे। ,सभी जानकारी देखें इस न्यूज़ में

 

Lnmu Part- 3 BA Bsc and Bcom Results 2020-23 ;- स्नातक पार्ट 3 सभी संकाय का रिजल्ट जारी फेल छात्र रिजल्ट सुधार कैसे करवाएं

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top