Lnmu Part- 3 BA Results 2020-23 ;- स्नातक पार्ट 3 आर्ट्स रिजल्ट आज इतने बजे होगा जारी

Lnmu Part- 3 BA Results 2020-23 ;- स्नातक पार्ट 3 आर्ट्स रिजल्ट आज इतने बजे होगा जारी 

ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा स्नातक तृतीय खंड arts का रिजल्ट आज होगा जारी । इसके संबंध में परीक्षा नियंत्रक सर का बताना है । कि रिजल्ट 2 अगस्त शाम 7:30 बजे ही जारी होना था। लेकिन तकनीकी खराबी की वजह से lnmu lnmu 3 result जारी नहीं हो पाया था । तो आज 3 अगस्त को पूरा उम्मीद है। कि रिजल्ट आपका जारी कर दिया जाएगा। शाम तक इसके लिए आप सभी विद्यार्थी को रोल नंबर तैयार रखना है ।  और जो भी विद्यार्थी इंतजार कर रहे हैं। अपने रिजल्ट का तो lnmu Part- 3 रिजल्ट समय पर ही जारी किया जाएगा। इसके लिए घबराना नहीं है । 

 

अभी के इस पोस्ट में हम बात करेंगे – कि आखिर पार्ट 3 रिजल्ट आज कितने बजे होगा जारी ? आज जारी हो पाएगा या फिर नहीं हो पाएगा । इसके बारे में सही जानकारी क्या है? वह आपको नीचे पूरे अपडेट के साथ बताया जाएगा। तो रिजल्ट निश्चित रूप से 3 अगस्त यानी आज जारी होना चाहिए । 

यूनिवर्सिटी के द्वारा आर्ट्स रिजल्ट तैयार किया जा चुका है। केवल अपलोड लिंक एक्टिव करना है। तो रिजल्ट अपलोडिंग का काम भी लगभग पूरा हो चुका है ।  लिंक एक्टिव होते हैं रिजल्ट चेक होना शुरू हो जाएगा। 

 

 

 

 

 स्नातक पार्ट 3 आर्ट्स रिजल्ट आज इतने बजे होगा जारी

 

जानकारी के लिए बता दें – स्नातक तृतीय खंड साइंस कॉमर्स का रिजल्ट पहले ही जारी हो चुका है। आज दोपहर के बाद lnmu Part- 3 Arts Results  जारी किया जाएगा ।  इस संबंध में कल शाम 7:30 बजे ही रिजल्ट जारी होना था, लेकिन कुछ तकनीकी खराबी की वजह से नहीं हो पाया था। जिसके कारण रिजल्ट आज यानी 3 अगस्त दोपहर के बाद शाम तक कभी भी जारी किया जा सकता है। रिजल्ट जारी होते ही सबसे पहले अपडेट पाने के लिए व्हाट्सएप पर टेलीग्राम से अवश्य जुड़े जिसका लिंक नीचे दिया गया है। 

Teligram join Now
WhatsApp join Now

 

 

Latest updates ;-  lnmu Part- 3 BA arts Result 2023

 

ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा ताजा अपडेट के अनुसार रिजल्ट आज शाम 7:30 के बाद जारी होने की पूरी संभावना है। जो छात्र lnmu Part- 3 BA arts के विद्यार्थी हैं . और arts संकाय से पढ़ रहे हैं ।  उन सभी का रिजल्ट आज निश्चित तौर पर जारी की जाएगी ।  इसके लिए लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा जिसके बाद यूनिवर्सिटी रोल नंबर भरकर रिजल्ट अपना चेक कर पाएंगे । 

 

पाठ 3 आर्ट्स रिजल्ट के संबंध में कल भी ऐसा बताया गया था। कि शाम 7:30 बजे के बाद जारी की जाएगी। लेकिन टेक्निकल वजह के कारण, lnmu BA पार्ट 3 आर्ट्स रिजल्ट कल जारी नहीं हो पाया था।

लेकिन आज जारी होने की पूरी संभावना है। परीक्षा नियंत्रक आनंद मोहन मिश्रा सर के माध्यम से कल यही बात बताया गया था ।  ऐसा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था। लेकिन इसके संबंध में कोई ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी नहीं की गई थी ।  इससे कहा जा सकता है-  कि आज शाम रिजल्ट जारी किया भी जा सकता है। नहीं भी किया जा सकता है। लेकिन 5 अगस्त से पहले आपका result हर हाल में जारी की जाएगी  । इसके बाद पार्ट वन की परीक्षा 2022-25 भी शुरू हो रहा है   पता होनी चाहिए। 4 अगस्त यानी कल के पार्ट वन परीक्षा शुरू हो रहा है। 

 

Lnmu Part- 3 Arts Results kaise check करें

 

जानकारी के लिए बता दें-  पार्ट arts रिजल्ट अगर डाउनलोड करना चाहते हैं  । तो इसके लिए आपको ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। जिसका लिंक नीचे तालिका में दिया गया या आप सीधा डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करेंगे ।  आपके सामने नया पेज ओपन होगा? जिसमें आपसे यूनिवर्सिटी रोल नंबर मांगा जाएगा ।  यूनिवर्सिटी रोल नंबर सर्च बटन पर क्लिक करें। चाहे तो आप या ले सकते हैं। 

 

 

 

 

Lnmu Part- 3 Results CHECK LINK

 

Lnmu official Link- Click Here
Direct Link- Click Here
BA Part- 3 Result Click Here
Bsc Part- 3 Result Click Here
Home page Click Here
Latest news Click Here

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top