Bihar Board Exam- 2024 New Guidlines;- बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए नई गाइडलाइंस जारी सभी छात्र परीक्षा में जाने से पहले जरूर जाने अन्यथा नहीं मिलेगा प्रवेश
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा का आयोजन 1 फरवरी से शुरू हो रहा है । जो 12 फरवरी तक चलने वाला है । वही जानकारी के लिए बता दे- Bihar Board Matric Exam 2024 मैट्रिक वार्षिक परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी से 23 फरवरी तक होगा । बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा Bihar Board 12th Exam- 2024 इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के लिए नई गाइडलाइंस जारी कर दी है । इस गाइडेंस के तहत कौन से कलम से आपको ओएमआर शीट भरना है?
जूता मौज पहनने की अनुमति दिया गया है ,या नहीं दिया गया है । इसके अलावा एडमिट कार्ड के साथ आपको कौन-कौन सा डॉक्यूमेंट रखना होगा। तभी जाकर आपको प्रवेश मिलेगा अन्यथा नहीं मिलेगा साथ ही साथ अगर एडमिट कार्ड खो जाते हैं ।तो या एडमिट कार्ड में किसी भी प्रकार की रिटु है ।तो क्या आपको अनुमति मिलेगा या नहीं मिलेगा।
इन तमाम जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिस जारी कर सभी छात्र-छात्राओं को जानकारी दे दिए हैं । आप तमाम विद्यार्थियों के लिए यह पोस्ट बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है । इस पोस्ट को बारीक से समझे और क्या-क्या रूल्स बदलाव हुआ है ।उसे रूल्स को आवश्यक समझे तभी जाकर आप परीक्षा में जाएं अन्यथा आपको प्रवेश नहीं भी दिया जा सकता है। सभी जानकारी को जानने के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़े।
Bihar Board Intermediate Exam- 2024 New Guidlines Overview
Board Name | Bihar School Examination Board Patna (BSEB) |
Post Type | Latest News |
Name of the Tital | Bihar Board Exam- 2024 New Guidlines |
Category | BSEB Updates |
Inter Exam- | 02 February to 12 February |
Matric Exam | 15 February to 23 February |
Exam- Mode | Offline (With Question and Answer Papper) |
New Guidlines | Declared |
Official website | biharboardonline.bihar.gov.in |
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए नई गाइडलाइंस जारी सभी छात्र परीक्षा में जाने से पहले जरूर जाने अन्यथा नहीं मिलेगा प्रवेश
बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर जी के माध्यम से स्पष्ट तौर पर बता दिया गया कि इस वर्ष सभी छात्राएं परीक्षा में जुता मौजा भी शामिल हो सकेंगे , हालांकि आपके एडमिट कार्ड पर ऐसा बात नहीं लिखा गया है । एडमिट कार्ड में पहले से ही हिदायत दे दिया गया है । की परीक्षा में जूता, मौजा पहनकर अनुमति नहीं दी जाएगी। लेकिन देर शाम को Bihar school Examination Board Patna बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा फिर से एक नोटिस जारी कर सभी छात्र एवं अभिभावक को जानकारी दिए कि अब सभी छात्र-छात्राएं जूता मौजा पहनकर भी परीक्षा में भाग ले सकेंगे । कड़ाके की ठंड को देखते हुए छात्र एवं अभिभावक सभी का मांग था की परीक्षा में जूता मौज पहनने की अनुमति दी जाए,
जो बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा दे दिया गया है। अब किसी भी छात्र-छात्राओं को ठंड से डरना नहीं है। वह अपनी परीक्षा में जूता मौजा पहनकर भी भाग ले सकेंगे। हालांकि कदाचार मुक्त के लिए अच्छी तरह से चेकिंग की जाएगी। इसकी व्यवस्था भी बिहार बोर्ड के द्वारा हर परीक्षा केंद्र पर किया गया है।
Join Our Social Link
Teligram | Join Fast |
Join Fast |
Official Notification;- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के लिए नई गाइडलाइंस जारी किया गया जिसका नोटिस नीचे दिया गया आप नोटिस से पूरे विस्तार पूर्वक सब जानकारी को पा सकते हैं हालांकि इस पोस्ट में सभी जानकारी को विस्तार से आपको समझाया गया है। नोटिस देखने के लिए नीचे देखें।
Bihar Board Exam- 2024 OMR sheet केवल कल पेन से ही भरे
आप में से तमाम छात्र-छात्राओं का सवाल होगा ओएमआर शीट किस रंग के कलम से भरना चाहिए। तो सबसे बेहतर जो होता है, वह काला पेन Black Pen होता है। काला पेन से ही आप omr sheet को भरे। इससे ओएमआर शीट की जांच मशीन में अच्छी तरह से हो पाती है। साथ ही साथ काला पेन ओएमआर शीट रंगने में आसानी होती है . ध्यान रखें अगर ओएमआर शीट में किसी भी प्रकार की गलती हो जाती है । तो इसके लिए आपको व्हाइटनर में का प्रयोग नहीं करना है , ऐसा बात एडमिट कार्ड में लिखा होता है । लेकिन अगर बहुत ज्यादा खतरनाक चीज गलती हो गया है। तो इससे आप वाइटनर से ठीक आवश्यक कर सकते हैं। इससे कोई विशेष परीक्षा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।
इसलिए आप व्हाइटनर का प्रयोग विषम परिस्थिति में कर सकते हैं । Bihar Board Exam 2024 बिहार बोर्ड के द्वारा इसलिए मना किया जाता है। क्योंकि अगर बिहार बोर्ड के द्वारा बिल्कुल रूप से आदेश दिया जाएगा । की व्हाइटनर का प्रयोग कर सकते हैं। तो बिहार में सभी बच्चे ओएमआर शीट में गलती कर लेंगे। इस वजह से बिहार बोर्ड के द्वारा अनुमति नहीं दिया जाता है। लेकिन विषम परिस्थिति में आप whitener का प्रयोग कर सकते हैं।
Class 10th viral Question 2023 ।। Biharboard matric expert guess Question Download PDF
बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा में एडमिट कार्ड के साथ ले दो डॉक्यूमेंट अन्यथा नहीं मिलेगा प्रवेश
आप तमाम विद्यार्थियों को ध्यान रखना है। परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले आप एडमिट कार्ड के साथ स्कूल का परिचय पत्र या आधार कार्ड अवश्य रखें ।ध्यान रखें आधार कार्ड में अगर बच्चा वाला फोटो हो, तो इसे आप नहीं ले जा सकते हैं ।
लेकिन परिचय पत्र आपको रखना है ,या कोई करंट का photo आपको फोटो रखना है। साथ में जिससे की आपको वहां ओएमआर शीट से मिलान किया जाए । तो उस फोटो से मैच कर जाए। ज्यादा बेहतर होगा आप जो परीक्षा फॉर्म भरते समय जो फोटो दिए थे । वह फोटो आप अपने पास जरूर रखेगा।
विषम परिस्थिति में आपके फोटो का मिलन ओएमआर शीट से किया जा सकता है . इसमें आपको अच्छा होगा, साथ ही साथ एडमिट कार्ड के साथ अन्य डॉक्यूमेंट कोई एक जरुर रखिएगा । मांगआ भी जा सकता है ।परीक्षा केंद्र पर नहीं भी मांगा जा सकता, अगर मांगा जाता है। तो आपको दिखाना पड़ेगा। एडमिट कार्ड खो जाने पर भी आपको अनुमति दी जाएगी। बस फोटो से मिलान करके। इसलिए दो डॉक्यूमेंट साथ में अवश्य रखें।
Bihar Board 12th Original Question Leak Kaise Hota hai
बहुत सारी छात्र-छात्राओं के मन में उतरे सवाल होता है। कि बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट अर्थात 12वीं परीक्षा के लिए ओरिजिनल प्रश्न पत्र लिख कैसे होता है ? अर्थात वायरल Question कहां से होता है ? हम आप लोग को बता देना चाहते हैं । बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा तमाम इंतजाम किया जाता है । जिसके जिससे परीक्षा में किसी भी प्रकार की कदाचार ना हो और प्रश्न पत्र लिक ना हो अर्थात वायरल ना हो लेकिन। इतना होने के बाद ही प्रश्न वायरल हो जाता है ।
इसके पीछे विभाग के ही लोगों का हाथ होता है। विभाग के लोगों के द्वारा ही प्रश्न पत्र वायरल किया जाता है ।सबसे ज्यादा हाथ होता है । जहां पर प्रश्न रखा जाता है। अर्थात बैंक का और जहां से स्कूल प्रश्न पत्र को प्राप्त करते हैं ।और स्कूल के जो मुख्य आदमी होते हैं । अर्थात जो प्रश्न को लाने का काम करते हैं। उन्हें में से किसी व्यक्तियों का योगदान होता है ।प्रश्न पत्र को तमाम विद्यार्थी तक पहुंचाने का इस वर्ष भी प्रश्न वायरल हो पाएगा जो आपको टेलीग्राम में दिया जाएगा टेलीग्राम का लिंक ऊपर है आप लोग जल्दी से ज्वाइन हो जाए।
Important Link- s
Home page | Click Here |
New Guidlines | Click Here |
Viral Question | Click Here |
All Subject Guess question | Click Here |
Objective Question | Click Here |
12th Subjective Question | Click Here |
BSEB Updates | Click Here |