Bihar Board 12th Exam- 2024 – Biology Viral Question Download PDF :- 01 फरवरी जीव विज्ञान प्रश्न पत्र यहां से डाउनलोड करें

Bihar Board 12th Exam- 2024 – Biology Viral Question Download PDF :- 01 फरवरी जीव विज्ञान प्रश्न पत्र यहां से डाउनलोड करें

हेलो दोस्तों आप सभी को बेस्ट ऑफ लक परीक्षा के लिए अभी इस पोस्ट में हम बात करेंगे। BiharBoard Inter Biology Exam 2024 जीव विज्ञान अर्थात बायोलॉजी का वायरल हुआ  प्रश्न जिसका उत्तर आपको इस पोस्ट में बताया जाएगा । सब्जेक्टिव प्रश्न भी आप देख सकेंगे । साथ ही साथ एक्सपर्ट गैस क्वेश्चंस को भी आप देख सकेंगे। परीक्षा में जाने से पहले आप इस पोस्ट में बताएंगे। सभी क्वेश्चन को देखकर अवश्य जाएं। हमें उम्मीद है। कि इस पोस्ट के माध्यम से बताए गए प्रश्न में से बाहर से लगभग प्रश्न नहीं पूछे जाएंगे ।इसलिए आप लोग अगर अच्छा अंक लेना चाहते हैं तो इसके लिए इनमें बताया गया सभी प्रश्न को ध्यान से अवश्य देखें यह सभी प्रश्न परीक्षा की दृष्टि से बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है । लगभग परीक्षा में पूछा ही गया है इसके अलावा परीक्षा से कुछ देर पहले वायरल हुआ प्रश्न लेने के लिए आप लोग व्हाट्सएप टेलीग्राम से जुड़े रहे वहां पर आपको क्वेश्चंस देखने को मिलेगा चलिए आगे देखते हैं ।क्वेश्चन को

 

 

Bihar Board 12th Exam- 2024 Highlights

Board Name Bihar School Examination Board Patna (BSEB) 
Name of the Tital Bseb 12th Biology Viral Question
Course Name Inter ( I. Sc) 
 Subject Name Biology
Exam Date 01 February 1st Shift
Exam- Mode Offline (OMR sheet with Papper) 
 Category Viral Question
Answer key Download
Official website biharboardonline.bihar.gov.in

 

बिहार बोर्ड परीक्षा 2024 इन्टर 01 फरवरी जीव विज्ञान प्रश्न पत्र यहां से डाउनलोड करें

दोस्तों आप सभी की जानकारी के लिए बता दे – बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा प्रश्न पत्र तैयार कर लिया गया है। सभी परीक्षा केंद्र पर प्रश्न आज से पहुंचना शुरू हो जाएगा। जानकारी के लिए बता दे 1 फरवरी से लेकर 12 फरवरी तक इंटर वार्षिक परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है । Bihar Board Viral Question 2024 परीक्षा में प्रश्न पत्र बिहार बोर्ड के द्वारा बनाया गया है ।जो प्रश्न पत्र परीक्षा में दिया जाएगा लेकिन परीक्षा से कुछ देर पहले प्रश्न पत्र वायरल हो जाता है हर वर्ष का यह रिकॉर्ड है। तो इस वर्ष भी वर्ष वायरल प्रश्न ग्राफ लेना चाहते हैं । तो नीचे व्हाट्सएप टेलीग्राम से जुड़े रहे कुछ क्वेश्चन समय सोशल मीडिया से प्राप्त हुआ है . जो परीक्षा में लगभग पूछा जाएगा । Bihar Board Viral Question 2024 प्रश्न को आप अवश्य देखें ले

 

 

बिहार बोर्ड द्वारा वायरल प्रश्न पत्र इस व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप में सबसे पहले दिया जाएगा आप लोग जल्दी से व्हाट्सएप टेलीग्राम दोनों ज्वाइन हो जाए प्रश्न आते हैं। सबसे पहले पहुंचा जाएगा हालांकि नीचे कुछ क्वेश्चंस आ चुका है जो हमने दे दिए हैं आप लोग अवश्य देखें। 

TeligramJoin Now
WhatsAppJoin Now

 

 

 

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा हॉल में जाने से पहले एग्जाम में यह महत्वपूर्ण बातें अन्यथा पछताना पड़ेगा

आप तमाम छात्र-छात्राओं की जानकारी के लिए बता दें बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा हॉल में पहुंचने से पहले आप कुछ बातों को ध्यान अवश्य रखें जो इसमें बताए गए हैं सबसे पहली बात आप अपने पास एडमिट कार्ड के साथ अन्य कोई डॉक्यूमेंट अवश्य रखें यदि एडमिट कार्ड में किसी भी प्रकार की त्रुटि हो तो इसके लिए आप फोटो और मूल पहचान पत्र अवश्य साथ में रखें तभी आपको प्रवेश मिलेगा। 

निर्देश नंबर 2- एडमिट कार्ड पर दर्शाया गया है। कि जूता मौजा पहनकर परीक्षा में अनुमति नहीं दी जाएगी । लेकिन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा ऑफिशल नोटिस जारी कर बताया गया है । कि आप सभी छात्र-छात्राएं परीक्षा में जूता मौजा पहनकर भी आ सकतें है। 

साथ ही साथ अभिभावक को सूचित किया जाता है कि वह बच्चे पर किसी भी प्रकार की तनाव ना डालें परीक्षा में वह साथ ब्रांड से जाएं बिना टेंशन के जाएं और सभी प्रश्न का हल कर आए कोई भी छात्र यदि रास्ते में किसी कारणवश फस जाते हैं तो उन्हें परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने का परोपकारी सभी अभिभावक एवं अन्य लोग अवश्य करें। यह Mnc Classes की ओर से प्रार्थना है। 

और बता दे जो वायरल दिख रहा है ।इन्हीं सभी सवाल को पढ़कर परीक्षा में जाएं। इसके अलावा भी आप पढ़े उन्हें भी ध्यान रखें। नकारात्मक बातों से दूर रहे परीक्षा में बेहतर अंक आपको आएगा । या हम भगवान से प्रार्थना करते हैं। नीचे कुछ क्वेश्चंस दिया गया है .जो परीक्षा में  पूछा ही जाएगा, तो बिल्कुल रूप से देखें। 

 

 बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी महत्वपूर्ण निर्देश

इंटरमीडिएट परीक्षार्थी निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़े और ओएमआर ठीक से भरें।
परीक्षार्थी को ओएमआर शीट व उत्तर पत्र मिलने पर उस पर अंकित रोल नंबर, रोल कोड, नाम, फोटो आदि का अच्छी तरह मिलान कर आश्वस्त हो लें कि वह ओएमआर शीट व उत्तर पत्रक उन्हीं का है।

यदि परीक्षार्थी प्रश्न क्रमांक अंकित करते हुए सुंदर अक्षरों में साफ-साफ और सटीक उत्तर लिखे तो उन्हें अच्छे अंक प्राप्त हो सकते हैं।

परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले तक केंद्र में प्रवेश कर लेना होगा,

प्रथम पाली के परीक्षार्थी को परीक्षा शुरू होने के समय 9:30 बजे से 30 मिनट पहले अर्थात 9:00 बजे तक उपस्थित होना अनिवार्य है।

द्वितीय पाली के परीक्षार्थी को 2:00 बजे से 30 मिनट पहले यानी 1:30 बजे तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी।
सभी विषयों में प्रश्नपत्र 10 सेट कोड में उपलब्ध रहेंगे, दिव्यांग परीक्षार्थियों को प्रति घंटा 20 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा. स्टूडेंट्स को प्रश्नपत्र पढ़ने और अन्य कामों के लिए बोर्ड ने अलग से 15 मिनट का समय दिया है।

एडमिट कार्ड में गड़बड़ी है, तो पहचान पत्र लेकर जाएं: आनंद किशोर जी ने कहा कि वैसे परीक्षार्थी जिनका प्रवेश पत्र गुम हो गया हो, या घर पर छूट गया हो, तो ऐसी स्थिति में उपस्थिति पत्रक में स्कैंड फोटो से उसे पहचान कर और रॉल शीट से सत्यापित कर परीक्षा में बैठने की औपबंधिक अनुमति दी जायेगी।

एडमिट कार्ड के फोटो में अगर गड़बड़ी हो या किसी अन्य की तस्वीर छपी हो तो छात्रों को फोटोयुक्त मूल पहचान पत्र लेकर केंद्र पर आना होगा।

 

Bihar Board Exam- 2024 New Guidlines;- बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए नई गाइडलाइंस जारी सभी छात्र परीक्षा में जाने से पहले जरूर जाने अन्यथा नहीं मिलेगा प्रवेश

 

बिहार बोर्ड इंटर मैट्रिक परीक्षा में प्रश्न  बनने का तरीका

आप सभी अभी परीक्षा देने जा रहे हैं। तो कुछ नियम और रुस को समझ लीजिए परीक्षा में आप सबसे पहले दीर्घ उत्तरीय प्रश्न को बनाने का प्रयास करें. साथ ही साथ जो प्रश्न आपको आता है। इस प्रश्न को पहले बनाएं जो प्रश्न आपको नहीं आ रहा है या जी प्रश्न में आपको दिक्कतें हैं उसे पर उसमें छोड़कर आगे बढ़े अंत में उसे प्रश्न को अनुमंता: उसी से संबंधित आंसर लिख दें एक भी प्रश्न आपको परीक्षा में छोड़कर नहीं आना है जितना प्रश्न बताया जाता है बनाने के लिए उन सभी प्रश्न को आप अपने अनुसार उत्तर देकर अगर परीक्षा से आते हैं ।तो बेहतर अंक आने से आप तो कोई नहीं रोक पायेगा ।

अर्थात बेहतर अंक आएगा ही साथ ही साथ नीचे जो क्वेश्चंस दिया गया है। बायोलॉजी का अर्थ जीव विज्ञान का प्रश्न इससे बाहर एक भी नहीं पूछा जाएगा पूरे विश्वास और यकीन के साथ पूरे प्रश्न को पढ़कर जाइए आपको सभी प्रश्न परीक्षा में मिल जाएगा।  

 

Important Link-s

Home page Click Here
Viral Question Click Here
Biology Question Click Here
Answer key Click Here
Guess question Click Here
Latest news Click Here

 

78
Created on By Madhav Ncert Classes

Class 12 Biology Test Or Quiz chapter- वंशागति और विभिनता का सिद्धांत

1 / 30

मेंडल ने चयन किया

 

2 / 30

वर्णांधता में रोगी नहीं पहचान पाता है

3 / 30

मनुष्य में सबसे अधिक होने वाला कैंसर है ?

4 / 30

मेंडल के स्वतंत्र अपव्यूहन (law of segregation) महत्त्वपूर्ण है :

 

5 / 30

डेंगू बुखार किसके कारण होता है ?

6 / 30

मानव रुधिर AB वर्ग में

 

7 / 30

इनमें से कौन वैश्विक (सर्वमान्य) रक्तदाता समूह है

 

8 / 30

डाउन सिंड्रोम है

 

9 / 30

हीमोफीलिया किस तरह की बीमारी है?

 

10 / 30

टीकाकरण एक व्यक्ति को रोग से बचाता है, क्योंकि वह

 

11 / 30

द्विसंकर क्रॉस में अनुलक्षणी (फीनोटीपिक) अनुपात होता है:

12 / 30

मेंडल ने प्रस्तावित किया :

 

13 / 30

रक्त समूह कितने प्रकार के होते हैं-

14 / 30

क्रासिंग ओवर इनमें से किस अवस्था में होता है

 

15 / 30

हिस्टामिन संबंधित है :

16 / 30

इनमें से कौन यौन संबद्ध गुण है

 

17 / 30

रक्त समूह की जाँच में प्रयुक्त एन्टीसिरम में पाया जाता है :

 

18 / 30

क्लाइनफेल्टर्स सिंड्रोम का गुणसूत्र घटक है :

 

19 / 30

पूर्ण लिंकेज दिखाई पड़ती है

 

20 / 30

मशहूर वैज्ञानिक मेंडल मुख्यतः जाने जाते हैं अपने

21 / 30

उत्परिवर्तन प्रेरित किए जा सकते हैं :

 

22 / 30

इनमें से किस रोग हेतु एलिसा (ELISA) जाँच करना चाहिए

23 / 30

मानव रूधिर वर्ग कौन-कौन से हैं ?

 

24 / 30

गुणसूत्र प्रारूप 2n-1 को कहा जाता है

 

25 / 30

हँसियाकर रुधिराणु अरक्तता में अमीनो अम्ल संघटक होता है।

 

26 / 30

यदि माता का रक्त समूह ‘O’ तथा शिशु का भी रक्त समूह ‘O’ हो तो पिता का रक्त-समूह क्या होगा ?

 

27 / 30

युग्मन एवं विकर्षण के सिद्धांत को किसने प्रतिपादित किया ?

 

28 / 30

कैंसर का कारक है:

 

29 / 30

.एक बिन्दु उत्परिवर्तन है :

 

30 / 30

क्रिसमस रोग’ का दूसरा नाम है

 

Madhav ncert classes by- maDHAV sir

Your score is

The average score is 38%

0%

 

36
Created on By Madhav Ncert Classes

Class 12th Biology स्वास्थ्य और रोग

1 / 16

एलर्जी में बनने वाली प्रतिरक्षियों है

2 / 16

जैविक खाद का मुख्य स्रोत है

3 / 16

तंबाकू का मुख्य अवयव है :

4 / 16

हिस्टामिन संबंधित है :

5 / 16

डिप्थीरिया, टिटेनस, कुकरखाँसी आदि के लिए कौन टीका लगवाना चाहिए ?

 

6 / 16

यौन संचारित रोग निम्नांकित में से कौन है ?

7 / 16

डेंगू बुखार किसके कारण होता है ?

8 / 16

इनमें से किस रोग हेतु एलिसा (ELISA) जाँच करना चाहिए

9 / 16

टीकाकरण एक व्यक्ति को रोग से बचाता है, क्योंकि वह

 

10 / 16

एड्स के लिए स्क्रीनिंग परीक्षण है :

11 / 16

कैंसर का कारक है:

 

12 / 16

ट्यूबरकुलोसिस के लिए कौन-सा टीका प्रयुक्त किया जाता है ?

13 / 16

निम्नांकित में से कौन विषाणु जनित रोग है ?

14 / 16

फिलपाँव/हाथीपाँव रोग का रोगाणु है

15 / 16

AIDS का कारक है :

16 / 16

मनुष्य में सबसे अधिक होने वाला कैंसर है ?

Your score is

The average score is 48%

0%

 

 

Summary;- आप सभी की जानकारी के लिए बता दें आज विज्ञान का परीक्षा है इसके बारे में हमने जो भी महत्वपूर्ण जानकारी था साथ ही साथ परीक्षा में जाने से पहले आपको किन बातों को ध्यान रखना है सभी जानकारी को प्रदान कर दिए हैं प्रश्न पत्र कुछ हमें सोशल मीडिया पर प्राप्त हुआ था जिसे  हमने आप लोगों को दे दिए हैं आप सभी प्रश्न को देखकर अवश्य जाएं परीक्षा में यही सब प्रश्न पूछा जाएगा। अलग से प्रश्न लगभग नहीं पूछा जाएगा। इस पोस्ट में कुछ ही प्रश्न दिया गया है जो बिल्कुल रूप से परीक्षा में मिलने वाला है ऐसा ही प्रश्न आपको ग्रुप में मिलेगा तो ग्रुप ज्वाइन हो जाए। 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top