Bihar B. Ed Admission 2023 ।। काउंसिलिंग शुरू सभी पास उम्मीदवार का होगा नामांकन जाने विस्तृत जानकारी
बिहार B.Ed परीक्षा में सफल सभी छात्र-छात्राओं का नामांकन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी इस पोस्ट में आपको मिलेगा। काउंसलिंग कल से शुरू होने वाला है। यानी 23 अप्रैल से शुरू होगा। जो 3 मई तक चलने वाला है काउंसलिंग कौन-कौन से उम्मीदवार कर सकते हैं इसके लिए क्या फ्री लगेगा क्या उन्हें सरकारी कॉलेज मिलेगा या प्राइवेट पूरी जानकारी के साथ हम इस आर्टिकल में आपको बताने वाले हैं आर्टिकल को पूरा ध्यान से पूरा जरूर पढ़ें।
Teligram | join Now |
join Nowe | |
Facebook page | click Here |
Official Link- | click Here |
काउंसिलिंग शुरू सभी पास उम्मीदवार का होगा नामांकन जाने विस्तृत जानकारी
बताते चले जो भी विद्यार्थी पास कर चुके हैं। CET- B.Ed वह सभी इसके आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन होकर ऑनलाइन काउंसलिंग से संबंधित कॉलेज में नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन करेंगे। सभी पास विद्यार्थी इसके लिए ऑनलाइन काउंसलिंग की प्रक्रिया करा सकते हैं। इसी में उन्हें कॉलेज भी चुनना होगा । उसके बाद 9 मई को कॉलेज सेलेक्ट कर दिया जाएगा । जहां उन्हें नामांकन लेना होगा। नामांकन के लिए ऑनलाइन माध्यम से ₹3000 देना होगा। वही काउंसलिंग के समय कोटि अनुसार पैसा लिया जाएग।
Bihar B. Ed counselling fee यहाँ देखें
वही बताते चलें बिहार B.ed पास सभी छात्र-छात्राओं नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं आवेदन से कितना लगेगा तो बताते चलें B.Ed राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो अशोक कुमार मेहता ने कहा कि अभ्यर्थी कम से कम 3 और अधिक से अधिक 9 कॉलेजों का चयन कर सकेंगे ।
काउंसलिंग के लिए UR वर्ग को ₹1000 लगेगा वह EBC और महिला इसके अलावा ईडब्ल्यूएस दिव्यांग के लिए ₹750 और एससी एवं एसटी के लिए ₹500 निर्धारित किए गए हैं। इसके बाद नामांकन के समय रुपया लगेगा।
Bihar B. Ed rank list यहाँ से देखें
दोस्तों जानकारी के लिए बता दें बिहार B.Ed परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है । कि रैंक लिस्ट आप देख सकते हैं। साथ ही टॉपर लिस्ट भी आपको देखने को मिलेगा । इसी के हिसाब से नामांकन होगा ।
अच्छे अंक वाले को अच्छे कॉलेज दिया जाएगा । वही मीडियम अंक वाले को medium कॉलेज दिया जाएगा नंबर के आधार पर यानी अंक के आधार पर college दिया जाएगा. और उसी अनुसार उन्हें fee देना पड़ेगा।
हालांकि सरकारी कॉलेज का भी फीस कम नहीं है। अब के समय में वह भी आपको प्राइवेट के अनुसार ही हो गया है। लेकिन फिर भी प्राइवेट से थोड़ा कम ही लगता है । अगर अच्छा कॉलेज हो तो।
इसके अलावा सभी छात्र-छात्राओं के मोबाइल नंबर पर मैसेज के माध्यम से रैंक कार्ड भेज दिया गया होगा यार ईमेल आईडी पर भेजा गया होगा।
सरकारी कॉलेज से B.Ed करने का फायदा
अगर आप सरकारी कॉलेज से B.Ed कर रहे हैं । तो आप को न्यूनतम फीस लगेगा माना जाता है। सरकारी कॉलेज में 50,000 में दोनों साल कंप्लीट हो जाता है । हालांकि ऐसा हो नहीं पाता है। लेकिन सरकारी फीस के अनुसार 50 हजार में B.Ed कोर्स हो जाता है। वही प्राइवेट से अगर आप करना चाहते हैं । तो बिहार से लगभग दो लाख के आसपास आपको फीस देना पड़ेगा। वही बिहार से अलग राज्य से करेंगे तो एक लाख के अंदर आपका B. Ed कंप्लीट हो जाएगा।
Bihar B. Ed Results – Link- 1 || Link- 2
बिहार B.ed नामांकन के लिए 9 मई को कॉलेज एलॉटमेंट जारी होगा
वही जानकारी के लिए बता दें 9 मई 2023 को कॉलेज एलॉटमेंट जारी किया जाएगा जिसके अनुसार नामांकन लिया जाएगा ।10 से 22 मई तक पहले लिस्ट ( 1st merit list) वाले छात्र-छात्राओं का नामांकन होगा .जिन्हें ₹3000 नामांकन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा करना होगा। जिसके बाद 10 से 25 मई तक अभ्यार्थी आवंटित कॉलेज में पेपर वेरिफिकेशन करा कर नामांकन ले पाएंगे। नामांकन में किसी भी प्रकार की गलती होने पर या किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर हेल्पलाइन नंबर 9431041694 बात कर सकते हैं ।
Bihar B. Ed cut off list- Click Here