Lnmu CBCS 1st semester 2023-27 Registration start ;- चार वर्षीय स्नातक कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू आवेदन शुल्क अंतिम तिथि तथा आवेदन प्रक्रिया जाने विस्तार पूर्वक
4 वर्षीय स्नातक कोर्स 2023 स- 27 के लिए यूनिवर्सिटी के द्वारा रजिस्ट्रेशन डेट प्रकाशित कर दिए हैं । 18 से लेकर 31 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन सभी कॉलेज में लिया जाएगा रजिस्ट्रेशन का माध्यम ऑनलाइन होगा। इसके लिए आवेदन शुल्क साथ ही अंतिम तिथि में विस्तार किया जाएगा या नहीं किया जाएगा । सभी जानकारी विस्तृत जानकारी आपको इस पोस्ट में दी जाएगी। साथ ही साथ आवेदन प्रक्रिया कैसे करना है । आप अपने मोबाइल और डेस्कटॉप की मदद से आप खुद से भी कर सकते हैं इसके लिए बहुत ही आसान प्रक्रिया आज के इस पोस्ट में आपको बताने वाले हैं । तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें ।
साथ ही इस न्यूज़ को सभी ग्रुप में भेजें ताकि सभी स्नातक 4 वर्षीय कोर्स कर रहे विद्यार्थियों को पता चल सके की रजिस्ट्रेशन का कार्य जो है। शुरू हो चुका है सभी स्कूल कॉलेज में रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है यह प्रक्रिया कल अर्थात 18 अक्टूबर से शुरू कर दिया जाएगा लिंक आपको डायरेक्ट मिलेगा सबसे आसान विधि आपको यहीं पर मिलेगा। जिससे आप खुद से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे चलिए आगे जानते हैं, विस्तार से
Lnmu 1st semester Registration 2023-27 overview
Name of the Article | CBCS 1st semester registration |
Post type | 1st semester registration |
Category | Online registration |
University Name | Lalit narayan mithila university darbhanga (LNMU) |
Course Name | Greduation ( BA Bsc & Bcom) |
Session | 2023-27 |
Semester | 1st semester |
Official Link- | lnmu.ac.in |
चार वर्षीय स्नातक कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू आवेदन शुल्क अंतिम तिथि तथा आवेदन प्रक्रिया जाने विस्तार पूर्वक
ललित कुमार मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा अभी-अभी ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर सभी छात्र-छात्राओं एवं अभिभावक सहित कॉलेज को यह जानकारी प्रदान किए हैं । कि स्नातक प्रथम खंड सत्र 2023- 27 के जितने भी उम्मीदवार है ।
उन सभी के लिए रजिस्ट्रेशन का कार्य 18 अक्टूबर से शुरू किया जाएगा जो 31 अक्टूबर तक चलने वाला है । 31 अक्टूबर को अंतिम मौका है । जिसे आगे बढ़ाने की भी संभावना है। ऐसी बात नहीं है , कि 31 अक्टूबर तक ही समय दिया जाएगा।
इससे आगे भी समय दिया जाएगा। लेकिन सभी अभ्यर्थियों को समय से पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा लेना है। करवाने के बाद एक रसीद मिलेगा। जिससे आपको कॉलेज में जमा करना होगा जिस कॉलेज में आपका नामांकन होगा उसी कॉलेज में आपको जमा भी करना है। समय से पहले आपको जमा कर देना है। अगर समय से पहले आप जमा नहीं करते हैं। तो आपका रजिस्ट्रेशन रद्द माना जाएगा इन तमाम बातों को ध्यान रखें । साथ में आगे की प्रक्रिया को जानेंगे और ऑफिशल नोटिफिकेशन को भी पढ़ेंगे ।
Latest news | Check✅ link- |
Bihar police new Exam- date | Link-1 |
CTET Dec Exam- | Link-1 |
Bihar board sent up | Link-1 |
D. El. Ed results | Click Here |
Lnmu 1st semester online apply registration start
• Online apply starting date – 18 October 2023
••Online apply last date- 31 October 2023
• Application fee- 600 / ( six Hundred only)
•• Registration mode – Online
Requirement documents for online registration
दोस्तों जानकारी के लिए बता दे – यदि आप स्नातक प्रथम खंड अर्थात फर्स्ट सेमेस्टर में अध्ययन कर रहे हैं। तो आपका भी रजिस्ट्रेशन होगा। इसके लिए आपको कौन-कौन सा डॉक्यूमेंट तैयार रखना होगा, और कितना पैसा आपको रखना होगा इसकी जानकारी तो हमें ऊपर में दे दिया कि ₹600 आपको ऑनलाइन चार्ज लगेगा लेकिन यह बात कॉलेज पर भी डिपेंड करता है। हालांकि इसके बारे में विस्तार से नीचे बात करेंगे।
पहले हम बात कर लेते हैं। कि कौन-कौन सा डॉक्यूमेंट ऐसा है। जो आपको अति महत्वपूर्ण है। आपके पास होना ही चाहिए यदि आपके पास नहीं है ,तो आपका रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाएगा तो इसके लिए आपको
🔹नामांकन रसीद आपके पास होना चाहिए ,
🔹साथ ही साथ कॉलेज से जो आपको रोल नंबर मिला है, वह भी आपके पास होना चाहिए ।
🔹इसके अलावा जो डॉक्यूमेंट आपके पास पहले से ही उपलब्ध है ।
🔹उसमें से कुछ डॉक्यूमेंट आपको लगेगा ।
🔹साथ ही फोटो और सिग्नेचर तो आपको देना ही होगा ।
बस इन्हीं डॉक्यूमेंट की मदद से आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन माध्यम से ही करना होगा रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपको दो पेपर मिलेगा एक पेपर अपने पास रखना है , और दूसरा पेपर को ऑनलाइन तिथि रहते हुए यानी उससे पहले ही आपको कॉलेज जाकर के जमा कर देना है। बस इतना कर देना है। आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।
Latest news:- यहां से डाउनलोड करें ऑफिशल नोटिस
दोस्तों जानकारी के लिए बता दे रजिस्ट्रेशन कार्ड पूरा होने के बाद आपको एक दो रसीद मिलेगा जिसमें से एक रसीद कॉलेज में जमा कर देना है। जाम आपके इस समय कर देना है। जब ऑनलाइन तिथि रहेगा उसी के बीच आपको जमा करना है ।
यह नहीं की तिथि खत्म हो गया ऑनलाइन का और आप जमा करने जाएंगे तो आपको वहां से भगा दिया जाएगा।
इसलिए समय से पहले आपको ले जाकर जमा करें इतना करने के बाद आपका पंजीयन का कार्य पूरा हो जाएगा अब आपको तैयारी में लग जाना है। इसके बाद फाइनल परीक्षा की तैयारी में जुट जाना है जो परीक्षा में जल्द ही ली जाएगी इसके बारे में भी हम जल्द आपको जानकारी देंगे।
यूनिवर्सिटी से जुड़े तमाम जानकारी के लिए आप नीचे टेलीग्राम और व्हाट्सएप से अवश्य जुड़े जहां पर आपको हर पल की खबर मिलते रहेगा।
Join teligram | join whatsApp |
यह रहा official नोटिस से आप ध्यान से पढ़ सकते हैं–
Important Link-
Official Link- | Click Here |
Online register registration | Link-1 |
Direct Link- | Click Here |
Syllabus | Click Here |
Home page | Click Here |
Summary- दोस्तों इस पोस्ट में हमने स्नातक प्रथम खंड अर्थात फर्स्ट सेमेस्टर रजिस्ट्रेशन से जुड़े सभी जानकारी आपको प्रदान कर दिए हैं । सभी जानकारी को आप बारीक से पढ़कर समझ सकते हैं । अगर समझ में नहीं आए तो आप हमसे व्हाट्सएप और टेलीग्राम पर मैसेज करके भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं यदि कोई दिक्कत है। आपको तो इस पोस्ट के नीचे जाकर हमें कमेंट अवश्य करें कमेंट में आपका आपको जवाब गलत मिलेगा हो सकता है । व्हाट्सएप टेलीग्राम पर आपको जवाब प्राप्त नहीं मिल पाए। लेकिन आपको join होकर रहना है। व्हाट्सएप पर टेलीग्राम से भी क्योंकि वहीं से आपको सारी जानकारी दी जाएगी साथ इस पोस्ट नीचे आप एक प्यारा सा कमेंट अवश्य करें। यदि यह पोस्ट आपको अच्छा लगा है। कि इससे आगे भी शेयर करें।
धन्यवाद पोस्ट को यहां तक पढ़ने के लिए।