Lnmu Part- 2 Admit 2021-24 ;- आज होगा admit card जारी। Practical परीक्षा कब ली जाएगी
ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा स्नातक द्वितीय खंड एडमिट कार्ड आज शाम तक जारी कर देगा । इसके लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन कुछ ही देर बाद जारी होने वाला है। जैसे ही जारी होता है ।
Lnmu Part- 2 Admit card 2021-24
सबसे पहले अपडेट पाने के लिए आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें । इस पोस्ट में आपको पूरी जानकारी दी जाएगी। एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करना है। साथ ही पार्ट 2 प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए program कब जारी की जाएगी. बहुत सारी विद्यार्थियों का सवाल है लिखित परीक्षा के बाद प्रैक्टिकल परीक्षा कब ली जाएगी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था कि 22 जून से 26 जून के बीच प्रैक्टिकल परीक्षा ली जाएगी.जो कि बिल्कुल रूप से असत्य हैं।
Lnmu Part- 2 एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। लिंक अभी सही से काम नहीं कर रहा है। सुबह तक में आप लोग डाउनलोड कर सकते हैं
आज होगा admit card जारी। Practical परीक्षा कब ली जाएगी
दरभंगा संवाददाता के अनुसार मिली जानकारी के आधार पर आप लोग को बता दें -: lnmu Part- 2 Admit card download Link- एडमिट कार्ड 22 जून यानी आज जारी होने की पूरी संभावना है। आज शाम तक lalit narayan mithila university darbhanga मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा एडमिट कार्ड जारी कर दी जाएगी। हालांकि इससे पहले भी आप लोग को एक लिंक दिया गया था। जहां से एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं हो पा रहा था। तो आप लोग को स्पष्ट रुप से बता दें। एडमिट कार्ड अपलोड का काम पूरा नहीं हो पाया था । जिसके वजह से आप लोग एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में असमर्थ रहे आज रात के बाद आप अपना एडमिट कार्ड आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे।
ध्यान रखिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद आपको क्या करना है। इसकी पूरी जानकारी आपको होनी चाहिए। चलिए जानते हैं । Lnmu Part- 2 Admit card डाउनलोड करने के बाद गलती होने पर उसे सुधार कैसे करवाना है ।
Lnmu Part- 2 Admit card download overview
Name of the Article | Lnmu Part- 2 Admit card |
Post type | UG Part- 2 Admit card |
University Name | Lalit narayan mithila university darbhanga |
Session | 2021-24 |
Lnmu Part- 2 Exam- date | 26 june 2023 |
Last date of Exam- | 17 june 2023 |
Lnmu official Link- | lnmu.ac.in |
Practical Exam- date | coming soon |
Latest news | Click Here |
Latest updates;- BA Bsc Part- 2 Admit card download Link- 2023
दोस्तों जानकारी के लिए बता दें – ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा पार्ट 2 परीक्षा 26 जून से शुरू हो रहा है जिसके लिए एडमिट कार्ड अपलोडिंग का काम आज पूरा हो जाएगा। जिसके बाद आप अपना एडमिट कार्ड आसानी से देख सकेंगे। कल आप लोग अपना एडमिट कार्ड इसलिए नहीं देख पाए थे। क्योंकि यूनिवर्सिटी के द्वारा एडमिट कार्ड अपलोडिंग का काम पूरा नहीं हो पाया था । जिसके कारण एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में असमर्थ रहे।
आप सभी लोग इसलिए आज शाम तक लिंक एक्टिव हो जाएगा। जिसके बाद आप एडमिट कार्ड आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे । एडमिट कार्ड करने का डायरेक्ट लिंक मिल चुका है । जो नीचे दिया गया है । वहीं से आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे ।
Our social media Link-
Teligram | join Now |
join Now | |
Part- 2 Question | Click Here |
Lnmu Part- 2 admit card 2023 download⬇🔄 new link मिल गया
जानकारी के लिए बता दें। ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा न्यू लिंक जारी किया गया है । जहां से आप अपना एडमिट कार्ड चुटकी में डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यूनिवर्सिटी रोल नंबर जन्मतिथि और मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी। यह सब आप लोग तैयार कर लीजिए।
एडमिट कार्ड जल्द ही जारी होने वाला है । ध्यान रखें एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद कॉलेज से सिग्नेचर मुंह लगवाना अनिवार्य है । इसलिए सभी परीक्षार्थी समय से एडमिट कार्ड पर सिग्नेचर मोहर कॉलेज से लगवा लें। तभी जाकर एडमिट कार्ड मान्य होगा। अन्यथा एडमिट कार्ड और अमान्य माना जाएगा । साथ ही बता दें- अगर एडमिट कार्ड में किसी भी प्रकार की गलती देखी जाती है। तो उसे आप कॉलेज स्तर से जल्द ही सुधार करवा सकते हैं। विशेष गलती होने पर आपको यूनिवर्सिटी भी जाना पड़ सकता है।
Important Link– for download Admit card 2023
Part- 2 Admit card | Click Here |
Direct Link- | Click Here |
Part- 2 Admit card | Click Here |
Lnmu Admit card | Click Here |
Lnmu Part- 2 practical Exam- date 2023
दोस्तों जानकारी के लिए बता दें- पार्ट 2 प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी की ओर से अभी कोई भी सूचना नहीं आई है। संभवत बताया जाता है। लिखित परीक्षा के बाद प्रैक्टिकल परीक्षा ली जाएगी । यानी 17 जुलाई के बाद प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन होगा । कहने का अर्थ हुआ जुलाई के अंतिम सप्ताह तक प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन ,ललित मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा कर लिया जाएगा । जिसके बाद परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी जाएगी।