LNMU UG Part-3 Results 2022-25 Declared Today | BA Part-3 Results Check Link Active @lnmu.ac.in

LNMU UG Part-3 Results 2022-25 Declared Today | BA Part-3 Results Check Link Active @lnmu.ac.in 

ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा स्नातक पार्ट 3 रिजल्ट लेकर के बड़ी अपडेट जारी कर दी है| जानकारी के मुताबिक बताया गया है | की UG Part-3 Results 2022-25 3 के जितने भी उम्मीदवार रिजल्ट को लेकर के इंतजार कर रहे हैं| उन सभी के इंतजार जल्दी समाप्त होने वाली है |रिजल्ट लेकर के हरी झंडी दिखा दी गई है| Lalit Narayan Mithila University Part-3 Results रिजल्ट इसी सप्ताह जारी की जाएगी|

 

इसके लिए करके तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है ,हालांकि रिजल्ट की लेकर के पूर्व में बताई गई अनुमानित तिथि 20 जुलाई बताया गया था| विद्यार्थी 20 जुलाई यानी आज रिजल्ट लेकर के सोशल मीडिया पर तरह-तरह की पोस्ट को देख रहे हैं,और सर्च कर रहे हैं|  उनका रिजल्ट आया या नहीं आया ऐसे में हम आपको बता दें |

 

आपका रिजल्ट आज शाम तक जारी होने की उम्मीद है |यदि आज रिजल्ट नहीं आती है ,तो निश्चित रूप से इस सप्ताह के अंत तक रिजल्ट आपका जारी कर दी जाएगी| जहां से आप अपना परिणाम आसानी से चेक कर सकते हैं| रिजल्ट चेक करने का लिंक एक्टिव हो चुका है | लेकिन रिजल्ट अपलोड  है|  जिसे घोषित नहीं किया गया घोषित होते हैं नीचे दिए गए लिंक से आप अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे|

 

 

 

स्नातक पार्ट 2 ex पूर्ववर्ती स्टूडेंट सेशन 2022-25/2021-24/2020-23 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है

 

आप सभी अपना अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं|

नोट ध्यान दें – एडमिट कार्ड डाउनलोड करते समय आपको यूनिवर्सिटी रोल नंबर और मोबाइल नंबर की आवश्यकता पड़ेगी

Download Part-2 Special Exam Admit Card- Click Here

 

 

 BA Part-3 Results Check Link Active @lnmu.ac.in

 

ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी दरभंगा संवाददाता के अनुसार बताया गया है , कि भारतीय रिजल्ट आज जारी करने की बात बताई गई है | हालांकि रिजल्ट शाम को ही जारी किया जाएगा रिजल्ट के लिए करके पूरी तैयारी की जा रही है|  रविवार होने की वजह से रिजल्ट आज जारी नहीं भी की जा सकती है लेकिन रिजल्ट की तैयारी लगभग अंतिम चरण में है इसके लिए करके विद्यार्थियों को घबराना नहीं है रिजल्ट जल्द ही जारी की जाएगी तीनों संकाय का रिजल्ट एक साथ जारी की जाएगी|

कई लोगों का मानना है| कि आर्ट साइंस और कॉमर्स तीनों का रिजल्ट अलग-अलग डेट को जारी होगा | लेकिन ऐसा यूनिवर्सिटी के द्वारा नहीं किया जाएगा | रिजल्ट एक ही दिन तीनों विषय के उम्मीदवारों का जारी किया जाएगा| यानी Arts, साइंस और कॉमर्स तीनों का रिजल्ट एक ही दिन जारी करने की पूरा कोशिश की जा रही है, और एक ही दिन रिजल्ट जारी की जाएगी|

 

Part-3 Results के लिए परीक्षा नियंत्रक विनोद कुमार जी का क्या कहना

 

परीक्षा विभाग में विनोद कुमार ओझा सर से बातचीत के क्रम में यह स्पष्ट किये है | डिग्री पार्ट 3 का परिणाम अंतिम चरण में है और बहुत जल्द जारी किया जाएगा।

सभी छात्र-छात्राओं से निवेदन है कि किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और सिर्फ आधिकारिक सूचना का इंतजार करें। जैसे ही परिणाम प्रकाशित होगा, इसकी सूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट और विश्वसनीय माध्यमों से दे दी जाएगी।

 

LNMU UG Part-3 Results 2022-25 Declared Today Official Notice | @lnmu.ac.in

 

 

BA Part-3 रिजल्ट जारी होते हैं सबसे पहले कैसे चेक करें

 

आप सभी की जानकारी के लिए बता दे सबसे पहले रिजल्ट चेक करने के लिए आपको LNMU  यूनिवर्सिटी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा| लेकिन वहां पर आप रिजल्ट चेक करने का लिंक आसानी से नहीं खोज पाएंगे| इसके लिए करके आपको यह वेबसाइट पर आना चाहिए |इस वेबसाइट पर आपके साथ न्यूज़ को पढ़ रहे हैं|

●यहां पर नीचे आपको डायरेक्ट लिंक मिलेगा | जहां से आप अपना रिजल्ट आसानी से चेक कर पाएंगे|

●इसके लिए करके लिंक यहां पर दिया गया है ,नीचे लिंक पर क्लिक करेंगे |

●आप नीचे लिंक पर क्लिक करेंगे फिर आपके सामने नया पेज ओपन होगा |

 

 

●जिसमें यूनिवर्सिटी रोल नंबर मांगा जाएगा |जिससे भरने के बाद आपको नीचे सबमिट बटन पर क्लिक करना है| जैसे क्लिक करेंगे |

●आपका रिजल्ट आपके सामने प्रदर्शित हो जाएगा|

 

 

UG Part-3 Results 2022-25 Check Link-s 

Official website Click Here 
Results re-update Click Here
 

Direct Link 

Link-1New logo 

Link-2 New logo

Part-3 BSc Results Click Here
Part-3 Bcom Results Click HereNew logo 
Home page MNC Classes 

 

_एलएनएमयू स्नातक पार्ट-3 सत्र 2022-25 का रिजल्ट: आज शाम तक जारी हो सकता है, लेकिन आधिकारिक पुष्टि नहीं_

 

_ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा द्वारा स्नातक (सत्र 2022-25) के पार्ट-3 के परिणाम को लेकर अब तक कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है।_

 

_हालाँकि विश्वविद्यालय से जुड़े कुछ सूत्रों के अनुसार, यदि सभी प्रक्रिया बिना किसी तकनीकी बाधा के पूरी हो जाती है, तो संभावना है कि रिजल्ट आज शाम/ रात तक जारी किया जा सकता है।_

 

> *_लेकिन यह ध्यान देने योग्य है कि अभी तक विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से किसी प्रकार की औपचारिक घोषणा नहीं हुई है, इसलिए परिणाम आज जारी हो या कुछ समय बाद, इसकी कोई निश्चित पुष्टि नहीं की जा सकती।_छात्रों से निवेदन है कि कृपया घबराएं नहीं और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें।

 

 

 

 

Join For Latest News 

WhatsApp Join Now 
Teligram Join Fast 
Facebook Join Now 
Official Channel Join Channel

 

📢 बिहार का सबसे बड़ा सस्पेंस – “LNMU Part 3 का रिज़ल्ट”

 

 

🎓 ना CID को पता, ना Vinod Ojha Sir को ख़बर!

बस छात्र रोज़ refresh मार रहे हैं,

और Google खुद पूछ बैठा —

“बेटा, तू ठीक तो है?”

🧠 19 जुलाई आ गई,

रिज़ल्ट?

LNMU बोला —

“आज तो मन नहीं कर रहा, कल देखेंगे!”

Ojha Sir का Mood Swing है या मौसम का हाल?

कभी कहते हैं —

“रिज़ल्ट तैयार है”,

कभी बोलते हैं —

“सरवर बैठा है”,

और आज बोले —

“आज नहीं… बस घिना दिए!”

बच्चे बोले —

“Result delay नहीं हो रहा,

हमारी ज़िंदगी ही buffering में है!” 🌀

किसी ने तो DP लगा दी:

‘RIP Confidence – 2025’

अब चाय वाला तक पूछता है:

“भाई, रिज़ल्ट नहीं आया अभी तक?

Ojha Sir कहीं ससुराल गए हैं क्या?” 😅

📚 बच्चे बोले —

“Pariksha 3 महीने पहले हुआ था,

पर LNMU का रिज़ल्ट कब होगा —

इसका जवाब गूगल बाबा भी नहीं दे सकते!” 🤷‍♂️🔍

एक स्टूडेंट ने तो मज़ाक में Amazon से order कर दिया:

“Ojha Sir ka patience!”

(Delivery status: “Coming after result”)

LNMU की Official Website बोले:

“Server busy नहीं है… हम तो खुद ही emotional हो गए हैं!”

बोल बच्चन Version में:

Ojha Sir बोले —

“Result hamra ghar me ba,

dekhte hain jab dene ka mann kare!”

अब बच्चा बोले —

“LNMU ka result ek aisa guldasta hai,

jo har baar fail hone ke डर में late deliver hota hai!”

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *