LNMU UG-3 Exam Form Apply link deactivated ;- स्नातक तृतीय खंड परीक्षा फॉर्म लिंक रद्द जाने कौन कौन भर सकता है परीक्षा फॉर्म

LNMU UG-3 Exam Form Apply link deactivated ;- स्नातक तृतीय खंड परीक्षा फॉर्म लिंक रद्द जाने कौन कौन भर सकता है परीक्षा फॉर्म

 

 

                     Link to social media.

Join teligramClick fast
  Join whatsAppCliCk Now
Join Oficial channel Click Here

 

LNMU UG-3 Exam Form Apply link deactivated ;- स्नातक तृतीय खंड परीक्षा फॉर्म लिंक रद्द जाने कौन कौन भर सकता है परीक्षा फॉर्म  । ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा फॉर्म भरने का लिंक 20 जुलाई को एक्टिव किया गया था जिसे  रद्द कर दिया गया है । आज शाम के बाद लिंक को पुनः एक्टिव किया जाएगा। जिसके बाद छात्र वहां से फॉर्म भर सकते हैं। अभी फिलाल छात्रों को यह आदेश दिया गया है। वह परीक्षा फॉर्म ना भरे अन्यथा फॉर्म रद्द हो सकता है या बहुत सारी गलतियां देखने को मिलेगा। 

 

 

कौन-कौन छात्र इस परीक्षा फॉर्म को भर सकते हैं;- बताते चलें कि इस परीक्षा फॉर्म को केवल वही छात्र भर सकते हैं। जिनका अंतिम रूप से रिजल्ट जारी हो गया है। और रिजल्ट में किसी तरह की गलती नहीं हो, वैसे छात्र इस फॉर्म को भर सकते हैं। साथ ही जानकारी के लिए बता दें कि जिन छात्रों का रिजल्ट नहीं आया है। या रिजल्ट में किसी प्रकार की गलती है। तो उसे कुछ दिनों का इन्तजार करना चाहिए। रिजल्ट में किसी प्रकार की गड़बड़ी है, वैसे छात्र-छात्राओं कुछ दिन का और इंतजार करें। महाविद्यालय इसके संबंध में कोई निर्णय जरूर लेंगे । इसके लिए फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया गया है। लेकिन उम्मीद तो यहां बताया जाता है, कि सभी के लिए कोई न कोई रास्ता महाविद्यालय जरूर निकालेंगे इसके लिए महाविद्यालय तत्पर हैं। 

 

 

परीक्षा फॉर्म शुल्क कितना लगेगा;- बीते सालों के अनुसार स्नातक तृतीय खंड परीक्षा फॉर्म की आवेदन शुल्क की बात की जाए तो 500 से ₹600 लगता था । लेकिन इस बार 1100रु  लग रहा है ।  कुछ ऐसे कॉलेज है, जहां ऑफलाइन माध्यम से 1100 से भी अधिक रुपया लिया जा रहा है। यह उन सभी कॉलेजों पर निर्भर करता है । कि कॉलेज सरकारी है ,या प्राइवेट इस अनुसार आवेदन शुल्क यानी परीक्षा फॉर्म लिया जाता है। 

साथ ही जाती अनुसार छुट भी दिया जाता है।

 

आज शाम से link पुनः होगा एक्टिव;- वही रिपोर्ट के अनुसार बता दे कि परीक्षा फॉर्म भरने के लिए आज शाम के बाद लिंक अच्छी तरह से एक्टिव कर दिया जाएगा। जिसमें जिसमें किसी प्रकार की गलतियां देखने को नहीं मिलेगा । 

 

 

 

ऐसे भरे फॉर्म मोबाइल से;बताते चलें कि मोबाइल से इस फॉर्म को भरने के लिए –

सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक या यूनिवर्सिटी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। 

♦ उसके बाद नीचे सत्र 2019 -22 परीक्षा फॉर्म पार्ट 3 लिखा मिलेगा जिस पर क्लिक करना है।

♦ क्लिक करने के बाद आपको रोल नंबर देना है।

♦रोल नंबर के बाद आपको एक मोबाइल नंबर देना है जिस पर ओटीपी नंबर जाएगा ।

♦ ओटीपी भरने के बाद आपको लॉगइन होना है ।

♦ लॉगइन होने के बाद वहां पर मांगे गए जानकारी ।

♦ जैसे कॉलेज नाम यूनिवर्सिटी रोल नंबर पूरा एड्रेस सहित अन्य कई जानकारी मांगा जाएगा साथ ही फोटो एवं सिग्नेचर यानी हस्ताक्षर का फोटो अपलोड करना होगा।

♦ जिसके बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर पेमेंट करना होगा ।

♦ पेमेंट होने के बाद फॉर्म पूरी तरह से भरा जाएगा ।

जिसके बाद आप उसका एक प्रिंट आउट ले ले। 

 

आवेदन शुल्क;- बताते चलें कि फॉर्म भरने के लिए आवेदन शुल्क कितना लगेगा । इसके लिए सभी कास्ट पर यह निर्भर करता है,  कितना पेमेंट लगेगा लेकिन बताया जाता है, 500-600 तक लग सकता है। जनरल और एससी एसटी कास्ट के अनुसार ओबीसी के अनुसार।

 

 

 

ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें- स्नातक तृतीय खंड फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले महाविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। जिसका लिंक नीचे दिया गया है वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज पर क्लिक करें। होम पेज खुलने के बाद नीचे यूजी part-3 परीक्षा फॉर्म अप्लाई मिलेगा जहां पर क्लिक कर फॉर्म के अनुसार बताए गए डाक्यूमेंट्स देकर भर सकते हैं। इसकी अन्य प्रक्रियाएं भी हो सकती है जो ऑफिशल वेबसाइट पर जानकारी दी जाएगी ।

इसके बारे में यानी फार्म भरने के लिए अधिक जानकारी के लिए ऊपर बताए गए स्टेप बाय स्टेप चरणों का फॉलो करें जिसके बाद आप आसानी से अपने मोबाइल के माध्यम से भी फॉर्म भर सकते है। साथ ही साइबर कैफे आप भी अपने कॉलेज के माध्यम से ऑनलाइन करवा सकते हैं।

 

LNMU UG-3 Exam form apply

Article NameLnmu university
Article typeUG-3 Admission
LNMU official linkClick Here
Official linkClick Here
Online applyClick Here
LNMU ResultClick Here

 

 

LNMU Exam Routine

स्नातक तृतीय खंड परीक्षा का रूटिंग भी जल जारी किया जाएगा ऑनलाइन प्रक्रिया खत्म होती है इसका लोडिंग जारी होगा और साथ ही डमी एडमिट कार्ड भी जारी हो जाएगा ऐसी संभावना बताया जाता है।

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top