LNMU Spot Admission 2024-28 | CBCS 1st Semester Spot Admission Online Apply Start New Link Active 2024

LNMU Spot Admission 2024-28 | CBCS 1st Semester Spot Admission Online Apply Start New Link Active 2024

हेलो दोस्तों नमस्कार आप सभी का स्वागत है- ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के एक नई अपडेट में इस अपडेट में हम बात करेंगे | यदि आप Lnmu Part 1 1st Semester Admission 2024 सेमेस्टर में Spot नामांकन नहीं कर पाए हैं, तो इसके लिए यूनिवर्सिटी के द्वारा अंतिम अवसर दिया गया है,  जो आज से शुरू हो रहा है| 

यानी 11 अगस्त से लेकर 13 अगस्त तक आप ऑनलाइन आवेदन फिर से करेंगे|

नया तरीका से इसके बाद आपका नामांकन 16 अगस्त से 20 अगस्त तक चयनित कॉलेज में कराया जाएगा| इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को आप पूरा जरूर पढ़ें| साथ ही साथ अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगे तो इसे आगे भी शेयर करें इसमें हम आपको तमाम जानकारी देने वाले हैं, कि आपके साथ जो भी प्रॉब्लम होता है| उसका भी हम आपको समाधान बताएंगे, तो इसलिए आप इस आर्टिकल को जरूर पढ़िए|

Lnmu

 

LNMU Slide-up Admission 2024-28 

इसमें हम आपको यह भी जानकारी देंगे कि स्लाइड up  सिस्टम के द्वारा कैसे आप नामांकन लेंगे?

इसमें हम आपको जानकारी देने वाले हैं ,कि नामांकन के समय आपको कौन-कौन सा डॉक्यूमेंट से लेकर जाना है |इसके अलावा आवेदन शुल्क आपसे कितना लिया जाएगा |पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा देखें|

 

New Notification

LNMU UG 2024-28 Spot Admission Notice

`वैसे छात्र जो स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-28 में नामांकन के लिए किन्ही कारणों से आवेदन नही कर पाए थे तो उन सब के लिए एक मौका दिया गया है जो भी छात्र नामांकन लेना चाहते है वो छात्र मेजर विषय के रूप में जन्तु विज्ञान, इतिहास और हिंदी को छोड़ कर अन्य सभी विषयो में निर्धारित शुल्क के साथ दिनांक 25.08.2024 से 31.08.2024 तक आवेदन कर लें।`

 

 

LNMU Spot & Slide-up Admission 2024-28 Highlights 

 

Name of the ArticleLNMU Spot Admission 
Post TypeUniversity Results 
CategoryUniversity Updates 
Session2024-28 
All stream Admission Online Apply  Today
Selection later download modeOnline 
Official NoticeDeclared
Official websitewww.Inmu.ac.in 

 

SPOT Admission 2024 सत्र 2024-28 3rd Merit List 

दिनांक- 11.08. 2024 से 13.08.2024 तक पुनः ऑनलाईन आवेदन किये हुए छात्र / छात्राओं का मेघा- अंक एवं उनके द्वारा दी गयी महाविद्यालय वरीयता (Merit cum-Choice) के आधार पर नामांकन हेतु तृतीय चयन सूची विश्वविद्यालय के बेवसाईट www.Inmu.ac.in पर जारी कर दी गयी है।

3rd list में चयनित छात्र / छात्रों का नामांकन दिनांक- 16.08.2024 से 20.08.2024 तक आवंटित महाविद्यालय में ही लिया जाय।

स्टूडेंट अपना चयन – पत्र (Selection letter)
Application I.D  एवं  Date of Birth 

या यूजर आई डी (ई-मेल ) एवं पासवर्ड (Password) के द्वारा लॉग-इन (login) कर अपना सेलेक्शन लेटर डाउनलोड कर सकते हैं।

 

 

CBCS 1st Semester Spot Admission Online Apply Start New Link Active 2024

 

दोस्तों आप सभी के जानकारी के लिए बता दे- यूनिवर्सिटी के द्वारा Spot Admission 2024-28 नामांकन के लेकर कई अपडेट जारी किया गया है |लेकिन नया अपडेट जो जारी किया गया है| इसके मुताबिक 11 अगस्त से लेकर 13 अगस्त तक नामांकन लेने वाले इच्छुक विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन करेंगे|

जिसका लिस्ट 14 अगस्त को जारी किया जाएगा| जिसके अनुसार 16 अगस्त से 20 अगस्त तक जिस भी कॉलेज में सीट खाली होगा |वहां जाकर छात्र-छात्राओं को नामांकन लेना होगा| नामांकन लेते समय ध्यान रखना होगा तीन विषय में आपका नामांकन नहीं होगा क्योंकि तीन विषय में पहले से ही परीक्षार्थी भरे हुए हैं ,अर्थात विद्यार्थियों की संख्या भरे हुए हैं |इसलिए आपको जो भी विषय मिलता है |खाली उसे विषय से आप ग्रेजुएशन कर सकते हैं| इस बार अगर आपका नामांकन नहीं होता है तो आगे आपको मौका नहीं दिया जाएगा इसलिए अंतिम अवसर है,इसमें नामांकन बिल्कुल रूप से सुनिश्चित कराए |

नामांकन पूरा हो चुके विषय का नाम इस प्रकार है

आप सभी की जानकारी के लिए बता दे-

जंतु विज्ञान

इतिहास और

हिंदी विषय

से विद्यार्थियों की संख्या काफी ज्यादा था| इसलिए यह विषय आपको अभी नहीं मिलेगा| अर्थात यह विषय पूरा हो चुका है|

 

BA Spot & Slide-up Admission 2024-28 Requirements Documents 

 

1. Selection Letter
2. Common Application Form
3. CLC/SLC ( Original )
4. 12th Admit Card (Xerox)
5. 12th Marksheet (Xerox)
6. Passport size 2 Photos
7. Caste certificate (if required)
8. Income certificate (if required)
9. Adhar Card
10. ABC Card ( Online Apply)

 

ABC Id Kya hai? Abc id kaise banaye ? एबीसी कार्ड क्या है? जाने इसके लाखों फायदा | कौन-कौन बना सकते हैं, मोबाइल से बनाएं फ्री में

 

फर्स्ट सेमेस्टर नामांकन के लिए नया आवेदन कैसे करें

यदि आप फिर से ऑनलाइन आवेदन करके नामांकन लेना चाहते हैं ,तो आप कैसे करेंगे|

सबसे पहले आप लोग को क्या करना है ,यदि अभी तक आपने ऑनलाइन आवेदन नामांकन के लिए नहीं कराए थे|

तो पहले  आपको न्यू एप्लीकेशन पर क्लिक करके आवेदन करना होगा|

इसके अलावा यदि आप पहले से आवेदन कर चुके हैं, साथ ही साथ अगर आप login नहीं हो पा रहे हैं या किसी मेरिट लिस्ट में आपका नाम आ चुका था 

लेकिन अपने नामांकन नहीं लिए तो इसके लिए आपको क्या करना होगा| बदलाव करना होगा | आवेदन नहीं करना होगा मतलब आपके लॉगिन हो करके आपको विषय बदलकर कॉलेज बदलकर नामांकन लेना होगा|

वैसे प्रक्रिया आज कुछ ही देर में लिंक एक्टिव होगा |तो बता दिया जाएगा|

जिसे हम ऑनलाइन वीडियो के माध्यम से आपको बता देंगे, कि कैसे करना है तो आप लोग हमारे चैनल से भी जरूर जुड़े|

 

LNMU Spot &Slide-up Admission Online Apply Start 2024

OFFICIAL WEBSITE Click Here 
 

  Selection Letter Download For Spot Admission 

LINK-1New logo

LINK-2 New logo

New Online Apply Click Here  
Vacant seatDownload pdfNew logo 
UNIVERSITY UPDATES Click Here  New logo
BSEB UPDATES Click Here New logo  
HOME PAGE     MNC CLASSES 

 

दोस्तों आप लोग को बता दे- खाली सीटों की संख्या का पीडीएफ जारी कर दिया गया है | जिसे आप लोग ऊपर दिए गए , लिंक से डाउनलोड करके देख लेंगे की किस कॉलेज में कितना सीट खाली है| उसे अनुसार आप पांच कॉलेज को अपने मन से Select करें | पांच कॉलेजों में से किसी एक कॉलेज यूनिवर्सिटी के द्वारा चयन कर आपको दिया जाएगा| जहां आपको नामांकन लेना होगा|

 

 

कौन-कौन फिर से आवेदन कर सकते हैं

दोस्तों आप सभी की जानकारी के लिए बता दें एक्सपोर्ट या स्लाइड अप नामांकन के लिए कौन-कौन नया आवेदन करेंगे|

आपको बता दे यदि आप पहले से आवेदन किए थे| लेकिन नामांकन अभी तक नहीं हुआ है तो आपको केवल बदलना होगा ऑप्शन Login होकर इसके अलावा आप आवेदन भी कर सकते हैं |लेकिन जो अभी तक आवेदन नहीं किए हैं, नए हैं|

वह आवेदन भी कर सकते हैं,यह अंतिम अवसर है| नामांकन के लिए इसलिए इस न्यूज़ को आगे जरुर शेयर करें|

 

 

आपके द्वारा पूछे गए क्वेश्चन का जवाब इस न्यूज़ के नीचे कमेंट में दिया गया है वहां जरूर देखें और आप अपना सवाल भी पूछ सकते हैं|

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top