LNMU Pg 1st semester Admission 2022-24
Hello friends, welcome to all of you, once again in a very big update of Mithila University, in this update, you are going to know when the online application for enrollment in PG 1st semester 2022-24 will be done, keep in mind for enrollment in the first semester The date has been fixed, for this, from which country the interested candidates will apply, as well as what documents are going to be required for enrollment, what are the online charges for this, to know everything in detail, pay full attention to this article. Must read if you like it, then share it among your friends too. Let us know what are the tips needed for enrollment in PG.
apply online for pg admission from this day
To know in detail what is the further information, read this article carefully till the bottom. If you like the article, that is, if you like this post, then share it among your friends so that they too are not deprived of nomination.
All the interested students of graduation pass are informed that the date of admission in PG first semester session 2022-24 has been issued, the date of online admission is from 16.02.2023 to 01.03.2023, late fee of Rs.100 is done online. If yes, then you can do it online from 02.03.2023 to 09.03.2023 Provisional list will be issued on 15.03.2023 If there is any objection, then you can give your objection from 16.03.2023 to 17.03.2023 First list date for admission Will be issued on 27.03.2023 on the basis of the first list Admission date in the college from 31.03.2023 to 11.04.2023 Admission can be taken on the basis of the first list Class will start from 12.04.2023 If the seat is left then second or The third list will also be released.
Pg admission ki jarur jankari– Click Here
LNMU Pg 1st semester Admission 2022-24
आगे की जानकारी क्या है विस्तार से जानने के लिए इस आर्टिकल को नीचे तक ध्यान से पढ़ें अगर आर्टिकल अच्छा लगे यानी यह पोस्ट अच्छा लगे तो इसे दोस्तों के बीच भी शेयर करें ताकि वह भी नामांकन से वंचित ना रह पाए आगे जानते हैं नामांकन की जानकारी
स्नातक पास सभी इक्छुक छात्र छात्राओं को सूचित किया जाता है कि पीजी प्रथम सेमेस्टर सत्र 2022-24 में एडमिशन की डेट जारी कर दी गई है ऑनलाइन एडमिशन की तिथि दिनांक 16.02.2023 से 01.03.2023 तक है विलंब शुल्क 100 रुपिया के साथ ऑनलाइन करते है तो दिनांक 02.03.2023 से 09.03.2023 तक ऑनलाइन कर सकते है .
नामांकन के लिए प्रथम लिस्ट इस दिन होगा जारी
ऑनलाइन आवेदन करने के बाद इसके लिए प्रथम मेरिट लिस्ट कब किया जाएगा जारी तो बताते चलें । प्रोविजनल लिस्ट दिनांक 15.03.2023 को जारी किया जायेगा इसमें कोई आपत्ती है तो दिनांक 16.03.2023 से 17.03.2023 तक अपना आपत्ती दे सकते है एडमिशन के लिए प्रथम लिस्ट दिनांक 27.03.2023 को जारी किया जायेगा प्रथम लिस्ट के आधार पर कॉलेज में एडमिशन तिथि दिनांक 31.03.2023 से 11.04.2023 तक प्रथम लिस्ट के आधार पर एडमिशन ले सकते है क्लास शुरू दिनांक 12.04.2023 से क्लास शुरू होगी सीट बची रहेगी तो दूसरी या तीसरी लिस्ट भी जारी होगी।
Advertisement in papers | 15-02-2023 |
Commencement of Appilication procrss ( without fine } | 16-02-0-2023 to 01-03-2023 |
Online Application Process (with fine ) | 02-03-2023 to 09-03-2023 |
Publication of subject wise Provisional Merit list | 15-03-2023 |
“Online correction in application excluding subject applied | 16-03-223 to 27-02-03-2023 |
Publication of first selection list | 27-03-2023 |
Admission at the University Department /College imparting P.G teacging | 27-03-2023 |
Commencement of Classes | 12-04-2023 |
Publication of classes | |
piblication of 2nd,3rd selection list Availability of seats |
पीजी में नामांकन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के कुलपति प्रोफेसर सुरेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय नामांकन समिति की बैठक हुई, जिसमें स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर, सत्र 2022- 24 हेतु नामांकन पोर्टल का डेमो प्रदर्शित किया गया। बैठक में प्रति कुलपति प्रोफेसर डॉली सिन्हा, कुलसचिव प्रोफेसर मुश्ताक अहमद, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान के संकायाध्यक्ष, भौतिकी एवं मनोविज्ञान विभाग के अध्यक्ष, एमआरएम कॉलेज तथा एमएलएसयू कॉलेज के प्रधानाचार्य, डॉ अवनि रंजन सिंह, प्रो अशोक कुमार मेहता, डा मो ज्या हैदर, पी भंजन, परीक्षा नियंत्रक, डीएसडब्ल्यू तथा छात्र कल्याण कार्यालय के सहायक आदि उपस्थित थे।
पीजी में नामांकन हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 16 फरवरी से 1 मार्च, 2023 तक निर्धारित की गई, जबकि विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 2 से 9 मार्च तक निर्धारित हुई। विषयवार औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन 15 मार्च, 2023 को होगा, जबकि आवेदित विषय को छोड़कर आवेदन में अन्य ऑनलाइन सुधार की तिथि 16 एवं 17 मार्च निर्धारित हुई। नामांकन हेतु प्रथम चयन सूची का प्रकाशन 27 मार्च तथा नामांकन की तिथि 31 मार्च से 11 अप्रैल, 2023 तक होगी। तत्पश्चात वर्गारंभ 12 अप्रैल, 2023 से होगा।
बैठक में पैट 2021-22 के लिए जारी शेड्यूल को भी अनुमोदित किया गया, जबकि बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के पत्र के आलोक में मैट्रिक उत्तीर्णता के पश्चात 3 वर्षीय अभियंत्रण डिप्लोमा के प्रमाण पत्र को इंटरमीडिएट के समकक्ष मान्यता देते हुए स्नातक में नामांकन का अनुमोदन किया गया। वहीं आईटीआई परीक्षा उत्तीर्ण एवं उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा (हिन्दी एवं अंग्रेजी) परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को विज्ञान संकाय के (गणित, भौतिक एवं रसायन शास्त्र) 12वीं उत्तीर्ण की समकक्षता के अनुरूप स्नातक कक्षा में नामांकन की घटनोत्तर स्वीकृति प्रदान की गई। धन्यवाद ज्ञापन डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर विजय कुमार यादव ने किया।
Lnmu teligram | Click Here |
LNMU whatsApp | join Now |
LNMU official Link- | Click Here |