LNMU Part- 3 बिना एडमिट card दे सकेंगे परीक्षा जाने पूरी प्रक्रिया

LNMU Part- 3 बिना एडमिट card दे सकेंगे परीक्षा जाने पूरी प्रक्रिया

स्नातक तृतीय खंड बिना एडमिट कार्ड के भी मिलेगा प्रवेश कैसे दे पाएंगे परीक्षा जाने पूरी प्रक्रिया इस आर्टिकल में  । 

LNMU viral Questionclick Here
LNMU  Link-1 Link- 2
LNMU whatsAppclick Here

LNMU Part- 3 बिना एडमिट card दे सकेंगे परीक्षा जाने पूरी प्रक्रिया;- हेलो दोस्तों इस आर्टिकल में हम लोग जानेंगे ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी स्नातक तृतीय खंड के वैसे छात्र 3 का एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं हो पाता है ,या नहीं हो पाया है। तो वैसे छात्र परीक्षा दे पाएंगे कि नहीं इसके बारे में हम इसम डिस्कस करेंगे और एडमिट card डाउनलोड करेंगे। 

LNMU Part- 3 बिना एडमिट card दे सकेंगे परीक्षा जाने पूरी प्रक्रिया

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय कामेश्वरनगर, दरभंगा (परीक्षा विभाग)कार्यालय-आदेश एतद् द्वारा सभी संबंधित केन्द्राधीक्षक (अंगीभूत एवं सम्बद्ध) महाविद्यालय को सूचित किया जाता है कि स्नातक तृतीय खण्ड, परीक्षा- 2022 के जिन परीक्षार्थियों का प्रवेश-पत्र किसी कारणवश डाउनलोड नहीं हो पाया है वैसे परीक्षार्थी स्नातक प्रथम एवं द्वितीय खण्ड के प्रवेश-पत्र तथा तृतीय खण्ड के परीक्षा फॉर्म की प्राप्ति रशीद देखने के उपरांत परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाती है। साथ ही इन परीक्षार्थियों की उपस्थिति पूर्व से प्राप्त प्रारूप पर इस शर्त के साथ ली जायेगी कि उनका क्रमांक तथा कॉपी संख्या स्पष्ट रूप से उल्लेखित हो ।इसे अत्यावश्यक समझा जाय ।

दिनांक : 11.09.2022

1. सभी केन्द्राधीक्षक (अंगीभूत एवं सम्बद्ध) महाविद्यालय स्नातक तृतीय खण्ड परीक्षा- 2022 ल०ना० मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यार्थ ।

Article typeUniversity update
Article NameAdmit card for
LNMU Admit cardDeclare
LNMU officialClick Here
LNMU Admit cardLink-1 Link- 2 Link- 3  Link-4

बिना एडमिट कार्ड मिलेगा प्रवेश;- बताते चलें  कि जिन छात्रों का एडमिट कार्ड जारी नहीं किया गया है ,यानी उसे डाउनलोड करने में परेशानी हो रही है ,और डाउनलोड नहीं हो पाया है। तो वैसे छात्र-छात्राएं को बिना एडमिट कार्ड के भी मिलेगा प्रवेश, अब वह प्रवेश कैसे मिलेगा ,तो इसके लिए उन्हें पार्ट वन टू का एडमिट कार्ड साथ ही पार्ट 3 परीक्षा फॉर्म जो भरे हैं। उसका रसीद पेपर लेकर आना होगा, इसके बाद उन्हें प्रवेश मिलेगा। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top