LNMU Part- 3 परीक्षा रद्द ।। ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी पार्ट 3 परीक्षा रद्द क्यों हुआ जाने पुरी मामला

LNMU Part- 3 परीक्षा रद्द ।। ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी पार्ट 3 परीक्षा रद्द क्यों हुआ जाने पुरी मामला

LNMU Question groupClick Here
LNMU updateLink-1 Link- 2
LNMU whatsAppJoin  Now

LNMU Part- 3 परीक्षा रद्द ।। ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी पार्ट 3 परीक्षा रद्द क्यों हुआ जाने पुरी मामला

हेलो दोस्तों इस पोस्ट में हम जाने वाले हैं कि पार्ट 3 परीक्षा को रद्द क्यों किया गया है? ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के सभी छात्र छात्राओं का परीक्षा अभी लिया जा रहा था। जिसमें पार्ट 3 का परीक्षा रद्द कर दिया गया है। आखिर क्यों हुआ है? इसकी पूरी मामला क्या है इस आर्टिकल में जाने ।

 

 

LNMU Part- 3 परीक्षा रद्द ।। ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी पार्ट 3 परीक्षा रद्द क्यों हुआ जाने पुरी मामला;- ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा इस परीक्षा को रद्द किए जाने का कारण यह बताया गया है ।  16 सितंबर के लिए जाने वाले परीक्षा का पेपर 14 सितंबर से ही सभी छात्र-छत्राओं के पास पहुंच चुका है। अर्थात लिक हो चुका है। जिसके वजह से इस पेपर को रद्द किया गया है। आज हम समझते हैं। पूरा जानकारी कि आखिर क्यों किया गया रद्द। इसका ऑफिशल नोटिफिकेशन क्या है !आखिर कब होगी परीक्षा। 

LNMU Part- 3 Exam रद्द

बहुत ही शर्म की बात है ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के लिए कॉमर्स पार्ट 3 फाइनेंस अकाउंट का 6 पेपर जो की कल दिनाक 16/09/2022 को पेपर होने वाली है। उसका पेपर स्टूडेंट के पास 14/09/2022 से ही उपलब्ध है।जो की वाटशैप के फेसबुक के माध्यम से सभी के पास पहुंच गई है।
ये बच्चो के भविष के साथ खिलवार किया जा रहा है ।

 

यही पेपर परीक्षा से बहुत पहले वायरल हुआ जिसके वजह से परीक्षा को रद्द किया गया है अब इस परीक्षा को अगले डेट अनुसार तक पेंडिंग में रखा गया। 

LNMU Part- 3 परीक्षा रद्द क्यों हुआ;- बताते चलें कि मिथिला यूनिवर्सिटी का यह परीक्षा को रद्द क्यों किया गया है। इसमें सभी  विषयों के छात्र छात्राओं का परीक्षा को रद्द नहीं किया गया है। किसी खास विषय के परीक्षा रद्द किया गया है। जिसका प्रश्नपत्र लीक हुआ था। वही पेपर को रद्द कर दिया गया है। 

 

 

 

LNMU offcial Notification;-LNMU Darbhanga निदेशानुसार, दिनांक 16.09.2022 को प्रथम पाली में पूर्वाहन 10:00 बजे से अपराहन 01:00 बजे के मध्य स्नातक तृतीय खण्ड परीक्षा- 2022 के वाणिज्य प्रतिष्ठा विषय के पत्र सं0-6 Cost & Management Accounts की परीक्षा अपरिहार्य कारणों से स्थगित की जाती है। इस पत्र की परीक्षा की अगली तारीख शीघ्र ही घोषित की जाएगी। दिनांक 16.09.2022 को प्रथम पाली में होने वाली वाणिज्य के Marketing एवं HRM Hons के साथ-साथ अन्य विषयों की परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संचालित होगी ।

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top