LNMU Part- 3 Exam- 2020-23 परीक्षा रूटीन एडमिट कार्ड से जुड़ी बड़ी अपडेट
Lalit Narayan Mithila university ke dwara lagatar Koi n Koi update late Rahte Hain To Aaj Ki is update mein aapko Pariksha se Jude mahatvpurn update Bataye jaenge
ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा स्नातक तृतीय खंड परीक्षा 2020-23 के लेकर बड़ी अपडेट दी है । एडमिट कार्ड परीक्षा रूटीन कब होगा जारी। इसके बारे में परीक्षा नियंत्रक क्या है? जानकारी साझा की है । परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण अपडेट के लिए आप टेलीग्राम या व्हाट्सएप ग्रुप अवश्य जॉइन करे जिसका लिंक नीचे हैं।
LNMU teligram | join Now |
join Now | |
Facebook page | click Here |
Home page | click Here |
LNMU Part- 3 परीक्षा रूटीन एडमिट कार्ड से जुड़ी बड़ी अपडेट
स्नातक पार्ट 3 परीक्षा 2 मई से शुरू हो रहा है. जिसका एडमिट कार्ड 25 अप्रैल के बाद जारी किया जाएगा। हालांकि पहले डेट के अनुसार 12-15 अप्रैल तक ही डेट था एडमिट कार्ड जारी करने का लेकिन अब परीक्षा तिथि को आगे विस्तारित कर दी गई है ।
अर्थात 2 मई 2023 से परीक्षा होगी इसलिए एडमिट कार्ड 25 अप्रैल के बाद जारी की जाएगी। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद LNMU Part- 3 exam- routine की भी जानकारी दी जाएगी । वैसे बता दें रूटिंग एडमिट कार्ड जारी होने से कुछ दिन पहले ही routine जारी कर दी जाएगी . रूटिंग और एडमिट कार्ड की अपडेट सबसे पहले LNMU teligram से जुड़े।
यहां से एडमिट कार्ड डाउनलोड करें-;
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले lalit narayan mithila university के ऑफिशियल साइट पर जाए.वहां जाने के बाद एडमिट कार्ड वाले पेज पर जाएं . इसके लिए आपको वहां पर पार्ट 3 एडमिट कार्ड लिखा दिखाई देगा. जहां पर आप को क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद यूनिवर्सिटी रोल नंबर डालकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लेना है। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद college से सिग्नेचर मुहर अवश्य लगवा ले । यदि सिग्नेचर मोहर कॉलेज से नहीं करवाते हैं तो एडमिट कार्ड और अमान्य माना जाएग।
Part- 3 Download Admit card- Click Here
LNMU Part- 1/2/3 Results update
साथ ही जानकारी के लिए बता दें कि ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा स्नातक प्रथम खंड द्वितीय एवं तृतीय खंड सभी संकाय का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिसका रिजल्ट पेंडिंग या ऐब्सेंट था या किसी कारणवश रिजल्ट जारी नहीं किया गया था। अगर वह आवेदन कॉलेज के पास या यूनिवर्सिटी के पास दिए हैं । तो उन सभी का रिजल्ट अपडेट किया जा रहा है। 10 से 20 रिजल्ट रोज अपडेट कर रहे हैं। यदि आपका भी रिजल्ट अब्सेंट या पेंडिंग था तो अब आप मिथिला यूनिवर्सिटी के ऑफिसियल पेज पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। वहां पर आपको यूनिवर्सिटी रोल नंबर भरना होगा । सर्च बटन पर क्लिक करना हुआ क्लिक करने के बाद आपके सामने आपका रिजल्ट होगा । जब रिजल्ट दिखाई दे तो आप इसका स्क्रीनशॉट या प्रिंट आउट ले सकते हैं।
अगर आप का रिजल्ट नहीं दिखा रहा है। तो घबराए नहीं यदि आप आवेदन लिखकर जमा कर दिए हैं। तो आपका रिजल्ट बहुत जल्द अपडेट किया जाएगा। रोज कुछ न कुछ रिजल्ट अपडेट किया जा रहा है।
Important Link-
LNMU Part- 1 Results | click Here |
Part- 2 Results | click Here |
Part- 3 Results | click Here |
Official Link- | click Here |