LNMU Part- 2 Admit sudhar kaise karbaye 2022।। BA Bsc & Bcom Admit card download⬇🔄 kaise kare 2022

LNMU Part- 2 Admit sudhar kaise karbaye 2022।। BA Bsc & Bcom Admit card download⬇🔄 kaise kare 2022

यदि आप पार्ट टू  2020-23 का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लिए हैं अगर आप के एडमिट कार्ड में गलती है तो आप उसे जल्द ही सुधार करवाएं अन्यथा आप को प्रवेश नहीं मिलेगा सुधार करना ऑनलाइन या ऑफलाइन तो आप लोग को बता दें कि यह ऑफलाइन होगा जो आप अपने कॉलेज के प्रधानाध्यापक के समक्ष करवा सकते हैं इससे पहले हम यह बताना चाहेंगे कि जिस के एडमिट कार्ड में सिग्नेचर यानी हस्ताक्षर और फोटो नहीं है ,तो वह क्या करेंगे ? उसके लिए भी महाविद्यालय की ओर से जानकारी दी गई है । कि उन्हें उस पर न्यू फोटो चिपकाना होगा और साथ ही वेरीफाई करवाना होगा पूरा प्रक्रिया क्या होगा जाने इस पोस्ट में। 

आवश्यक सूचना

जिन छात्र/छात्र का अभी तक प्रवेश पत्र तक डाउनलोड नहीं हो पाया है वो अपना स्नातक प्रथम खंड का प्रवेश पत्र अंक पत्र और आधार कार्ड एबं जो रशीद(Receiving) मिला होगा परीक्षा फॉर्म भरते समय उसे लेकर परीक्षा केंद्र पहुंचे

अर्थात अब बिना एडमिट कार्ड के भी परीक्षा दे सकते हैं

 

LNMU Part- 2 Admit sudhar kaise karbaye 2022।। BA Bsc & Bcom Admit card download⬇🔄 kaise kare 2022

 

ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा एडमिट कार्ड 10 दिसंबर को जारी किया गया। लेकिन एडमिट कार्ड में काफी गलतियां देखा गया, जिसकी वजह से पुनः लिंक को refresh कर दिया गया है। जहां से अगर आप डाउनलोड करते हैं , तो वह बिल्कुल रूप से सही दिखाई देगा, तो अभी फिर से करें डाउनलोड। 

स्नातक द्वितीय खंड का प्रवेश पत्र जारी किया गया है जिसमे कई प्रकार की त्रुटि देखने को मिल रहा है l जिस छात्र/छात्रा के प्रवेश पत्र में किसी प्रकार की त्रुटि हो वे अपने महाविद्यालय से प्रधानाचार्य महोदय से ठीक करवा लें और उसका एक प्रति महाविद्यालय में जमा कर दे जिसका सूचना आज विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी किया जाएगा और जो छात्र/छात्रा ऑफलाइन अपना फॉर्म भरे थे उसका प्रवेश पत्र कुछ अपडेट नहीं हुआ है उम्मीद है कल उसका भी अपडेट हो जाएगा अन्यथा किसी कारणवश नही अपडेट हुआ तो विश्वविद्यालय प्रशासन उसके लिए भी कल एक सूचना जारी कर देगी उसे स्नातक प्रथम खंड के प्रवेश पत्र और परीक्षा फॉर्म रशीद (Receiving) जो मिला होगा उसके आधार पर परीक्षा देने का अनुमति दिया जाएगा।

 ‼️आवश्यक सूचना‼️

जिन छात्र छात्राओं का एडमिट कार्ड में फोटो और Signature नहीं आया है।

वो लोग फोटो की जगह फोटो चिपका दें। और Signature कि जगह Signature करके Principal से verify करा लें।

LNMU Part- 2 Admit sudhar kaise karbaye 2022।। BA Bsc & Bcom Admit card download⬇🔄 kaise kare 2022

 सुधार किया हुआ एडमिट कार्ड अगर आप डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए मिथिला यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल साइट पर जाएं जहां पर जाने के बाद एक क्लिक के साथ आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको मोबाइल नंबर और रोल नंबर की आवश्यकता होगी इसके अलावा अगर आपको रोल नंबर नहीं है, पता तो भी मोबाइल नंबर की मदद से आप एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं पूरी प्रक्रिया को समझे।

 

 

LNMU Part- 2 Admit sudhar kaise karbaye 2022।। BA Bsc & Bcom Admit card download⬇🔄 kaise kare 2022

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले मिथिला यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं जिसका लिंक नीचे दिया गया है । वहां जाने के बाद एग्जाम वाले पेज पर क्लिक करें जिसके बाद सबसे नीचे आपको एडमिट कार्ड का पेज दिखेगा जहां पर क्लिक कर मांगे गए जानकारी भरकर आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

ध्यान है एडमिट कार्ड में किसी भी प्रकार की गलती है तो उसे आप आज रविवार के दिन अपने कॉलेज जाकर सही करवाएं और सिग्नेचर मोहन अवश्य करवाएं।

LNMU Part- 2 Exam 12 December
LNMU official Link-click Here
 

Download Admit card

Link-1 

Link- 2

Link- 3

 

Ex- students Admit card

Link-1

Link- 2

Link- 3

Important Link-Click Here

 

इस प्रकार ऊपर दिए गए लिंक के माध्यम से आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं । इसके लिए किसी भी तरह की दिक्कत नहीं  है ,जो भी है सभी के सभी सही है मतलब लिंक एक्टिव ।

 

63
Created on By Madhav Ncert Classes

Class -10th Biology Test जैव प्रक्रम और नियंत्रण एवं समन्वय

1 / 22

आणविक ऑक्सीजन के उपलब्ध नहीं होने से पायरूवेट का परिवर्तन जंतुओं में किस यौगिक में होता है?

 

2 / 22

मनुष्यों में साँस लेने और छोड़ने की क्रिया को क्या कहा जाता है?

 

3 / 22

ग्रहणी भाग है

4 / 22

अमीबा में अधिकांश पोषण कैसा होता है?

 

5 / 22

तिलचट्टा में कितने जोड़े श्वास रंघ पाये जाते हैं?

 

6 / 22

किस प्रकार के श्वसन में अधिक ऊर्जा निकलती है?

 

7 / 22

स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक है

8 / 22

रक्त इनमें किसकी उपस्थिति के कारण लाल दिखता है?

 

 

9 / 22

इन्सुलिन की कमी के कारण कौन-सा रोग होता है ?

 

10 / 22

वृक्क किस तंत्र का भाग है ?

 

11 / 22

शरीर की प्रधान नियंत्रक ग्रंथि किसे कहा जाता है?

 

 

12 / 22

तंत्रिका कोशिकाएँ कितने प्रकार की होती हैं ?

 

13 / 22

बहुकोशिकीय जीवों में निम्न में से किस प्रकार का समन्वय पाया जाता है?

 

14 / 22

दो तंत्रिका कोशिका के मध्य खाली स्थान को कहते हैं-

 

15 / 22

निम्नलिखित में से कौन-सा पादप हॉर्मोन है?

 

16 / 22

वृक्क के ऊपर स्थित अंत:स्रावी ग्रंथि है-

 

17 / 22

वह संरचना जो उद्दीपन की पहचान कराती है, कहलाती है-

18 / 22

भोजन का पचना किस प्रकार की अभिक्रिया है ?

 

19 / 22

मानव में डायलिसिस थैली है-

 

20 / 22

ग्वाइटर अथवा घेघा पनपता है-

 

21 / 22

इनमें कौन फल पकाने के लिए प्रयुक्त होते है ?

 

22 / 22

अर्द्धचालक के रूप में उपयोग के लिए जर्मेनियम का शोधन किस विधि द्वारा का किया जाता है ?

 

Your score is

The average score is 53%

0%

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top