Class 12th Biology most important subjective- question 2023 । । जीव विज्ञान का पूछने वाले सब्जेक्टिव प्रश्न 2023
प्रिय छात्रों इस पोस्ट में आपको बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर परीक्षा के लिए मॉडल पेपर सहित वीवीआइ प्रश्न मतलब इंपोर्टेंट प्रश्न भी दिया गया है । जिसे यदि आप अच्छी तरह से तैयारी कर लेते हैं, तो परीक्षा में आप बेहतर अंक हासिल कर पाएंगे .
इस आर्टिकल में बताए गए सभी प्रश्न बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा इंटर जीव विज्ञान के परीक्षा में पूछा गया है 2023 परीक्षा के लिए अति उपयोगी प्रश्न है इसलिए इसे अवश्य पढ़ें।
Class 12th Biology most important subjective- question 2023 । । जीव विज्ञान का पूछने वाले सब्जेक्टिव प्रश्न 2023
1. एड्स के मुख्य 2 लक्षण बताएं
.उत्तर 👉🏾 ये दो लक्षण हैं- (i) डायरिया (Diarrhoea) का बना रहना एवं शरीर भार में कमी। (ii) एक महीने से अधिक तक हल्की बुखार, खांसी एवं बाद में तपेदिक (Tuberculosis) रोग से ग्रसित हो जाना ।
2 . क्रॉसिंग ओवर से जुड़े चार चरणों को लिखें
उत्तर 👉🏾 . क्रॉसिंग ओवर के चार चरण हैं- (i) जाइगोटीन प्रावस्था में समजात गुणसूत्रों का युग्मन(= Synapsis) (ii) पैकीटीन में प्रत्येक समजात गुणसूत्र युग्म के नन सिस्टर क्रोमैटिड का टूटना एवं पुनः जुड़ना । (iii) टूटने एवं जुटने वाले स्थान पर ननसिस्टर क्रोमैटिड के बीच उनके खण्डों को अदला बदली | (iv) क्रासिंग ओवर का पूर्ण होना
3 ट्रांसक्रिप्शन और ट्रांसलेशन में अंतर बताएं
उत्तर 👉🏾 . ट्रांसक्रिप्शन एवं ट्रांसलेशन में निम्नलिखित अंतर है- (i) ट्रांसलेशन में आनुवंशिक सूचनाओं का m-RNA में स्थानांतरण होता है जबकि ट्रांसलेशन में m – RNA में स्थानांतरित आनुवंशिक सूचनाओं का अमीनो अम्ल के रूप में राइबोसोम पर स्थानांतरण होता है । (ii) ट्रांसक्रिप्शन द्वारा m- RNA का निर्माण होता है जबकि ट्रांसलेशन द्वारा प्रोटीन का । (ii) ट्रांसक्रिप्शन नाभिक में जबकि ट्रांसलेशन राइबोसोम पर सम्पन्न होती है। (iv) ट्रांसलेशन में पॉलिमरेज एंजाइम एवं DNA की जबकि ट्रांसलेशन के लिए राइबोसोम, एमीनोएसाइल सिंथेटेज की आवश्यकता होती है ।
4. भोपाल गैस त्रासदी के बारे में आप क्या जानते हैं?
उत्तर 👉🏾 भोपाल गैस त्रासदी (Bhopal gas tragedy) 03/12/1984 की मध्यरात्रि में यूनियन कार्बाइड कंपनी मध्यप्रदेश के भोपाल स्थित कारखाना के एक संयंत्र से दुर्घटनावश फॉस्जीन (Phosgine) एवं मिथाइल आइसोसाइनेट नामक जहरीली गैस के रिसाव के कारण हुआ था जिसके कारण दो हजार से अधिक लोग सोते हुए मर गए थे एवं अनेकों असाध्य रोगों के शिकार हो गए थे । अनेकों के नेत्र – ज्योति बुझ गई एवं अनेकों बड़े श्वास रोग हो गया था। चूँकि यह घटना जहरीली गैसों के रिसाव के कारण भोपाल शहर में हुई थी अत: इसे भोपाल गैस त्रासदी – कहा जाता है ।
5 कार्बनिक खेती से आप क्या समझते हैं?
उत्तर 👉🏾 कृपि की वह विधि जिससे रासायनिक उर्वरकों, पीड़कनाशियों एवं अन्य रसायनों का उपयोग कम से कम या बिल्कुल नहीं कर कार्बनिक पदार्थों का उपयोग हो, कार्बनिक खेती, कृषि (Organic farming) कहलाता है।
इस प्रकार की खेती में मृदा की उर्वराशक्ति को बढ़ाने हेतु पौधों के अवशिष्ट, जानवरों को मलमूत्र, कृपि अपशिष्ट का उपयोग किया जाता । फलतः मृदा की उर्वरता बने रहने के साथ-साथ मृदा प्रदूषण, जल प्रदूषण एवं वायुप्रदूषण भी कम हो जाता है ।
6 . मनुष्यों में एक्स एक्स वाय(XXY) व्यक्ति के बनने की प्रक्रिया का संक्षिप्त विवरण दें-
उत्तर 👉🏾 मनुष्यों में XXY व्यक्ति जिसे क्लाइर्फल्टर सिंड्रोनिक व्यक्ति भी कहा जाता है, उपस्थित युग्मक निर्माण के समय नन डिसजंक्शन के कारण अण्ड A + XY एवं A + O प्रकार एवं शुक्राणु A + xy एवं A + O प्रकार का उत्पन्न होता है। यदि A + XX अणु का निषेचन A + y शुक्राणु द्वारा या A + X सामान्य अण्ड का A + xy शुक्राणु द्वारा हो तो क्लाइनफेल्टर (Klioefelter ) उत्पन्न होगा ।
(i) A+XX0 X A+Y = 2A+XXY
(ii)A + X 0
A+XY = 2A+XXY
7. एमनियोसिन्टेसिस क्या है
उत्तर 👉🏾 एमनियोसिन्टेसिस (Amniocentesis) एक प्रकार का जाँच है जिसके द्वारा गर्भ या❤ भ्रूण (foelus) का स्वास्थ, लिंग या आनुवंशिक संरचना (Genetic constituation) निर्धारित किया जाता है। इस जाँच में माता के गर्भाशय ( womb ) में सूई द्वारा एम्नियोटिक द्रव (Amnioticfluid) का नमूना प्राप्त किया जाता है ।
इसका उपयोग- आनुवंशिक दोष युक्त भ्रूण के समापन (Termination) के लिए किया जाता है हानि / दुरुपयोग – लिंग की जानकारी करने के बाद लोग मादा भ्रूण की हत्या करवा रहे फलतः नरः स्त्री अनुपात बढ़ रहा है जो एक सामाजिक समस्याएँ उत्पन्न करेगा।
Class 12th Biology most important subjective- question 2023 । । जीव विज्ञान का पूछने वाले सब्जेक्टिव प्रश्न 2023
8. हीमोफीलिया को ब्लीडर्स रोग क्यों कहा जाता है
उत्तर 👉🏾 . हीमोफिलिया (Haemophilia ) – हीमोफिलिक लोगों में रक्त में रक्त जमने में 1.24 घंटा समय लगता है । इन लोगों में साधारण कटने पर भी रक्त बहता रहता है। सतत रक्त निकलने पर उसकी मृत्यु हो जाती है । अत: इसे ब्लीडर्स रोग भी कहते हैं
9 रिस्ट्रिक्शन एंडोन्यूक्लीज क्या है
उत्तर 👉🏾 . रेस्ट्रीक्सन एन्डोन्युक्लयेज-रेस्ट्रीक्सन एन्डोन्युक्लियेज DNA को खास जगह पर है जिसे पैलिन्ड्रोम कहते हैं । यह एंजाइम जीवाणुओं से प्राप्त किया जाता है और इसका काटता नामकरण भी जीवाणु की प्रजाति के आधार पर रखा जाता है। इ० को० आर I एक रेस्ट्रीक्सन एंजाइम है जो इ० कोलाई प्रजाति I से प्राप्त होता है । उसकी भूमिका रिकम्बिनेन्ट DNA तकनीक में होती है ।
10 डीएनए फिंगर अभिलेख के दो उपयोग लिखे
उत्तर 👉🏾 . DNA फिंगर अभिलेख की दो उपयोग-
DNA अंगुलिछापी में DNA अनुक्रम में स्थित कुछ विशिष्ट जगहों के बीच विभिन्नता का पता लगाते हैं। इसको पुनरावृत्ति DNA (Repititive DNA) कहते हैं। अनुक्रमों में DNA का छोटा भाग कई बार पुनरावृत्त होता है। इस पुनरावृत्ति DNA को जीनोमिक DNA के ढेर से अलग करने के लिए जो विभिन्न शिखर बनाते हैं घनत्व प्रवणता अपकेंद्रीकरण द्वारा अलग करते हैं DNA ढेर एक बहुत बड़ा शिखर बनाता है जबकि साथ में अन्य छोटे शिखर बनते हैं, जिस अनुपागी DNA (Satellite DNA) कहते हैं। ।
Join teligram👉 Click Here