LNMU UG 1st Semester Exam Form 2023-27 ;- Lnmu BA Bsc and Bcom Ug Exam date Admit card और परीक्षा फार्म कैसे भरें
हेलो नमस्कार साथियों आप सभी का स्वागत है। एक बार फिर से एक नई पोस्ट में आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगे। ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी अर्थात Lnmu Ug Exam 2023-27 के अंतर्गत जितने भी छात्र व छात्राएं नामांकन लिए हुए हैं ।
उन सभी के परीक्षा के लिए परीक्षा फॉर्म भरना शुरू हो चुका है। रजिस्ट्रेशन का कार्य भी शुरू हो चुका है तो परीक्षा फॉर्म कब से भरना है ? इसके लिए आवेदन शुल्क परीक्षा फॉर्म कैसे भरना है परीक्षा की तिथि सहित अन्य सभी प्रकार की जानकारी । आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं। यदि आप मिथिला यूनिवर्सिटी के उम्मीदवार हैं , तो इस पोस्ट को पूरा अवश्य पढ़े । साथ ही अगर यह पोस्ट आपको अच्छा लगे हेल्पफुल लगे तो इसे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करें इस पोस्ट की खासियत है इस पोस्ट से आपको सभी जानकारी शुद्धता के साथ दी जाएगी ।
Lnmu Ug 1st Semester Exam 2023-27 प्रश्न पैटर्न से लेकर सिलेबस तक की जानकारी भी आपको इसी पोस्ट में देखने को मिलेगा, तो चलिए आगे विस्तार से समझते हैं ।
Bpsc teacher bharti training center- Click Here
LNMU Ug 1st Semester Exam- Form 2023-27 – Highlights
Name of the Article | LNMU Ug Exam- Form 2023-27 |
Post type | LNMU Updates |
Category | University Exam- Form |
UNIVERSITY NAME | LALIT NARAYAN MITHILA UNIVERSITY DHARBHANGA ( LNMU) |
Session | 2023-27 |
Name of Semester | 1st |
Exam Date | Last week of November |
Exam Form Apply Starts From | 02-11-2023 |
Last Date Of Online Apply | 11-11-2023 |
Official website | lnmu. ac. In |
Lnmu BA Bsc and Bcom Ug Exam date Admit card और परीक्षा फार्म कैसे भरें
उपर्युक्त तालिका में दी गई जानकारी से यह स्पष्ट हो रहा है। कि CBCS LMMU Ug Exam- Form 2023-27 स्नातक प्रथम खंड फर्स्ट सेमेस्टर परीक्षा नवंबर के अंतिम सप्ताह से आयोजन की जाएगी । जिसका एडमिट कार्ड अर्थात प्रवेश पत्र नवंबर माह में ही 3rd week तक जारी कर दी जाएगी।
हालांकि ऑफिशल नोटिफिकेशन भी नीचे दिया गया है । जहां से आप हर एक जानकारी को स्पष्टीकरण के साथ पढ़ सकते हैं। आप लोग की जानकारी के लिए बता दें – यूनिवर्सिटी के द्वारा इस कोर्स को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। इसी में आप लोग को जानकारी के लिए बता दें- LNMU Ug Exam- 2023-27 Registration रजिस्ट्रेशन का कार्य भी शुरू हो चुका है। रजिस्ट्रेशन के लिए कौन-कौन सा डॉक्यूमेंट और क्या-क्या प्रक्रिया है?
इसके लिए हम ऑलरेडी एक अलग से न्यूज़ आपको दे चुके हैं। अगर आप उसमें नहीं पढ़े हैं। तो नीचे आपको संक्षेप में विस्तार से बताया जाएगा। कैसे आप रजिस्ट्रेशन करवाएंगे। रजिस्ट्रेशन करने के बाद कैसे आप परीक्षा फॉर्म को भर पाएंगे।
परीक्षा फॉर्म भरने में क्या शुल्क लगेगा कौन-कौन सा डॉक्यूमेंट लगेगा महत्वपूर्ण कागजात सहित प्रश्न पैटर्न की भी जानकारी इस पोस्ट में आपको मिलने वाला है।
CBCS 1st Semester Exam- Form Apply 2023-27
जानकारी के लिए बता दें- स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर परीक्षा के लिए परीक्षा फॉर्म 2 नवंबर से भरना शुरू हो जाएगा। बिना विलंब शुल्क के साथ-07 नंबर तक परीक्षा फॉर्म भरा जा सकेगा । वहीं विलंब शुल्क के साथ 8 नवंबर से 11 नवंबर तक मौका दिया जाएगा।
11 नवंबर दोपहर 2:00 बजे तक है ऑनलाइन फॉर्म स्वीकार किए जाएंगे । इसके बाद स्वीकार नहीं किए जाएंगे। एडमिट कार्ड नवंबर के तीसरी सप्ताह में जारी कर दी जाएगी। अंतिम सप्ताह से लेकर दिसंबर की पहले सप्ताह तक परीक्षा का आयोजन होगा।
प्रश्न पत्र यूनिवर्सिटी के माध्यम से भेजा जाएगा। प्रश्न फर्स्ट सेमेस्टर सिलेबस के अनुसार ही पूछा जाएगा न्यूनतम पासिंग मार्क्स प्रतिशत के हिसाब से तय किया जाएगा।
LNMU Ug Exam- | 1st Semester 2023-27 |
Application Fee | Click Here (Available soon) |
Latest job | Click Here |
Bpsc teacher bharti | Click Here |
Syllabus | Click Here |
एक्सपोर्ट के द्वारा गैस किए गए प्रश्न उत्तर लेने के लिए अभी टेलीग्राम से ज्वाइन हो जाए
Join teligram | join whatsApp |
Official Notification For LNMU Ug Exam- Form 2023-27
जानकारी के लिए बता दे- ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा जारी आफिशयल नोटिफिकेशन को यदि आप पढ़ना चाहते हैं, तो यहां से आप पढ़ सकते हैं , और इसमें संपूर्ण जानकारी को स्पष्ट किया गया है । इससे आप अच्छी तरह से देख सकते है।
How to Apply LNMU Ug 1st Semester Exam Form Fill Up 2023-27
जानकारी के लिए बता दे ऑनलाइन आवेदन शुरू होते ही फॉर्म कैसे भरा जाना है इसके लिए कुछ महत्वपूर्ण जानकारी आपको बता देते हैं –
🔹सबसे पहले आपको यूनिवर्सिटी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। जिसका लिंक नीचे तालिका में दी गई है, वहां जाने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार से पेज ओपन होगा।
🔹इस पेज पर आपको एक ऑप्शन देखने को मिलेगा जहां पर CBCS 1st Semester Exam- Form Apply 2023-27 देखने को मिलेगा
🔹इस पर आपको सिंपल क्लिक करना है । क्लिक करने के बाद नया पेज ओपन होगा ।
🔹जिसमें कुछ इस प्रकार से प्रोसेस होगा इसके बाद जरूरी जानकारी भरने के बाद आवेदन प्रक्रिया पूरा हो जाने पर रसीद प्राप्त कर ले । एक रसीद अपने पास रखें।
🔹एक कॉलेज के द्वारा बताए गए तिथि के अनुसार कॉलेज जाकर जमा कर दें, और एडमिट कार्ड का इंतजार करें।
Helpful Link-
Official Link- | Click Here |
Online Apply | Link–1 |
Active Link- | Click Here |
Home page | Click Here |
Bihar police | Click Here |
Sarkari job | Click Here |