LNMU Part- 1 Dummy registration card 2023 । डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में सुधार कैसे करें
हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का इस नए article पर दोस्तों इस आर्टिकल की मदद से हम आपको बताने वाले थे मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा स्नातक प्रथम खंड 2022-25 में अध्ययनरत वैसे छात्र-छात्राएं जो रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर चुके हैं, उनका डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी किया गया है जिसे कैसे डाउनलोड करना है ।कब तक यह यूनिवर्सिटी के वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा। साथ ही डाउनलोड करने में क्या-क्या लगता है? विस्तृत जानकारी आपको इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप सभी को बताएंगे।
LNMU dummy registration जारी
आपकी जानकारी के लिए बता दूं जो छात्र रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरे थे उन्हीं का रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी किया गया है और यह डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड है या नहीं इसके बाद ओरिजिनल रजिस्ट्रेशन कार्ड भी जारी किया जाएगा अगर स्टेशन कार्ड में गलती पाया जाता है तो उसे फिलहाल यानी अभी ही सुधार करवा लेना है अन्यथा बाद में उन्हें काफी दिक्कतें उठानी पड़ सकती है जैसे यूनिवर्सिटी का दौरा पड़ सकता है । बाकी विस्तृत जानकारी के लिए पूरा पढ़ें।
ऑफिशल नोटिफिकेशन;-
स्नातक प्रथम खण्ड (प्रतिष्ठा / सामान्य) कला, विज्ञान एवं वाणिज्य पाठ्यचर्या सत्र 2022-25 में Dummy Registration Slip के संबंध में
उपर्युक्त विषय के संदर्भ में सूचित करना है कि स्नातक प्रथम खण्ड (प्रतिष्ठा / सामान्य) कला, विज्ञान एवं वाणिज्य सत्र -2022-25 में नामांकित छात्र / छात्राओं का विश्वविद्यालय के वेबसाईट (www.Immu.ac.in) पर
छात्र / छात्रा अपने यूजर आई डी एवं पासवर्ड (User ID and password) के द्वारा लॉग-इन (login) कर Dummy Registration Slip डाउनलोड कर प्रतिष्ठा विषय एवं आरक्षण कोटि को छोड़कर अन्य सभी प्रकार के त्रुटि सुधार हेतु अपने संबंधित प्रधानाचार्य को आवेदन देंगे। उसके उपरान्त प्रधानाचार्य डैस बोर्ड के माध्यम से छात्रों के आवेदन पर नियमानुसार त्रुटि का सुधार दिनांक- 23.01.2023 से 22.02.2023 तक कर देंगे। सुधार हेतु निर्धारित समय-सीमा समाप्त होने के बाद पोर्टल बन्द कर दिया जायेगा तत्पश्चात् किसी भी छात्र / छात्राओं के Dummy Registration Slip में किसी भी प्रकार के परिवर्तन पर विचार नहीं किया जायेगा।
जिन नामांकित छात्र / छात्राओं का इस बोर्ड पर अनुषांगिक (Subsidiary) तथा Composition विषय के साथ वर्ग क्रमांक अपडेट नहीं है तो इस बोर्ड पर अनिवार्य रूप से अपडेट कर देंगे।
अभी-अभी लिंक को एक्टिव कर दिया गया है सभी छात्र-छात्राएं ध्यान पूर्वक डाउनलोड करें डाउनलोड करने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड की आवश्यकता होती है
Name of the Article | Update of LNMU university |
Topic of article | Dummy Registration |
Part- 1 Dummy registration | Declare |
LNMU university Part- 1 dummy registration card | Download |
LNMU Part- 1 Exam date | Coming soon |
Important Link- | Click Here |
LNMU Part- 1 Results– Click here