Lnmu Part- 1 Admission 2023-27 ।।1st merit list जारी अपना चेक करे फटाफट यहाँ से
हेलो दोस्तों नमस्कार आप सभी का स्वागत है- एक नए पोस्ट में आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं । इंटर पास वैसे उम्मीदवार जो ग्रेजुएशन में नाम लेना चाह रहे हैं । नामांकन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करा चुके हैं। उन सभी विद्यार्थियों का merit list जारी कब किया जाएगा। इस संबंध में आपने कई दिन पड़े होंगे इसलिए बताया जा रहा है कि मेरे लिए जारी हो चुका है लेकिन आप लोग कुछ सच्ची और सही जानकारी के रूप में बता दें ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के अंतर्गत जो भी विद्यार्थी का greduation कोर्स करना चाह रहे हैं । उन्हें हम बता देना चाहते हैं। उनके द्वारा स्नातक प्रथम खंड एडमिशन के लिए न्यू शिक्षा पद्धति के अनुसार जो नामांकन लिया जाएगासाथ ही आप को कैसे नाम चेक करना है । वह भी हम आपको बताएंगे।
Part- 1 Admission merit list 2023 overview
Name of the Article | Part-1 Admission merit list |
Post type | merit list 2023 |
University Name | Lalit narayan mithila university darbhanga |
Session | 2023-27 |
Provisional list | Ghoshit |
Admission merit list | Ghoshit |
Admission mode | online mode |
Lnmu official Link- | lnmu.ac.in |
Download pro. list | Click Here |
1st merit list जारी अपना चेक करे फटाफट यहाँ से
दोस्तों जानकारी के लिए बता दें- आप सभी को स्नातक प्रथम खंड में नामांकन के लिए ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा इसी प्रकार की नोटिस जारी किया गया है। संभवत बताया जाता है । 22 जून को मेरिट लिस्ट जारी कर दिया जाएगा । यानी कल जारी कर जाए दिया जाएगा।। सोशल मीडिया पर भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है। Lnmu part-1 पार्ट वन में नामांकन के लिए merit लिस्ट जारी हो गया है। लेकिन वह बिल्कुल गलत है । सही जानकारी के लिए आप हमें follow जरूर करें।
Trending topics;-
•• यहां देखें बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती ऑनलाइन आवेदन शुरू- Click Here
•• Lnmu Part- 2 Admit card जारी- Click Here
•• Bseb 11th एडमिशन 1st merit list जारी – Click Here
Latest updates;- Lnmu Part- 1 एडमिशन merit list
बताते चलें सूत्रों से मिले खबर के अनुसार ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा जल्द ही स्नातक प्रथम खंड में नामांकन के लिए मेरिट लिस्ट जारी कर देंगे । मेरिट लिस्ट में चयनित छात्र छात्राएं समय से अपने-अपने कॉलेज जा कर के नामांकन लेंगे। नामांकन से जुड़ी सभी जानकारी हम आपको समय-समय पर देते रहेंगे। इसलिए आप लोग हमारे व्हाट्सएप टेलीग्राम से जुड़ जाएं । जहां पर हम आपको इससे जुड़ी अहम जानकारी देते रहेगें।
हालांकि जानकारी के लिए बता दें – 20 जून को ही मेरिट लिस्ट जारी करने का समय था mलेकिन मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा यह निर्णय लिया गया कि जो छात्र नामांकन अभी तक नहीं ले पाए हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाए हैं। । वह सब 20 जून तक ऑनलाइन आवेदन करवाएं। इसी को देखते हुए उन्होंने अभी तक लिस्ट जारी नहीं किए हैं। उम्मीद है । कि कल तक लिस्ट जारी कर दिया जाएगा।
Our social media Link-
Teligram | join Now |
join Now | |
Part- 1 study grp | Click Here |
Lnmu Part- 1 एडमिशन 2023-27
दोस्तों जानकारी के लिए बता दें- अगर आप भी पार्ट वन में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन करवाए हैं । तो आपको यह जानकारी पहले भी हमनें दिए हैं। और अभी भी बता देते हैं। इसमें 8 सेमेस्टर में आपका पूरा कोर्स होगा। 8 सेमेस्टर मतलब 8 बार आपको परीक्षा देना होगा ।
जिसके बाद आपका स्नातक कोर्स पूरा होगा। बीच में भी अगर आप कोर्स को छोड़ देते हैं। तो आपको उस अनुसार से आपको डिग्री का मान्यता मिलेगा। यह नियम न्यूज़ शिक्षा नीति पर लाया गया है। हालाँकि इस पर अभी बिहार के शिक्षा मंत्री सर चंद्रशेखर और बिहार के राज्यपाल विश्वनाथन लेकर के बीच थोड़ा मसला बना हुआ है। कि यह पद्धति लाया जाए या फिर नहीं हालांकि अभी तो बिहार में लागू हो चुका है। स्नातक डिग्री के लिए वर्तमान में न्यू शिक्षा नीति लागू है। धीरे-धीरे या इंटर मैट्रिक विद्यार्थियों के लिए भी लागू हो जाएगा।