Lnmu Part- 1/2/3 Exam स्नातक प्रथम खण्ड परीक्षा 2022 में सम्मिलित होनेवाले सत्र 2018-21 2019-22 एवं 2020-23 के वैसे छात्र / छात्राएँ जिनके पास पंजीयन संख्या offline भरें
हेलो दोस्तों इस पोस्ट में हम बताने वाले हैं। जो ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के छात्र हैं। किसी कारणवश सारे परीक्षा छूट गया है। उनका तो पार्ट वन के साथ वह परीक्षा दे सकते हैं । इसके लिए वह परीक्षा फॉर्म भरा रहा है। रजिस्ट्रेशन भी नहीं हुआ तो वह भी हो जाएगा , साथ में लेकिन अगर आपको साइट पर काम नहीं चल रहा है अगर साथ नहीं छोड़ा है आपका तो आप लोग ऑफलाइन के माध्यम से अपनी कॉलेज जाकर के यह काम जरूर करवाएं अति आवश्यक सूचना है इसलिए इस पोस्ट को आप ऐड करें ।
Lnmu Part- 1/2/3 Exam स्नातक प्रथम खण्ड परीक्षा 2022 में सम्मिलित होनेवाले सत्र 2018-21 2019-22 एवं 2020-23 के वैसे छात्र / छात्राएँ जिनके पास पंजीयन संख्या offline भरें
एतद् द्वारा सभी संबंधित व्यक्तियों को सूचित किया जाता है कि स्नातक प्रथम खण्ड परीक्षा 2022 में सम्मिलित होनेवाले सत्र 2018-21 2019-22 एवं 2020-23 के वैसे छात्र / छात्राएँ जिनके पास पंजीयन संख्या अथवा विश्वविद्यालय क्रमांक (पूर्ववर्ती परीक्षार्थी के लिए) उपलब्ध नहीं रहने के कारण परीक्षा प्रपत्र ऑनलाईन माध्यम से नहीं भरा पा रहा है, उन छात्र / छात्राओं का परीक्षा प्रपत्र ऑफलाईन माध्यम से भरा जायगा ।
ऐसे छात्र / छात्रा विश्वविद्यालय वेबसाईट www.inmu.ac.in अथवा ऑनलाईन पोर्टल के वेबसाईट से आवेदन प्रपत्र डाउनलोड कर उसे भरेंगे तथा आवश्यक कागजात संलग्न करते हुए सामान्य शुल्क के साथ दिनांक 02.11.2022 से 04.11.2022 तक अपने-अपने महाविद्यालय में जमा करेंगे भरे हुए आवेदन एवं अनुलग्नक की एक छाया प्रति भी अभ्यर्थी रखेंगे। अभ्यर्थी आवश्यक परीक्षा शुल्क महाविद्यालय में ही जमा करेंगे।
महाविद्यालय के प्रधानाचार्य को निदेशित किया जाता है कि ऐसे अभ्यर्थियों के आवेदन की सम्यक जाँच करते हुए आवश्यक परीक्षा शुल्क जमा करवाते हुए आवेदन की एक प्रति (छाया-प्रति प्रपत्र ) महाविद्यालय के मुहर एवं हस्ताक्षर के साथ अभ्यर्थी को लौटाएंगे। दूसरी मूल प्रति परीक्षा शुल्क राशि के साथ अनिवार्य रूप से दिनांक 05.11.2022 को विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में हस्तगत करायेंगे। परीक्षा 09.11.2022 से आरम्भ होनी है।
माननीय कुलपति महोदय के आदेश से,
परीक्षा नियंत्रक ह० /
दिनांक : 26.10.2022
ज्ञापांक :- XC/16993-17091/22 प्रतिलिपि प्रेषित :
1. सभी अंगीभूत एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के प्रधानाचार्य / प्रधानाचार्या ल०ना० मिथिला विश्वविद्यालय, कामेश्वरनगर, दरभंगा 2. कुलपति के निजी सचिव / प्रति-कुलपति / कुलसचिव / वित्तीय परामर्शी / वित्त पदाधिकारी / अध्यक्ष,
छात्र- कल्याण / कुलानुशासक / विकास पदाधिकारी / परीक्षा नियंत्रक एवं उप परीक्षा नियंत्रक (प्रथम), के
निजी सहायक, ल०ना० मिथिला विश्वविद्यालय, कामेश्वरनगर, दरभंगा।
3. कार्यालय अधीक्षक (परीक्षा) / प्रशाखा पदाधिकारी (परीक्षा लेखा) / ल०ना० मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा ।
4. प्रभारी पंजीयन शाखा / शुल्क संग्रह पटल / मुद्रण सामग्री भंडार / बजगृह / पूछताछ पटल / प्रमाण-पत्र शाखा, सभी सहायक प्रवेश-पत्र शाखा एवं संबंधित सहायक, गोपनीय शाखा, ल० ना० मिथिला विश्वविद्यालय, कामेश्वरनगर, दरभंगा को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यार्थ । 5. RMS., Lucknow को इस आशय के साथ कि ये दिनांक 27.10.2022 से विश्वविद्यालय के वेबसाईट www.inmu.ac.in पर ऑफ लाईन परीक्षा प्रपत्र का प्रारूप उपलब्ध करा दें।
6. विकास पदाधिकारी, ल०ना० मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा से अनुरोध है कि उक्त सूचना को
विश्वविद्यालय के बेवसाईड पर अपलोड कराने की कृपा करें।
परीक्षा नियंत्रक 261022
26.10.022
Article Name | lnmu update |
LNMU Results | click Here |
LNMU Admit card | Download |
LNMU teligram | Click Here |
LNMU official | Click Here |
LNMU whatsApp | click Here |
Ex-regular result | Click Here |