Lnmu BA Bsc Part- 3 Results 2020- 23 ;- स्नातक तृतीय खंड रिजल्ट जारी, सब रुका हुआ रिजल्ट यहां से हो रहा चेक

Lnmu BA Bsc Part- 3 Results 2020- 23 ;- स्नातक तृतीय खंड रिजल्ट जारी, सब रुका हुआ रिजल्ट यहां से हो रहा चेक

ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा कॉमर्स के सभी विद्यार्थियों का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। बहुत सारे ऐसे रिजल्ट था ,जो अपलोड नहीं हो पाया था ।  उसे भी अपलोड कर दिया गया है ।

जिस विद्यार्थी को रिजल्ट चेक करते समय  रिजल्ट नॉट फाउंड लिखा कर आ रहा था। उन सभी का रिजल्ट फिर से जारी कर दिया गया है ।

आप सभी लोग एक बार फिर से रिजल्ट चेक करने का प्रयास करें ।  अब आप सबका result check हो पाएगा।

बात करते हैं , lnmu Part- 3 Ba bsc साइंस का रिजल्ट क्या आज होगा जारी या फिर नहीं तो जानकारी के लिए बता दें-

आज साइंस और आर्ट्स दोनों का रिजल्ट जारी होने की संभावना हैहै । आज शाम तक arts या साइंस का रिजल्ट जारी होगा या फिर पार्ट वन का एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा ।

यूनिवर्सिटी के द्वारा तेजी से सभी काम किया जा रहा है , ऐसे में यह अनुमान लगाया जाता है ।  कि आज या तो रिजल्ट जारी किया जाएगा ।  पार्ट वन का एडमिट कार्ड ,

इसका लेटेस्ट अपडेट या फिर एडमिट कार्ड का हर पल के updates के लिए whatsapp Or teligram से जुड़े। 

 

Lnmu Part- 3 Bsc Results- Click Here

 

 

Teligram join Now
WhatsApp join Now

 

 

 

स्नातक तृतीय खंड रिजल्ट जारी, सब रुका हुआ रिजल्ट यहां से हो रहा चेक

 

जानकारी के लिए बता दें – part- 3 कॉमर्स का रिजल्ट चेक करने मे परेशानी आ रही है ।  तो इसके लिए घबराई नहीं रिजल्ट फिर से आज अपडेट किया गया है ।  जिस विद्यार्थी का रिजल्ट चेक नहीं हो पा रहा था ।   सभी फिर से रिजल्ट चेक करने का प्रयास करें।

इसके बाद भी अगर रिजल्ट नहीं आ रहा है ।  तो इसके बाद आपको अप्लीकेशन लिखना होगा ।  एप्लीकेशन लिख कर के कॉलेज स्तर से आप अपनी रिजल्ट को सुधार करवा सकते हैं। या डायरेक्ट यूनिवर्सिटी अर्थात ललित मिथिला यूनिवर्सिटी दरभंगा से रिजल्ट निकाल सकते हैं ।   इस प्रकार से पेंडिंग में पड़ा हुआ सभी रिजल्ट आप निकलवा सकते हैं । ध्यान रखें जिस विद्यार्थी के पार्ट वन और पार्ट 2 का रिजल्ट और मार्कशीट नहीं आया है। वह सभी भी कॉलेज से संपर्क करें। 

 

 

Lnmu Part- 3 Results फिर से हुआ जारी

 

बताते चलें ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा रिजल्ट फिर से अपडेट किया गया है अपडेट होने के बाद सभी विद्यार्थियों का रिजल्ट आसानी से चेक हो पा रहा है। अगर आपका Results check नहीं हो पाया था, तो अभी प्रयास करें।  

Lnmu official Link- Click Here
Bcom Part- 3 Result Click Here
Bsc Part- 3 Result Click Here
BA Part- 3 Result Click Here
Home page Click Here

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top