LNMU BA Admission 2024-28 | BA UG 1st Semester Admission के लिए अंतिम मौका 2024 | CBCS 1st Semester Admission 2024 फिर से ऑनलाइन शुरू, 4th Merit List Download Link

LNMU BA Admission 2024-28 | BA UG 1st Semester Admission के लिए अंतिम मौका 2024 | CBCS 1st Semester Admission 2024 फिर से ऑनलाइन शुरू, 4th Merit List Download Link 

 

ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर में नामांकन के लिए अंतिम मौका प्रदान किया है |जिसके मुताबिक आवेदन प्रक्रिया 25 अगस्त से शुरू हुआ 31 अगस्त इसका लास्ट डेट है ,जो छात्र- अभी तक नामांकन नहीं लिए हैं | फर्स्ट सेमेस्टर में वह सभी आवेदन करने के लिए इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से जरूर पढ़ें| अब बिल्कुल रूप से नए तरीका से आपको करना है, 

इसके अलावा यदि आप पहले से आवेदन कर चुके हैं, तो आपको क्या करना है? एक कॉलेज ही अब आपको चुना है, और वही आपको नामांकन लेना होगा|  कॉलेज वही चुनना है , जिस कॉलेज में सीट खाली होगा |तीन विषय अभी भी ऐसे हैं जिसमें आपका नामांकन नहीं होगा मेजर सब्जेक्ट से जैसे कि जंतु विज्ञान हिस्ट्री हिंदी इन तीनों विषय में सीट उपलब्ध नहीं है मेजर सब्जेक्ट से इसलिए आपको किसी दूसरे विषय से नामांकन लेना होगा

LNMU 1st Semester Admission 2024-28 नामांकन का यह अंतिम अवसर है, जो छात्र और छूट जाएंगे |उनका नामांकन बाद में नहीं होगा |पूरे बिहार में अभी आधा लाख से भी अधिक छात्र नामांकन नहीं लिए हैं |Lnmu ug 1st Sem Spot Admission 2024-28  के डाटा के अनुसार 54000 ऐसे छात्र हैं,  जो अभी तक नामांकन नहीं लिए हैं| इसके अलावा जो अभी तक आवेदन कभी नहीं किए थे |वह सभी भी नया आवेदन कर सकते हैं|

LNMU UG 2024-28 Spot Admission Notice वैसे छात्र जो स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-28 में नामांकन के लिए किन्ही कारणों से आवेदन नही कर पाए थे तो उन सब के लिए एक मौका दिया गया है जो भी छात्र नामांकन लेना चाहते है , वो छात्र मेजर विषय के रूप में जन्तु विज्ञान, इतिहास और हिंदी को छोड़ कर अन्य सभी विषयो में निर्धारित शुल्क के साथ दिनांक 25.08.2024 से 31.08.2024 तक आवेदन कर लें।

 

 

 

स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-28 में दिनांक 07-09-2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर चुके छात्र छत्राओं का चतुर्थ चयन सूची जारी कर दिया गया है चतुर्थ चयन सूची के आधार पर 10-09-2024 से 19-09-2024 तक आवंटित कॉलेजों में नामांकन ले सकते है

 

BA UG 1st Semester Admission के लिए अंतिम मौका 2024 

महाविद्यालय के द्वारा जारी ऑफिशियल सूचना के मुताबिक बताए गए  जानकारी के अनुसार अब इस कॉलेज में आपको नामांकन लेना है| जिस कॉलेज में सीट खाली है ,अर्थात उपलब्ध है |आवेदन करते समय डिस्प्ले पर वही कॉलेज आपको बताया जाएगा| जिस कॉलेज में सीट खाली होगा| आपको एक ही कॉलेज चुनना है|

एतद् द्वारा निदेशानुसार सूचित किया जाता है कि चार वर्षीय स्नातक प्रथम सेमेस्टर (प्रतिष्ठा), सत्र 2024-28 के तहत तृतीय चयन सूची से नामांकन के उपरान्त अभी भी लगभग 54 हजार छात्र विभिन्न विषयों में नामांकन से वंचित हैं तथा हजारों छात्र नामांकन हेतु ससमय ऑनलाईन आवेदन नहीं कर सके। अनामांकित छात्रों की अधिकाधिक संख्या के मद्देनजर माननीय कुलपति महोदय ने छात्र हित में नामांकन हेतु छात्रों को आवेदन करने का पुनः एक अवसर प्रदान किया है….!!

⭕️स्नातक सत्र 2024-28 में नामांकन हेतु इच्छुक छात्र/छात्रा जिन्होंने पूर्व में आवेदन नहीं किया हो वैसे छात्र रिक्त सीटों के विरूद्ध ऑनलाईन आवेदन दिनांक- 25.08.2024 (अपराह्न 11:00 बजे) से 31.08.2024 तक www.Inmu.ac.in पर कर सकते हैं…..!!

🔴विषयवार रिक्तियों वाले महाविद्यालयों की सूची ऑनलाईन आवेदन के क्रम में डिस्प्ले होगा जिसमें से छात्र केवल एक महाविद्यालय का चयन करेंगे…!

●इसके लेकर के 4th Merit List लिस्ट 2 सितंबर को जारी होगा|

●जिसके तहत नामांकन की प्रक्रिया तीन सितंबर से 07 सितंबर तक किया जाएगा |

 

 

LNMU 2nd Semester Exam Form Apply Start 2024 | BA 2nd Semester Exam 2023-27

 

 CBCS 1st Semester Admission 2024 फिर से ऑनलाइन शुरू, 4th Merit List Download Link

 

LNMU Spot Admission 2024-28 | CBCS 1st Semester Spot Admission Online Apply Start New Link Active 2024

 

मेजर सब्जेक्ट के लिए फूल हो चुका विषय लिस्ट

जंतु विज्ञान

 

इतिहास और

 

हिंदी विषय

 

यूनिवर्सिटी के द्वारा भी बताया गया है, की उपयुक्त तीन विषय MJC सब्जेक्ट से आपको नामांकन नहीं होगा| इसलिए यह तीन विषय छोड़कर ही आप नामांकन ले| सकते हैं |केवल मेजर सब्जेक्ट के लिए,

LNMU Part-3 Admission 2024 | BA Part-3 Admission 2022-25 Start | स्नातक पार्ट 3 में नामांकन सभी कॉलेज में हुआ शुरू

 

LNMU  BA Admission 2024-28 Requirements Documents

 

1. Selection Letter

2. Common Application Form

3. CLC/SLC ( Original )

4. 12th Admit Card (Xerox)

5. 12th Marksheet (Xerox)

6. Passport size 2 Photos

7. Caste certificate (if required)

8. Income certificate (if required)

9. Adhar Card

10. ABC Card ( Online Apply)

 

ABC Id Kya hai? Abc id kaise banaye ? एबीसी कार्ड क्या है? जाने इसके लाखों फायदा | कौन-कौन बना सकते हैं, मोबाइल से बनाएं फ्री में

 

स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर में नामांकन के लिए फिर से आवेदन कैसे करें

फर्स्ट सेमेस्टर में जो छात्र अभी तक नामांकन नहीं लिए हैं, वह सभी फिर से आवेदन करेंगे |

●इसके लिए हम आपको स्पष्ट कर दें जो पहले आप से आवेदन कर चुके हैं ,लेकिन अभी तक नामांकन आपका नहीं हुआ है, यानी किसी भी लिस्ट में आपका नाम नहीं था या लिस्ट में नाम होने के बावजूद भी अपने नामांकन नहीं लिया तो

●ऐसे में आपको यूजर आईडी और पासवर्ड से केवल Login हो करके कॉलेज सेलेक्ट करना होगा, जिस भी कॉलेज में आपको नामांकन लेना होगा ,वही कॉलेज आपको सेलेक्ट करना होगा| जिस कॉलेज में सीट खाली होगा|

●इसके अलावा नए आवेदन करने के लिए आपको नीचे लिंक दिया गया है,

●सबसे पहले आप लिंक पर क्लिक करेंगे न्यू ऑनलाइन करने के लिए फिर आपके सामने नया पेज ओपन होगा|

●जिसमें आपको सबसे पहले Login होना होगा तो login होने के लिए आपको रजिस्टर करना होगा न्यू एप्लीकेशन पर क्लिक करके आपको रजिस्टर होना है| फिर एप्लीकेशन भरने के बाद आपको यूजर आईडी और पासवर्ड मिलेगा|

●इसके सहायता से आप Login हो जाएंगे ,Login होने के बाद आप नए आवेदन कर सकते हैं|

●इसके लिए मेरिट (4th Merit List) लिस्ट दो सितंबर को जारी होगा नामांकन तीन से शुरू हो जाएगा|

 

LNMU BA Spot &Slide-up Admission Online Apply Link-s 2024

 

OFFICIAL WEBSITE Click Here 
 

BA Admission Login 

LINK-1New logo 

LINK-2 New logo

New Online Apply Click Here  
Vacant seatDownload pdfNew logo 
UNIVERSITY UPDATES Click Here  New logo
BSEB UPDATES Click Here New logo  
HOME PAGE     MNC CLASSES 

 

LNMU BA 2nd Semester Exam 2023-27 | Part-1 Semester 2nd Exam Form Apply Start. Routine Admit Card यहाँ देखें

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top