Class 10th Science viral question paper 2023 download PDF file free
हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का इसने आर्टिकल में दोस्तों का आप भी 2023 में मैट्रिक बोर्ड परीक्षा देने जा रहे हैं । तो इस आर्टिकल में बताएं गये, प्रश्न आपके लिए रामबाण सिद्ध होने वाला है ।
यदि आप सभी प्रश्न को अच्छी तरह से तैयारी कर लेते हैं तो एग्जाम में आप वह कर सकते हैं जो आप पीछे कभी सोचे नहीं होंगे यानी आप अगर 400 सोचें होंगे तो 450 से ऊपर अंक ला सकते हैं । और इस तरह से आप बेहतर से बेहतर अंक प्राप्त कर सकते। क्योंकि जितने भी प्रश्न इस में बताएंगे । इन सभी के सभी प्रश्न मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में पूछे ही जाएंगे । बिल्कुल रूप से बाल वाले प्रश्न है यह सभी ।
Class 10th Science viral question paper 2023 download PDF file free
1. डायनेमो क्या है ? इसके क्रिया सिद्धांत कार्यविधि का सचित्र वर्णन करें।
उत्तर – डायनेमो ऐसी युक्ति है जिसके द्वारा यांत्रिक ऊर्जा को विद्यत ऊर्जा में बदला जाता है। इसकी क्रिया विद्युत-चुंबकीय- प्रेरण के सिद्धांत पर आधारित है। इसमें तार की एक कुण्डली ABCD होती है, जो एक प्रबल नाल-चुंबक के ध्रुवों के बीच क्षैतिज अक्ष पर चुंबकीय क्षेत्र में घूर्णन करती है। चित्र में घूर्णन की दिशा दक्षिणावर्ती दिखलायी गयी है। गतिशील चालक के प्रेरित धारा चालक गति की दिशा एवं चुंबकीय क्षेत्र की दिशा के बीच के कोण की ज्या (sine) के समानुपाती होती है। घूर्णन के क्रम में कुण्डली जब चुम्बकीय क्षेत्र के लंबवत् रहती है, जिस कारण इसमें प्रेरित धारा शून्य होती है। किन्तु घूर्णन के क्रम में कुण्डली जब चुंबकीय क्षेत्र के समान्तर हो जाती है, तब इसकी AB भुजा की गति की दिशा चुंबकीय क्षेत्र दिशा के लंबवत् होती है, जिस कारण इसमें महत्तम धारा प्रेरित होती है। एक पूर्ण घूर्णन के क्रम में कुण्डली दो बार चुंबकीय क्षेत्र की दिशा के लंबवत् और दो बार समान्तर होती है, जिससे एक पूर्ण घूर्णन मे AB भुजा में प्रेरित धारा दो बार शून्य होती है और दो बार महत्तम होती है
Free PDF👉👉 Download
👉🏿 Download
अभी-अभी लिया गया बड़ी फैसला👇🏿
Biharboard matric Exam 2023 Question paper download pdf
Download pdf | Click Here |
Science | Download |
Social science | Download |
Sanskrit | Download |
Hindi | Download |
English | Download |
Mathematics | Download |
Viral question | Click Here |