Class 10th Hindi पाठ -6 जनतंत्र का जन्म | Hindi Objective Question Matric

Class 10th Hindi पाठ -6 जनतंत्र का जन्म | Hindi Objective Question Matric

  • पाठ -6 जनतंत्र का जन्म |

1. “जनतंत्र का जन्म’ के कवि कौन हैं ?

(A) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
(B) प्रेमघन
(C) घनानन्द
(D) अज्ञेय

Answer ⇒ A
2. दिनकर की प्रारंभिक शिक्षा कहाँ से हुई थी ?

(A) घर से
(B) पिताजी से
(C) गाँव और आसपास से
(D) जिला स्कूल से

Answer ⇒ C
3 ‘दिनकर’ की किस रचना में कर्ण को नायक बनाया गया है?

(A) उर्वशी
(B) रश्मिरथी
(C) हुंकार
(D) हारे को हरिनाम

Answer ⇒ B
4. ‘मिट्टी की ओर’ इनकी कृति है-

(A) पद्य
(B) गद्य
(C) काव्य
(D) इनमें सभी

Answer ⇒ B
5. ‘दिनकर’ की प्रमुख काव्य-कृति है-

(A) रेणुका
(B) रसवंती
(C) कुरुक्षेत्र
(D) इनमें सभी

Answer ⇒ D
6. ‘दिनकर’ की गद्य-कृति है-

(A) अर्धनारीश्वर
(B) दिनकर की डायरी
(C) वट पीपल
(D) इनमें सभी

Answer ⇒ D
7. ‘दिनकर’ ने अपनी पढ़ाई कहाँ तक की?

(A) इंटरमिडियट
(B) बी० ए० ऑनर्स
(C) एम० ए० ऑनर्स
(D) पी-एच. डी.

Answer ⇒ B
8. भारत सरकार द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया-

(A) पद्मविभूषण से
(B) भारत भूषण अग्रवाल पुरस्कार से
(C) भारत रत्न से
(D) ऋतुराज सम्मान से

Answer ⇒ A
9. किसे सिंहासन खाली करने की बात कही गई है?

(A) राजतंत्र को
(B) सामंतवाद को
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C
10. ‘दिनकरजी’ का निधन कब हुआ था?

(A) 21 जनवरी, 1971
(B) 22 फरवरी, 1972
(C) 23 मार्च, 1973
(D) 24 अप्रैल, 1974

Answer ⇒ D

Class 10th Hindi पाठ -6 जनतंत्र का जन्म | Hindi Objective Question Matric

11. ‘जनतंत्र का जन्म’ कविता के कवि हैं-

(A) कुँवर नारायण
(B) सुमित्रानंदन पंत
(C) अज्ञेय
(D) रामधारी सिंह ‘दिनकर’

Answer ⇒ D
12. रामधारी सिंह ‘दिनकर’ किस गाँव के निवासी थे?

(A) मोकामा
(B) बक्सर
(C) मुजफ्फरपुर
(D) सिमरिया

Answer ⇒ D
13. दिनकरजी की माता का नाम था-

(A) मनरूप देवी
(B) धनरूप देवी
(C) रूपवती देवी
(D) कलावती देवी

Answer ⇒ A
14. दिनकरजी का जन्म कब हुआ था?

(A) 20 सितंबर, 1908 को
(B) 21 सितंबर, 1908 को
(C) 22 सितंबर, 1908 को
(D) 23 सितंबर, 1908 को

Answer ⇒ D
15. दिनकरजी के पिता थे-

(A) प्रभाकर सिंह
(B) सूर्यदेव सिंह
(C) रवि सिंह
(D) दिनेश सिंह

Answer ⇒ C
16. ‘दिनकरजी’ किस युग के प्रमुख कवि थे?

(A) भारतेन्दु युग के
(B) छायावाद युग के
(C) उत्तर छायावाद युग के
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C
17. ‘दिनकरजी’ मैट्रिक पास कब किये थे?

(A) 1927 ई. में
(B) 1928 ई. में
(C) 1929 ई० में
(D) 1930 ई. में

Answer ⇒ B
18. ‘दिनकरजी’ ने बी. ए. ऑनर्स कब किया था ?

(A) 1930 ई. में
(B) 1931 ई. में
(C) 1932 ई. में
(D) 1933 ई. में

Answer ⇒ C
19. ‘दिनकरजी’ किस हाईस्कूल में प्रधानाध्यापक रहे-

(A) मोकामा घाट रेलवे हाईस्कूल
(B) एच० ई. स्कूल, बरबीघा
(C) सर गणेश दत्त उ० मा० वि०, पटना
(D) पटना कॉलेजिएट हाईस्कूल, पटना

Answer ⇒ B
20. ‘रसवंती’ के रचनाकार हैं-

(A) सुमित्रानंदन पंत
(B) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
(C) अज्ञेय
(D) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’

Answer ⇒ B
21. दिनकरजी की रचना है-

(A) उर्वशी
(B) साकेत
(C) ग्राम्या
(D) गुंजन

Answer ⇒ A

22. दिनकर किस विश्वविद्यालय के उपकलपति (कलपति) बनाये गये थे?

(A) बिहार विश्वविद्यालय
(B) पटना विश्वविद्यालय।
(C) भागलपुर विश्वविद्यालय
(D) मगध विश्वविद्यालय

Answer ⇒ C
23. दिनकर ने ‘जनतंत्र का जन्म’ शीर्षक कविता में ‘दुधमुंही’ शब्द का प्रयोग किसके लिए किया है?

(A) अपनी बेटी के लिए
(B) समाज के किसी बालिका के लिए ।
(C) जनता के लिए
(D) पड़ोस की बच्ची के लिए

Answer ⇒ C
24. ‘राजतंत्र का जन्म’ शीर्षक कविता में क्रवि ने किसे देवता कहा है?

(A) राम
(B) कृष्ण
(C) बुद्ध
(D) किसान-मजदूर

Answer ⇒ D

 

25 दिनकरजी को साहित्य अकादमी पुरस्कार किस रचना पर दिया गया?

(A) संस्कृति के चार अध्याय
(B) कुरूक्षत्र
(C) अर्धनारीश्वर
(D) मिट्टी की ओर

Answer ⇒ A
26. दिनकरजी को किस रचना पर ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला था?

(A) प्राणभंग
(B) रश्मिरथी
(C) उर्वशी
(D) नीलकुसुम

Answer ⇒ C
27.‘जनतंत्र का जन्म’ कविता में कवि ने किसे शक्तिशाली कहा है ?

(A) जनता को
(B) राजा को
(C) देवता को
(D) राक्षस को

Answer ⇒ A
28.‘गवाक्ष’ का अर्थ है-

(A) गो की सींग
(B) गौ की आँखें
(C) बड़ी खिड़की
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C
29. ‘उर्वशी’ किसकी कृति है ?

(A) निराला की
(B) दिनकर की
(C) महादेवी वर्मा की
(D) सुमित्रानंदन पंत की

Answer ⇒ B
30. दिनकर को साहित्य अकादमी पुरस्कार किस कृति पर मिला?

(A) सामधेनी पर
(B) संस्कृति के चार अध्याय पर
(C) उर्वशी पर
(D) द्वंद्वगीत पर

Answer ⇒ B
31. दिनकर की प्रारंभिक शिक्षा कहाँ से हुई थी ?

(A) घर से
(B) पिताजी से
(C) गाँव और आसपास से
(D) जिला स्कूल से

Answer ⇒ C
32 ‘दिनकर’ की किस रचना में कर्ण को नायक बनाया गया है?

(A) उर्वशी
(B) रश्मिरथी
(C) हुंकार
(D) हारे को हरिनाम

Answer ⇒ B

 

Class 10th Hindi पाठ -6 जनतंत्र का जन्म | Hindi Objective Question Matric

0 votes, 0 avg
10
Created on By Madhav Ncert Classes

Board मॉडल Question Biology जनन

1 / 21

मानव में किस तरह का प्लासेंटा पाया जाता है ?

 

2 / 21

जैविक खाद का मुख्य स्रोत है

3 / 21

किसकी अनुपस्थिति में निषेचन नहीं हो सकता है ?

 

4 / 21

शुक्राणुजनन द्वारा एक प्राथमिक शुक्राणु कोशिका से कितने शुक्राणु बनते हैं ?

 

5 / 21

मानव युग्मकों में गुणसूत्रों की कितनी संख्या होती है ?

 

6 / 21

हिस्टामिन संबंधित है :

7 / 21

तंबाकू का मुख्य अवयव है :

8 / 21

मानव स्त्रियों में अण्डे का निर्माण होता है

 

9 / 21

फिलपाँव/हाथीपाँव रोग का रोगाणु है

10 / 21

इनमें से कौन जन्मदर नियंत्रण की शैल्य विधि है

 

11 / 21

एड्स के लिए स्क्रीनिंग परीक्षण है :

12 / 21

कैंसर का कारक है:

 

13 / 21

बन्ध्याकरण (sterlization) की एक विधि है :

 

14 / 21

मासिक चक्र पाया जाता है

 

15 / 21

शरीर के बाहर होने वाले निषेचन को क्या कहते हैं ?

 

16 / 21

डिप्थीरिया, टिटेनस, कुकरखाँसी आदि के लिए कौन टीका लगवाना चाहिए ?

 

17 / 21

जन्म के बाद माता से प्रथम दुग्ध स्रावण को Colustrum कहते हैं। इसमें निहित है

 

18 / 21

एक स्वस्थ महिला के पूरे जीवन काल में उत्पन्न कुल अंडों की संख्या होती है

 

19 / 21

एक्रोसोम निम्नांकित में से किसका संभाग है ?

 

20 / 21

इनमें से किस रोग हेतु एलिसा (ELISA) जाँच करना चाहिए

21 / 21

Sertoli कोशिका पायी जाती है :

 

Madhav sir giving your result

Your score is

The average score is 58%

0%

By- madhav sir

 

Free join my study groupJoin Now
Join my Oficialjoin Now
66
Created on By Madhav Ncert Classes

Class -10th Biology Test जैव प्रक्रम और नियंत्रण एवं समन्वय

1 / 22

आणविक ऑक्सीजन के उपलब्ध नहीं होने से पायरूवेट का परिवर्तन जंतुओं में किस यौगिक में होता है?

 

2 / 22

मनुष्यों में साँस लेने और छोड़ने की क्रिया को क्या कहा जाता है?

 

3 / 22

ग्रहणी भाग है

4 / 22

अमीबा में अधिकांश पोषण कैसा होता है?

 

5 / 22

तिलचट्टा में कितने जोड़े श्वास रंघ पाये जाते हैं?

 

6 / 22

किस प्रकार के श्वसन में अधिक ऊर्जा निकलती है?

 

7 / 22

स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक है

8 / 22

रक्त इनमें किसकी उपस्थिति के कारण लाल दिखता है?

 

 

9 / 22

इन्सुलिन की कमी के कारण कौन-सा रोग होता है ?

 

10 / 22

वृक्क किस तंत्र का भाग है ?

 

11 / 22

शरीर की प्रधान नियंत्रक ग्रंथि किसे कहा जाता है?

 

 

12 / 22

तंत्रिका कोशिकाएँ कितने प्रकार की होती हैं ?

 

13 / 22

बहुकोशिकीय जीवों में निम्न में से किस प्रकार का समन्वय पाया जाता है?

 

14 / 22

दो तंत्रिका कोशिका के मध्य खाली स्थान को कहते हैं-

 

15 / 22

निम्नलिखित में से कौन-सा पादप हॉर्मोन है?

 

16 / 22

वृक्क के ऊपर स्थित अंत:स्रावी ग्रंथि है-

 

17 / 22

वह संरचना जो उद्दीपन की पहचान कराती है, कहलाती है-

18 / 22

भोजन का पचना किस प्रकार की अभिक्रिया है ?

 

19 / 22

मानव में डायलिसिस थैली है-

 

20 / 22

ग्वाइटर अथवा घेघा पनपता है-

 

21 / 22

इनमें कौन फल पकाने के लिए प्रयुक्त होते है ?

 

22 / 22

अर्द्धचालक के रूप में उपयोग के लिए जर्मेनियम का शोधन किस विधि द्वारा का किया जाता है ?

 

Your score is

The average score is 53%

0%

 

281
Created on By Madhav Ncert Classes

Class 10 Hindi Test Or QuiZ

1 / 15

नख’ किसका प्रतीक है ?

 

2 / 15

आर्यों के पास था ?

 

3 / 15

कौन मनुष्य का आदर्श नहीं बन सकती ?

(a) शेर

(b) बदरियाँ

(c) भालू

(d) हाथी

4 / 15

बहादुर का पूरा नाम क्या था ?

 

5 / 15

नाखून क्यों बढ़ते हैं के निबंधकार कौन हैं?

6 / 15

किस देश के लोग बड़े-बड़े नख पसंद करते थे ?

 

7 / 15

किसने बहादुर की डंडे से पिटाई कर दी ?

 

8 / 15

प्राचीन मानव का प्रमुख अस्त्र-शस्त्र था ?

9 / 15

बहादुर कहाँ से भागकर आया था ?

 

10 / 15

अमरकान्त को किस कहानी लेखन के लिए पुरस्कृत किया गया ?

 

11 / 15

नौ-दो ग्यारह होना मुहावरे का अर्थ है ?

 

12 / 15

अमरकान्त का जन्म कहाँ हुआ ?

 

13 / 15

नाखून का इतिहास किस पुस्तक में मिलता है ?

 

14 / 15

देवताओं का राजा’ से किन्हें सम्बोधित किया जाता है ?

15 / 15

बहादुर लेखक के घर से अचानक क्यों चल गया ?

 

Madhav ncert classes

The average score is 69%

0%

 

 

 

 

96
Created on By Madhav Ncert Classes

10th Sanskrit Board model Question, s, Test

1 / 20

देवता क्या गाते हैं?

 

2 / 20

समाज सुधारक कौन थे ?

 

3 / 20

भीखन टोला किस प्रांत में है ?

 

4 / 20

कर्मवीर ने कौन-सा पद प्राप्त किया ?

 

5 / 20

घर छोड़कर स्वामी दयानन्द कहाँ गये ?

6 / 20

संस्कारों का मौलिक अर्थ क्या है ?

 

7 / 20

भारत महिमा’ पाठ का प्रथम पद या श्लोक कहाँ से संकलित है?

 

8 / 20

सत्यार्थ प्रकाश किसकी रचना है ?

 

9 / 20

अंकोरवाट के मंदिर का निर्माण किसने करवाया था ?

 

10 / 20

समाज सुधारक कौन थे ?

 

11 / 20

संस्कारों को कितने भाग में बाँटा गया है ?

 

12 / 20

परिश्रमी पुरुष को कौन वरण करती है ?

 

13 / 20

बचपन में कितने संस्कार हैं ?

 

14 / 20

सहकारी कृषि अधिक सफल रही है ?

 

15 / 20

पुराण के रचनाकार कौन हैं ?

 

16 / 20

भारतीय संस्कार’ कितने हैं ?

 

17 / 20

कर्मवीरकथा’ समाज के किस वर्ग की कथा है ?

 

18 / 20

पुराण के रचनाकार कौन हैं ?

 

19 / 20

मूल शंकर किनका नाम था ?

 

20 / 20

सत्यार्थ प्रकाश किसकी रचना है ?

 

By-MADHAV sir create your Marks

Your score is

The average score is 61%

0%

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top