Class 10th biology life processes ।। जैव प्रक्रम का सभी महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन
Life processes
1. रक्त इनमें किसकी उपस्थिति के कारण लाल दिखता है?
(a) थ्रोबिन
(B) हिमोग्लोबिन
(C) फाइब्रिन
(d) थ्रोंबोप्लास्टिन
2. शुद्ध या ऑक्सीजनित रक्त को हृदय से शरीर के विभिन्न भागों में ले जानेवाली रक्त वाहिनियाँ कहलाती हैं
(a) धमनियाँ
(B) अलिंद
(C) शिराएँ
(d) निलय
3. फ्लोएम से खाद्य पदार्थों का परिवहन पौधों में किस दिशा में होता है?
(a) केवल नीचे की ओर
(b) केवल ऊपर की ओर
(c) ऊपर और नीचे दोनों ओर
(d) इनमें कोई नहीं
4. पादप में जाइलम उत्तरदायी है
(a) जल का वहन्
(b) भोजन का वहन
(c) अमीनो अम्ल का वहन
(d) ऑक्सीजन का वहन
5 。स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक है
(a) क्लोरोफिल
(b) सूर्य का प्रकाश
(c) कार्बन डाइऑक्साइड तथा जल
(d) उपरोक्त सभी
6. किस प्रकार के श्वसन में अधिक ऊर्जा निकलती है?
(a) अवायवीय श्वसन
(a) वायवीय श्वसन (c) a & b दोनों
(d) कोई नहीं
7. तिलचट्टा में कितने जोड़े श्वास रंघ पाये जाते हैं?
(a) 2
(B) 10
(C) 8
(d) 6
8. हरे पौधे में भोजन बनाने की प्रक्रिया को क्या कहेंगे?
(a) पर्णहरित
(B) सूर्यप्रकाश
(C) प्रकाश संश्लेषण
(d) कोई नहीं
9.प्रकाश संश्लेषण प्रक्रम में निम्नांकित में क्या नहीं होता है?
(a) पानी का टूटना
(b) CO2 मुक्त होना
(c) ऑक्सीजन मुक्त होना
(d) CO2 का उपयोग
10. इनमें किसके द्वारा अमीबा भोजन का अंतर्ग्रहण करता है?
(a) कूटपाद
(B) भोजन-रसधानी
(C) परिवहन
(d) केंद्रक
11. अमीबा में अधिकांश पोषण कैसा होता है?
(a ) शाकाहारी
(b) अंतर्ग्रहण
(c) सर्वाहारी
(d) स्वपोषी
12. ग्रहणी भाग है
(a) मुखगुहा का
(b) आमाशय का
(c) छोटी आँत का
(d) बड़ी आँत का
13. मछलियाँ किस अंग द्वारा श्वसन करती हैं?
(a) फेफड़ों से
(B) कोशिका झिल्ली से
(C) गिल्स से
(D) ट्रैकिया से
14. प्रकाश संश्लेषण की क्रियां होती है
(a) कवकों में
(c) हरे पौधों में
(b) जन्तुओं में
(d) परजीवियों में
15. मनुष्यों में साँस लेने और छोड़ने की क्रिया को क्या कहा जाता है?
(a) श्वसन
(B) निश्वसन
(C) श्वासोच्छवास
(d) निःश्वसन
Class 10th biology life processes ।। जैव प्रक्रम का सभी महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन
16. आणविक ऑक्सीजन के उपलब्ध नहीं होने से पायरूवेट का परिवर्तन जंतुओं में किस यौगिक में होता है?
(a) लैक्टिक अम्ल
(b) इथेनॉल
(C) ग्लूकोज
(B) साइट्रिक अम्ल
17. पौधों में गैसों के आदान-प्रदान के लिए रहते हैं
(a) जड़
(b)
(C)
(d) टहनी
18. निःश्वास द्वारा निकली वायु में रहती है
(a) CO2
(b) O2
(C) नाइट्रोजन
(D) पायरूवेट
19. एककोशिकीय शैवालों में जल का परिवहन होता है—
(a) परासरण द्वारा
(B) विसरण द्वारा
(C) चालनी नलिकाओं द्वारा जाइलम वाहिकाओं द्वारा
20. पानी एवं घुलित खनिज का पौधों में स्थानांतरण होता है
(a) जाइलम नलिकाओं द्वारा
(b) फ्लोएम द्वारा
(c) मृदुत्तक द्वारा
(d) दृढ़ोत्तक द्वारा
21. हृदय के वेश्मों द्वारा शिथिलन कहलाता है
(a) सिस्टोल
(B) हृदय संकुचन
(C) तालबद्ध संकुचन
(b) डायस्टोल
22. चौधों में खाद्य पदार्थों का स्थानांतरण किस रूप में होता है?
(a) ग्लूकोच
(b) सूक्रोस
(c) स्टार्च
23. इनमें सामान्यतः किसका उपयोग कोशिका द्वारा उर्जा उत्पादन के लिए
होती है ?
(a) एमीनो अम्ल
(b) वसा अम्ल
(c) ग्लूकोज
(d) सूक्रोज
24. पौधों में किस क्रिया के द्वारा बाहरी वातावरण से ऑक्सीजन कोशिकाओं
को पहुँचता है?
(a) विसरण
(B) प्रोटोन
(C) किण्वन
(D) प्रकाश संश्लेषण
(d) ‘a’ और ‘b’ दोनों
25. फ्लोएम ऊतकों द्वारा कार्बोहाइड्रेट का परिवहन होता है
(a) ग्लूकोज के रूप में
(b) फ्रक्टोज के रूप में
(c) लैक्टोज के रूप में
(d) सुक्रोज के रूप में
26.(A) जड़
(B) तना
(C) टहनी
27. निम्न में सबसे तेज हृदय धड़कन किसका होता है?
(a) ह्वेल
(B) आदमी
(C) चूहा
28. मनुष्य के ट्रैकिया में पाए जाते है
(A) हाथी
(B) उपास्थि के बने पूर्ण वलय
(C) उपास्थि के बने अपूर्ण वलय
(c) क्यूटिकल के बने पूर्ण वलय
(d) क्यूटिकल के बने अपूर्ण वलय
जल्दClass 10th biology life processes ।। जैव प्रक्रम का सभी महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन ही सभी का उत्तर अपडेट किया जा रहा है
आगे भी देखें महत्वपूर्ण क्वेश्चन
By- madhav sir
Free join my study group | Join Now |
Join my Oficial | join Now |