BSEB ;- बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर आज से मिलेगा मार्कशीट online डाउनलोड ऐसे करें

BSEB ;- बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर आज से मिलेगा मार्कशीट online डाउनलोड ऐसे करें-

 

 

बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर मार्कशीट ; 2022 

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा इंटर मैट्रिक रिजल्ट मार्च महीने में जारी किया।

जिसका मार्कशीट बिहार बोर्ड के द्वारा सभी स्कूल कॉलेजों में 25 मई से भेजना शुरू कर दिया है ।

ऐसे में आज के इस आर्टिकल में हम  बात करेंगे, मैट्रिक इंटर मार्कशीट विद्यालय में आज से मिलेगा तो किस कागजात यानी डॉक्यूमेंट के साथ मिलेगा।

इन सभी विषय बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक जानने के लिए इस पोस्ट को नीचे तक पढ़े और दिए गए जानकारी के अनुसार आप अपने मोबाइल में ऑनलाइन माध्यम से भी डाउनलोड कर सकते हैं. ।

BSEB matric Inter Marksheet 2022;-

हर साल बिहार बोर्ड के बदलते हुए नियम एवं गाइडलाइंस के मुताबिक इस बार बिहार बोर्ड के द्वारा इंटर मैट्रिक मार्कशीट एक अच्छे पेपर और अच्छे कलर के साथ बिहार बोर्ड के द्वारा जारी किया जा रहा है ।

यानी हर वर्ष  से भी अच्छी तरह से इस बार बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर मार्कशीट दे रहे हैं ,मार्कशीट कलर अन्य वर्ष के कलर से थोड़ा भिन्न है। लेकिन मार्कशीट एक अलग रंग रूप में इस बार तैयार किया गया है । 

 

 

ऑनलाइन माध्यम से यहां से करें मैट्रिक इंटर मार्कशीट डाउनलोड

बिहार बोर्ड के सूत्रों के मुताबिक मैट्रिक इंटर परीक्षा खत्म होने के बाद बिहार बोर्ड के द्वारा यह बताया गया कि इस बार विद्यार्थियों के द्वारा ऑनलाइन माध्यम से मैट्रिक इंटर मार्कशीट डाउनलोड किया जा सकता है।

लेकिन ऐसे में बताते चले तो इसके लिए बिहार बोर्ड रिजल्ट जारी करते हैं ,रिजल्ट में ही मार्क्सशीट इसका एक झलक विद्यार्थियों को डाउनलोड करने का मौका दिया। जो नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से अभी भी डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा।

जो आपको नीचे एक अच्छे ढंग से समझाया गया है, साथ ही लिंक भी आपको मिलेगा।

 

ऐसे करना होगा डाउनलोड-

  ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले बिहार बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं। 

• वहां ऊपर में चलता हुआ मैट्रिक इंटर रिजल्ट 2022 का ऑप्शन मिलेगा जहां पर क्लिक करें। 

 

• क्लिक करते वक्त याद रखिए ऑफिशियल वेबसाइट से ही जाना है नहीं तो आप मार्कशीट डाउनलोड नहीं कर पाएंगे। 

 

 

• वहां पर क्लिक करने के बाद आपके सामने रोल नंबर रोल कोड और कैप्चा मांगा जाएगा जिससे भरना है। 

• सावधानीपूर्वक भरने के बाद search या view  बटन पर क्लिक करें। 

 

 

• क्लिक करने के बाद आपके सामने आपका रिजल्ट होगा  जिसका प्रिंटआउट लेने के बाद वह मार्कशीट में परिवर्तित हो जाएगा और एकदम मार्कशीट की तरह आपके फोन में डाउनलोड हो जाएगा। 

 

• जिसे आप चाहे तो एक सॉफ्ट कॉपी या हार्ड कॉपी पर प्रिंट कर सकते हैं । 

 

• ध्यान रखें इसके लिए बिहार बोर्ड के द्वारा जारी किए गए मार्कशीट से थोड़ा भिन्न हो सकता है, कारण बिहार बोर्ड का एक स्पेशल पेपर होता है,  जिससे मार्कशीट तैयार किया जाता है।

 

• डाउनलोड किए गए मार्कशीट से आप किसी भी स्कूल कॉलेज में अगली कक्षा में नामांकन ले सकते हैं। 

• इसके अलावा जब विद्यालय में मार्कशीट आ जाए तो आप वहां से भी निश्चित रूप से मार्कशीट प्राप्त कर लें। 

• स्कूल से मार्कशीट प्राप्त करने के लिए  स्कूल जाना होगा, जहां आपको एडमिट कार्ड एक प्रमाण के रूप में लाना होगा। 

 

 

मार्कशीट के लिए देना होगा यह डॉक्यूमेंट;

♦ admit card यानी प्रवेश पत्र

♦Identy card  यानी परिचय पत्र

 

 

यहां से करें डाउनलोड

 

Live marksheet Download

Click Here

 

BSEB Marksheet Download-2022

Inter marksheet

 

Server-1

Server-2

Matric MarksheetClick Here
Matric original MarksheetClick Here-
BSEB official linkClick Here

 

इस प्रकार उपयुक्त लिंक के माध्यम से आप डाउनलोड कर सकते हैं डाउनलोड करने में किस तरह की परेशानी हो तो ऊपर दिए गए एक की वीडियो लिंक पर क्लिक कर जरूर देखें।

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top