B.A, B.sc & B.com Admission 2022-25 :- स्नातक प्रथम खंड में नामांकन के लिए पोर्टल तैयार डेमो का इंतजार जाने कब से शुरू होगा नामांकन

B.A, B.sc & B.com Admission 2022-25 :- स्नातक प्रथम खंड में नामांकन के लिए पोर्टल तैयार डेमो का इंतजार जाने कब से शुरू होगा नामांकन

 

 

 

B.A, B.sc & B.com Admission 2022-25

स्नातक प्रथम खंड सत्र 2022 – 25 में नामांकन के लेकर इंटर पास के छात्र कर रहे हैं बेसब्री से इंतजार सभी यूनिवर्सिटी के द्वारा पोर्टल तैयार हैं। और पोर्टल को किस दिन ओपन किया जाएगा।

किस प्रकार नामांकन होगा इन सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर इस आर्टिकल में हम लोग पढ़ेंगे। 

 

बता दें कि इंटर रिजल्ट मार्च महीने में जारी किया गया । जिसके बाद छात्र अगले सत्र में नामांकन से लेकर इंतजार में है।

वहीं कई छात्र ऐसे हैं ,जो अपने विषय को लेकर चिंतित हैं। कि आखिर उन्हें आगे किस विषय से पढ़ना है । तो ऐसे में अब पोर्टल को ओपन किया जा रहा है

किस प्रकार नामांकन प्रक्रिया होगा किस यूनिवर्सिटी में नामांकन लेना चाहिए तो आइए हम लोग जानते हैं। 

 

 

B.A, B.sc & B.com Admission 2022-25

स्नातक सत्र- 2022 – 25 में नामांकन के लेकर ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के अधीन सभी अंगी भूत एवं संबंध कॉलेजों में स्नातक प्रथम खंड  में नामांकन के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर निकल कर आ रही है।

विश्वविद्यालय के सर्विस प्रोवाइडर ने नामांकन portal तैयार कर लिया है। डेमो के बाद नामांकन कार्य शुरू हो जाएगा।

इसके लिए पोर्टल को खोल दिया जाएगा ,

25 मई तक सर्विस प्रोवाइडर द्वारा तैयार नामांकन पोर्टल का किया जा सकता है । प्रदर्शन यह प्रदर्शन दरभंगा मधुबनी समस्तीपुर समेत बेगूसराय सहित अन्य जिलों के विद्यार्थी कराएंगे नामांकन। जिसका हर प्रकार का अपडेट आपको इस साइट पर मिलेगा इसलिए इस साइट का नाम ध्यान रखें और हमेशा यहां के सर्च करें नए तैयार पोर्टल का लिंक भी नीचे आपको दिया गया है जहां पर क्लिक करके आप देख सकते हैं। 

 

 

B.A, B.sc & B.com Admission 2022-25

स्नातक प्रथम खंड कला विज्ञान एवं वाणिज्य प्रतिष्ठा सत्र 2022-25 में नामांकन के लिए जल्द ही ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे।

उम्मीद जताई जा रही है ,कि मई के अंत तक छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर नामांकन के लिए आवेदन कर सकेंगे ।

बताते चलें कि मिथिला विश्वविद्यालय के  अधीन 42 अंगी भूत कॉलेज एवं 32 संबद्ध कॉलेजों में कुल 38 विषयों में ऑनर्स के 282794 सीटें निर्धारित है । 

 

नामांकन के लिए तैयार रखें यह कागजात

• मैट्रिक इंटर मार्कशीट

• कॉलेज से प्राप्त सीएलसी college Level certificate

• आधार कार्ड

• खाता नंबर यानी पासबुक

• ईमेल आईडी

• चालू मोबाइल नंबर

• इंटर एडमिट कार्ड

• आय प्रमाण पत्र

• दो फोटो

• ध्यान रखें मोबाइल नंबर वही दे जो चालू हो उसी पर आपका यूजर आईडी और पासवर्ड मैसेज के माध्यम से जाएगा।

• फोटो आपको आवश्यकतानुसार लग सकता है साथी ऑनलाइन आवेदन करने में आपको इतना चीजों की आवश्यकता पड़ेगा

 

 

यहां देखें नया पोर्टल-

New portal- click Here

 

दो लाख से अधिक विद्यार्थियों का नामांकन का इंतजार

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 16 मार्च 2022 को इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम घोषित किया था। जिसमें दरभंगा मधुबनी समस्तीपुर बेगूसराय सहित अन्य जिले के 2 लाख से भी अधिक विद्यार्थी स्नातक प्रथम खंड यानी पार्ट वन में नामांकन को लेकर पिछले 2 महीने से इंतजार में हैं।

विद्यार्थी विभिन्न अंगीभूत एवं संबद्ध कॉलेजों में नामांकन के लिए टकटकी लगाए हुए हैं, बताते चलें कि वर्तमान में सीबीएसई बोर्ड के द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा चल रही है । 

जिसके कारण भी नामांकन प्रक्रिया में हो रही देरी

 

25 मई को पोर्टल का डेमो लिया जाएगा

25 मई 2022 को पोर्टल का डेमो भी लिया जाएगा।

इसके बाद ऑनलाइन नामांकन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इससे पहले यानी पोर्टल अभी कोई भी कुछ भी खास नहीं है

25 को यानी 2 दिन बाद पोर्टल का डेमो लिया जाएगा। 

 

 

 

            Important link
PG 2nd Merit list Download Click Here
Telegram group Join Now
WhatsApp 9th & 10th Join Now
Personal contact my Instagram  Click Here
Official channel Click Here-
Lnmu result update Click here
Part-1 & 2 result

 

Lnmu official website

 

Click here

Server -2

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top