BSEB ;- Inter(11th) Admission 1st merit list download इंटर नामांकन के लिए मेरिट लिस्ट यहां देखें बहुत छात्रों का नाम नहीं आया जाने इसका वजह
Link to social media.
Join teligram | Click fast |
Join whatsApp | CliCk Now |
Join Oficial channel | Click Here |
BSEB Inter(11th) Admission 1st merit list download ;-:इंटर नामांकन के लिए मेरिट लिस्ट यहां देखें बहुत छात्रों का नाम नहीं आया जाने इसका वजह .,बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा इंटर में नामांकन के लिए प्रथम सूची जारी करने के संबंध में क्या जानकारी दिए हैं । इस आर्टिकल में बताया जाएगा साथ में डाउनलोड करने का लिंक दिया जाएगा । बहुत सारे ऐसे छात्र हैं जिनका नाम नहीं आया इस लिस्ट में इसका क्या वजह है कारण सहित नामांकन से जुड़े महत्वपूर्ण कागजात देखें।
ऐसे छात्रों का नाम नहीं आया;- साथ ही बताते चलें कि जो छात्र मैट्रिक परीक्षा में कम मार्क्स लाये थे, वैसे छात्रों का नाम प्रथम सूची में नहीं दिया गया है। फिलहाल उन्हें चिंता करने की बात नहीं है। दूसरी यही सेकंड merit लिस्ट में उनका भी नाम आएगा। इसके बाद वह नामांकन ले पाएंगे साथी इस बार 3 मेरिट list होगा जारी । इसके लिए छात्र घबराए नहीं सभी का नामांकन होगा जिनका नाम तीनों लिस्ट में से किसी में भी नहीं आता है उनका नामांकन spot के तहत होगा।
प्रथम मेरिट लिस्ट डाउनलोड कैसे करें;- आपके जानकारी के लिए बता दें कि प्रथम मैच लिस्ट कैसे डाउनलोड किया जा सकता है। इसके लिए सबसे पहले बिहार बोर्ड के ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है । जहां से इंटर का नामांकन हो पाता है, वहां जाने के बाद होम पेज पर जाएं। होम पेज पर एक इंटर नामांकन के लिए पेज मिलेगा जहां पर क्लिक करें जिसके बाद यदि सूची जारी हो पाया है तो वहां से आप डाउनलोड कर अपना नाम चेक कर सकते हैं। अन्यथा बिहार बोर्ड की फाइनल फैसला आने तक इसका इंतजार करना होगा।
स्कूल कॉलेजों भी निकालेगा नोटिस;-
स्कूल या कॉलेज के नोटिस बोर्ड पर चयनित छात्रों की सूची होगी
• 3887 कॉलेज और स्कूल के लिए लगभग 20 लाख सीटें आवंटित हैं।
Admission के लिए चार काउंटर बनाये जाएंगे।
हर स्कूल में चार काउंटर बनाये जायेंगे। विज्ञान, कला और वाणिज्य संकाय के लिए अलग-अलग काउंटर बनाये जायेंगे। इससे सोशल डिस्टेसिंग का पालन हो पायेगा। बिहार बोर्ड ने सभी कॉलेज और स्कूल को नामांकन के दौरान सोशल डिस्टेसिंग रखने का निर्देश दिया है।
नामांकन के लिए आवश्यक कागजात
♦मूल अंक पत्र
♦मूल एसएलसी
♦ मूल कैरेक्टर प्रमाण पत्र
♦मूल औपबंधिक प्रमाण पत्र
BSEB Inter admission 1st merit list jari बिहार बोर्ड इंटर नामांकन के लिए प्रथम सूची जारी यहां देखें ;–बिहार बोर्ड द्वारा जारी प्रथम चयन सूची में जिन छात्रों का नाम आयेगा। उन्हें मोबाइल पर मैसेज जायेगा। इसके अलावा छात्र का नाम शिक्षण संस्थान के नोटिस बोर्ड पर भी डाला जायेगा। छात्रों के नाम के साथ उनके नामांकन की तिथि और समय भी स्कूल द्वारा जारी की जायेगी। जिससे छात्रों को नामांकन लेने में परेशानी न हो।
इंटर नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम डेट खत्म ;– बताते चलें कि इंटर में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 12 जुलाई था। जो कि खत्म हो चुका है। बिहार बोर्ड के द्वारा ऐसी फिर भी मौका नहीं दिया गया जैसे ही मौका दिया जाता है । तो इस साइट पर अपडेट देखने को मिल जाएगा साथ हे प्रथम नामांकन सूची नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर अपना नाम चेक करें।
Download 1st merit list- Click Here
प्रथम सूची में इन छात्रों का नाम पहले;- वही बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अनुसार बताए गए अधिसूचना के मुताबिक प्रथम सूची में यानी प्रथम मेरिट लिस्ट में उन्हीं छात्रों का नाम होगा। जो मैट्रिक परीक्षा में अच्छे अंक से उत्तीर्ण हुए। हो यानी पास हुए हो हालांकि उन सभी छात्रों का नाम होगा जो ऑनलाइन आवेदन पहले किए हैं, साथ ही अच्छे मार्क्स मैट्रिक में लाए हो।
Important Links
OFSS Bihar inter Admission 2022-24 |
Download 1st merit list | Click here |
Download 2nd merit list | click Here |
Inter(11th) Admission Online | Click Here |
Ofss OFICIAL link | Click Here |
Ofss Admission Notification | Click Here |
College list | Click Here |
Online form | Click Here |
Important link | Click Here |