BSEB –: 11th (inter) Admission 2022-24 online start

BSEB-: inter Admission 2022-24 online start

 

 

BSEB –: 11th (inter) Admission 2022-24 online start

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा मैट्रिक पास सभी छात्रों के नामांकन के लिए ओएफएसएस पोर्टल को 22 जून 2022 को खोलने की नोटिफिकेशन जारी किया गया था  ।

 

आवेदन के लिए देर शाम तक पोर्टल नहीं खुला

जहां पर छात्रों ने देर शाम तक ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पोर्टल पर बने रहे, लेकिन पोर्टल में तकनीकी गड़बड़ी के कारण ऑनलाइन आवेदन नहीं हो पाया । और आज 23 जून 2022 आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने जा रहा है।

 

 

Ofss Admission 2022-24

इसके लिए पोर्टल को किस समय खोला जाएगा और किस तरह से आवेदन करना होगा, अब नए तरीके से इन सभी चीजों को समझने के लिए इस आर्टिकल को पूरे ध्यान से समझे। इसमें आपको संपूर्ण जानकारी मिलेगा किस तरह से आवेदन कर सकते हैं । आवेदन शुल्क कितना लगेगा और  नामांकन से जुड़े महत्वपूर्ण जानकारी।

 

 

OFSS पोर्टल में आई गड़बड़ी

बताते चलें कि ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सभी साइबर कैप एवं छात्रों ने देर रात तक प्रयास किए। लेकिन पोर्टल पर कुछ गड़बड़ी के कारण खुल नहीं पाया ,जो आज खुलने की संभावना बताया जाता है।

इसके लिए छात्र आवेदन कैसे करेंगे इसकी संपूर्ण प्रक्रिया को उसमें बताया जाएगा ,Portal  में आई  गरबड़ी  के कारण नामांकन यानी ऑनलाइन आवेदन  नहीं हो पाया अब इसकी तिथि को भी बढ़ाया जाएगा ऐसी संभावना बताया जाता है।

 

ऑनलाइन आवेदन के लिए जरूरी कागजात

➡1. 10th पास मार्कशीट
➡2. फोटो
➡3. हस्ताक्षर
➡4. पूरा पता
➡5. मोबाइल नंबर (खुद का होना चाहिए और चालू चाहिए)
➡6. Email id (खुद का होना चाहिए और चालू होना चाहिए)*

नोट:- एक मोबाइल नंबर और एक Email id से एक ही फॉर्म भर सकते हैं। 

यह आ रहा है प्रॉब्लम

 

 

यहां से करें ऑनलाइन

OFSS  Bihar inter Admission 2022-24
Inter Admission Online Click Here
 Ofss OFICIAL link Click Here
Ofss Admission NotificationClick Here
  College listClick Here
   Online formClick Here
Important linkClick Here

 

आवेदन शुल्क- बताते चलें कि ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा ₹350 रखा गया है । वहीं पिछले वर्ष के अनुसार देखा जाए तो ₹300 ऑनलाइन चार्ज लगा था। 

 

न्यूनतम 10 और अधिकतम 20 कॉलेज चुन सकते हैं 

वही आवेदन करते वक्त आप न्यूनतम 10 और अधिकतम 20 कॉलेज का चुनाव कर सकते हैं।

कॉलेज चुनाव करते समय ध्यान रखें जिस कॉलेज में आपको एडमिशन लेना है, उस college को ऑप्शन पहले दूसरे या तीसरे स्थान पर रखें, जिससे आपको उस कॉलेज में नामांकन की चांसेस काफी बढ़ जाता है।

 

 

20 लाख सीटों पर होगा इस बार नामांकन

पिछले वर्ष इस वर्ष सीटों की संख्या में वृद्धि की गई है बताते चलें कि पिछले वर्ष लगभग 17 लाख सीटों पर नामांकन हुआ था जबकि इस बार यानी 2022-24 सत्र में 20 लाख सीटों पर नामांकन किया जाएगा इसमें लगभग कोई छात्र वंचित नहीं रह पाएंगे और सभी का नामांकन हो पाएगा।

 

वसुधा केंद्र से होगा ऑनलाइन

बताते चलें कि विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन फॉर्म सहज वसुधा केंद्र पर जाकर आवेदन कर सकते हैं इसके लिए बोर्ड ने 165 सहज वसुधा केंद्र को चिन्हित किया है जिसकी सूचना ओएफएसएस पर जारी कर दी गई है वसुधा केंद्र बिहार बोर्ड से दसवीं करने वाले विद्यार्थियों को फॉर्म संख्या पांच भरना होगा वही सीबीएसई और अन्य बोर्ड के विद्यार्थियों को फार्म संख्या 6 भरना होगा जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र पर बिहार बोर्ड के स्टूडेंट को फॉर्म संख्या 7 वर्ष के साथ अन्य बोर्ड के फॉर्म संख्या 8 भरना होगा इसके बाद स्टूडेंट अपना हस्ताक्षर करेंगे आवेदन भरने के बाद विद्यार्थी को मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा मोबाइल नंबर कंफर्म होने के बाद आवेदन शुल्क ₹350 देने होंगे आवेदन सफलतापूर्वक जमा होने के बाद विद्यार्थी को यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज कराया जाएग।

 

BSEB inter Admission 2022-24

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा दिनांक 23 जून 2022 शाम तक ओएफएसएस पोर्टल होने की संभावना है ।  Portal खोलने के बाद छात्र वहां से नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें कागजात को तैयार रखना है । जैसे ही पोर्टल को open किया जाता है । वहां से आवेदन कर सकते हैं आवेदन के लिए लगने वाले कागजात एवं आवेदन शुल्क ऊपर दिए गए जानकारी में स्पष्ट हो चुका है यदि अभी तक आप ऊपर दिए गए जानकारी को नहीं देखे हैं तो यहां क्लिक कर देखें- See fast

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top