BSEB ;- इंटर ऐडमिशन सेकंड लिस्ट जारी हो गया । 1 क्लिक में अपना नाम चेक करें

BSEB ;- इंटर ऐडमिशन सेकंड लिस्ट जारी हो गया । 1 क्लिक में अपना नाम चेक करें

इंटर में नामांकन के लिए बिहार बोर्ड के द्वारा सेकंड मैच लिस्ट को जारी कर दिया गया है छात्र इस आर्टिकल को अच्छी तरह से पढ़ कर लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं। 

11th study groupJoin Now
Official linkClick Here

 

BSEB ;- इंटर ऐडमिशन सेकंड लिस्ट जारी हो गया । 1 क्लिक में अपना नाम चेक करें

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा सत्र 2022-24 में नामांकन के लिए । बिहार बोर्ड के द्वारा आज 11:00 बजे सेकंड मेरिट लिस्ट जारी किया जाएगा। जिससे छात्र नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें जो फॉर्म भरे थे ,वह फॉर्म का यूजर नेम और पासपोर्ट चाहिए या केवल मोबाइल नंबर और पासवर्ड की आवश्यकता पड़ेगी। पूरा स्टेप्स क्या है नीचे समझे।

 

इंटर ऐडमिशन सेकंड लिस्ट जारी हो गया

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा सत्र 2022-24 के लिए राज्य के इंटरमीडिएट ● स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाले शिक्षण संस्थानों में 11वीं कक्षा में नामांकन हेतु द्वितीय चयन सूची (Second Selection List) दिनांक 02.09.2022 यानि आज जारी किया जाएगा।

द्वितीय चयन सूची के आधार पर शिक्षण संस्थानों में नामांकन दिनांक 02.09.2022 से 07.09.2022 तक किया जाएगा

 

विद्यालय एवं कॉलेज संस्थान को हर दिन भेजना होगा डाटा

बताते चलें कि जिस विद्यालय में छात्र नामांकन लेते हैं वैसे विद्यालय या कॉलेज को हर दिन बिहार बोर्ड को यह भेजना होगा कि इतने छात्रों का नामांकन हुआ आज के तारीख में यह सारा डाटा महाविद्यालय को भेजना होगा नीचे दिए गए । लिंक से।

शिक्षण संस्थान अपने संस्थान में प्रतिदिन नामांकित विद्यार्थियों की विवरणी को • अगले दिन अनिवार्य रूप से OFSS पोर्टल www.ofssbihar.in पर Online Entry करेंगे।

 नामांकन के बाद कॉलेज कैसे बदलेबदले;-

विद्यार्थियों द्वारा नामांकन के बाद Slide up की प्रक्रिया के लिए ऑनलाईन आवेदन दिनांक 02.09.2022 से 07.09.2022 तक किया जाएगा।

जिस विद्यार्थी का चयन द्वितीय चयन सूची में नहीं होता है, उसके लिए नया विकल्प ● भरने अथवा पूर्व के विकल्प में परिवर्तन करने की अवधि दिनांक 02.09.2022 से 07.09.2022 तक निर्धारित है।

उक्त प्रक्रिया में किसी प्रकार की कठिनाई होने पर हेल्पलाईन नंबर 0612-2230009 पर संपर्क किया जा सकता है।

Article TypeBSEB Update
Article Name11th Admission
1st Merit ListDeclare
2nd Merit List Today Declare
Important linkClick Here

 

महत्वपूर्ण तिथियाँ (द्वितीय चयन सूची जारी करने के बाद) :-

(i) नामांकन की तिथि:

(ii) शिक्षण संस्थान द्वारा OFSS पोर्टल www.ofssbihar.in में Login कर सीट ऑनलाईन अपडेट करने की अंतिम तिथि

(iii) विद्यार्थियों द्वारा नामांकन के बाद Slide up की प्रक्रिया के लिए ऑनलाईन आवेदन की तिथि

दिनांक 02.09.2022 से 07.09.2022 तक।

मेरिट लिस्ट जारी होते ही सभी लिंक एक्टिव हो जाएगा जहां से एक क्लिक में डाउनलोड किया जा सकता है। 

 

Biharboard Inter Admission 2022-24

Biharboard inter AdmissionLink-1 Link- 2 Link- 3
1st Merit List DownloadServer-1 server-2
2nd Admission Merit ListServer-1 server-2
Slide up ApplicationDownload
Biharboard Official linkClick Here

 

मेरिट लिस्ट में नाम होने पर नामांकन नहीं लेने पर रद्द होगा आवेदन;- बिहार बोर्ड के द्वारा इंटर में नामांकन के लिए जिन छात्रों का नाम प्रथम सूची या सेकंड सूची में आ चुका है । लेकिन वह नामांकन नहीं ले पाते हैं। किसी कारणवश तो उनका नामांकन रद्द कर दिया। जाएगा यानी उसका आवेदन को ही रद्द किया जाएगा फिर से अगले लिसन उसका नाम आने की कोई संभावना नहीं होगी। ऐसा महाविद्यालय के द्वारा पहले छात्रों को बताकर सावधान कर दिया  है। जो छात्र इस बात को नहीं जानते हैं वह छात्र इस बात को जाने और अपने सहपाठियों को जरूर बताएं । 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top