Bihar ;- 9वी पास छात्रों के लिए बड़ी खबरी साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति के लिए 75% हुआ अनिवार्य जाने डिटेल्स

Bihar ;- 9वी पास छात्रों के लिए बड़ी खबरी साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति के लिए 75% हुआ अनिवार्य जाने डिटेल्स

 Board Exam GroupJoin Now
Viral Question groupJoin Now
WhatshappJoin Now

 

Bihar ;- 9वी पास छात्रों के लिए बड़ी खबरी साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति के लिए 75% हुआ अनिवार्य जाने डिटेल्स

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा में नवमी पास वैसे छात्र-छात्राएं जिन्हें अभी तक साइकिल, पोशाक एवं छात्रवृत्ति की राशि नहीं आया है। वैसे छात्र छात्राओं के लिए शिक्षा विभाग की ओर से बनाए गए। नियम यानी संचालित साइकिल पोशाक छात्रवृत्त समेत सभी स्कॉलरशिप के लिए 75% अनिवार्य कर दिया है। इसके साथ ही कई अन्य नियम भी लगाया गया है । जानिए इस आर्टिकल में पूरे प्रक्रिया।

 

 

 

Bihar ;- 9वी पास छात्रों के लिए बड़ी खबरी साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति के लिए 75% हुआ अनिवार्य जाने डिटेल्स

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 से ही 75% हाजिरी पुनः प्रभावी हुआ है। मौजूद शिक्षक शैक्षिक सत्र 2022 -23 से ही कर दी गई है । यह नियम शिक्षा विभाग के द्वारा यह नियम पहले ऐसा नहीं था। 

 

अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग के द्वारा क्या बताएं;- अपर मुख्य सचिव ने यह बताया कि सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया । और बताया कि इस साल वैसे विद्यार्थियों को भी सरकारी योजनाओं की राशि मिल पाएंगे जो कक्षा में कम से कम 75 फ़ीसदी उपस्थिति के साथ आए होंगे। 

 

सीधे खाते में मिलेगा इसका राशि;- बताते चलें कि शिक्षा विभाग के द्वारा वित्तीय वर्ष 2019 -20 से इस योजनाओं की राशि सीधे लाभुकों के बैंक खाते में भेजा जाता है इसके लिए बिहार शिक्षा विभाग में सरकारी विद्यालयों में पहले से ही कक्षा प्रथम से लेकर 12वीं तक में नाम अंकित सभी छात्र-छात्राओं की डाटा एट्री और उनकी 75% उपस्थिति की सत्यापन के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया बना रखी है। 

 

NIC मेघा सॉफ्ट नामक एक सॉफ्टवेयर इसके लिए विकसित की गई है;- इसके माध्यम से सभी नामांकित बेवड़े को एनआईसी पर अपलोड किया जाता है जो भी शिक्षा विभाग के द्वारा फिर से देखा जाता है । 

Article Type Scholarships
Article Name scholarship 
BSEB cycle Yojana
Biharboard scholarshipNew Medhashoft
Important linkClick Here

 

इस महीने तक ही सत्यापित सूची वैध होगा;- बिहार शिक्षक डिपार्टमेंट के विशेष सचिव को सह के नोडल पदाधिकारी का कहना है। कि मेघा शॉप पोर्टल पर मौजूद शैक्षिक सत्र के छात्रों का डाटा एंट्री करने को लेकर जिले को यह निर्देश दिया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि स्कूल प्रधान अपने छात्रों की इस पर एंट्री 30 सितंबर 2022 तक पूरा करेंगे।

वहीं 5 अक्टूबर तक इस पोर्टल पर दर्ज सभी छात्र-छात्राओं की 75%  को yes या No दर्ज करना होगा. । आप आरंभिक स्कूल इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं । वही यह प्रक्रिया 15 अक्टूबर तक ही वैध होगा ।   

इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए इस वेबसाइट को बार-बार चेक करते रहें। इससे जुड़े जानकारी और अपडेट स्वसमय में मिलते रहेंगे ।

 

साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति की राशि के लिए क्या-क्या कागजात जरूरी है-

साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति की राशि पाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण कागजात जो अनिवार्य रूप से होना चाहिए। जैसे आय प्रमाण पत्र एक अच्छा सा खाता नंबर जो एक अच्छे बैंक में होना चाहिए । जैसे कि आपका पैसा आने में किसी तरह की परेशानी ना हो ।

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top