BSEB ;- Inter Admission 2022-24 Last date today इंटर एडमिशन के लिए लास्ट डेट आज जल्दी करें ऑनलाइन आवेदन

BSEB ;- Inter Admission 2022-24 Last date kal इंटर एडमिशन के लिए लास्ट डेट कल जल्दी करें ऑनलाइन आवेदन

 

 

BSEB ;- Inter Admission             2022-24 Last date kal

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक पास सभी परीक्षार्थी को सभी छात्रों के नामांकन के लिए OFSS पोर्टल को 22 जून 2022 को खोल दिया गया है । जहां से आप नामांकन ले सकते हैं, इच्छुक उम्मीदवार 30 जून तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं । इसका अंतिम तिथि 30 जून है ध्यान रखें 30 जून के बाद आपको विलंब शुल्क के साथ करना होगा ऑनलाइन आवेदन , इसके लिए आपको आज ही कर लेना ऑनलाइन आवेदन जाने इसके लिए आवेदन शुल्क एवं डॉक्यूमेंट नीचे सभी प्रक्रिया को बताया गया है ।

 

वसुधा केंद्र से भी करा सकेंगे ऑनलाइन आवेदन ;- बिहार बोर्ड के द्वारा हर वर्ष छात्रों के परेशानियों को देखते हुए इस बार वसुधा केंद्र पर भी इसकी सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा इसके लिए आप बसना केंद्र पर जाकर भी ऑनलाइन आवेदन करा सकते हैं इसकी प्रक्रिया को समझे

आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर उसका प्रिंट निकाल सकते हैं उसे देख सकते हैं आवेदन फॉर्म भरने के बाद ऑनलाइन अप्लाई कर छात्र अपने घर से भी ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं अपने मोबाइल से भी कर सकते हैं इसके लिए उन्हें छट पूरी प्रक्रिया को समझना होगा । 

 

10 से 20 कॉलेज का चुनाव कर सकते हैं ;-

वही बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा इंटर सत्र 2022-24 में नामांकन के लिए प्रत्येक विद्यार्थी को न्यूनतम 10 और अधिकतम 20 कॉलेज का चुनाव  कर सकते हैं।

Aavedan karte samay Usi college ko pahle chune jismein aapko namankan lena hai ki ichcha hai

मतलब आप पहला जब चुनाव करेंगे कॉलेज का तो उसी कॉलेज का चुनाव करें उसी कॉलेज को छूने जिसमें आप नाम उनका लेना चाहते हैं शुरुआती तीन ऑप्शन में से ही किसी कॉलेज में आप का नामांकन होगा।

 

नामांकन की सूचना ई-मेल और मोबाइल नंबर पर भेजी जाएगी

बिहार बोर्ड यानी ओएफएसएस के माध्यम से 2022-24 में नामांकन के लिए ऑनलाइन अप्लाई होंगे। जिसकी पूरी तरह की जानकारी आपको e-mail और मोबाइल नंबर पर दिया जाएगा ,जहां आप यूजर आईडी और आपको पासपोर्ट भी मिलेगा इसके लिए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी वही दे जो चालू हो और छात्र का स्वय बना हो।

 

आवेदन शुल्क ;- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा इसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क ₹350 है इसके अलावा आप जिस समय पर ऑनलाइन आवेदन करवाते हैं वह अलग से चार्ज लगेगा। 

Admission Help desk 2022 ;- बताते चलें कि इंटर में नामांकन के लिए किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए विद्यार्थियों के लिए बिहार बोर्ड के द्वारा हेल्पलाइन नंबर – 612-2230009 जारी किया गया है। जहां से किसी भी तरह की परेशानी होने पर कॉल किया जा सकता है।

 

Bihar OFSS Inter 11th Admission 2022-24 ;- इस बार 9 चरणों में पूरी होगी ऑनलाइन प्रक्रिया

 

पहले चरण में किसी भी वेब ब्राउज़र के द्वारा ओएफएसएस वेबसाइट पर जाएं और ऑनलाइन फ्री एप फॉर इंटरमीडिएट लिंक पर क्लिक करें जो लिंक आपको नीचे मिलेगा।

दूसरी प्रक्रिया में चेकबॉक्स को क्लिक कर नियम एवं शर्तों को स्वीकार करें। एवं क्लिक हेल्प टो फिल योर एप्लीकेशन फॉर्म बटन को क्लिक करें।

तीसरे चरण में अपने सभी जानकारी एवं प्राप्तांक तथा स्कैन फोटो को अपलोड करें ।

चौथे चरण में अपने पत्राचार पता एवं आरक्षण का ब्यौरा सामान्य आवेदन प्रपत्र भरे।

पांचवें चरण में सभी विवरण को भरने के बाद स्कूल या कॉलेज में एडमिशन हेतु अपनी प्राथमिकता विक्रम 10 और अधिकतम 20 सकते हैं।

छठे चरण इसके पश्चात सबमिट बटन को दबाएं

सातवें चरण में आपके निबंधित मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा जिन वह ओटीपी भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।

आठवें चरण में मोबाइल नंबर से मैसेज करने के बाद आपको पेमेंट पेज पर भुगतान के लिए रीडायरेक्ट किया जाएगा।

9 वी चरण में भुगतान यानी पेमेंट की पूरी प्रक्रिया करने के बाद ट्रांजैक्शन आईडी प्राप्त होगा आपके द्वारा भरेगा वेकेशन फॉर्म की प्रति को प्रिंट करने का विकल्प प्राप्त होगा जिससे आप कर ले।

 

ऑनलाइन आवेदन के लिए जरूरी कागजात

➡1. 10th पास मार्कशीट
➡2. फोटो
➡3. हस्ताक्षर
➡4. पूरा पता
➡5. मोबाइल नंबर (खुद का होना चाहिए और चालू चाहिए)

याद रखें ईमेल आईडी आपका होना चाहिए यानी विद्यार्थी का होना चाहिए यूजर आईडी ईमेल आईडी के माध्यम से और मोबाइल नंबर पर ही भेजा जाएगा इसके मोबाइल नंबर ईमेल आईडी बिल्कुल अच्छा होना चाहिए।

 

यहां से करें ऑनलाइन

OFSS  Bihar inter Admission 2022-24
Inter Admission Online  Click Here
 Ofss OFICIAL link  Click Here
Ofss Admission Notification Click Here
  College list Click Here
   Online form Click Here
Important link Click Here

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top