BSEB ;- Inter (11th) Admission 2022-24 online date extended ;- इंटर नामांकन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 जुलाई ऐसे करें ऑनलाइन

BSEB ;- Inter (11th) Admission 2022-24 online date extended 

इंटर नामांकन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 जुलाई ऐसे करें ऑनलाइन

 

Join teligramClick fast
  Join whatsAppCliCk Now
Join Oficial channel Click Here

 

BSEB ;- Inter (11th) Admission online date

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा सत्र 2022-24 में नामांकन के लिए अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित था। जिसे बढ़ा करके अब 5 जुलाई तक कर दिया गया है। जो छात्र अभी तक आवेदन नहीं किए थे यानी इसके लिए ऑनलाइन नहीं किए थे, वैसे छात्र अपने नजदीकी साइबर कैफ के माध्यम से 5 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं  । इस Article मिलेगा आपको आवेदन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साथ ही आवेदन करने की क्या होगी जरूरी कागजात, मेरिट लिस्ट कब आएगा इसकी संपूर्ण जानकारी के नीचे तक पढ़े।

 

 

 

BSEB ;- Inter (11th)                Admission online for Documents;-  ऑनलाइन आवेदन करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट इस प्रकार लगेगा। 

 

11th नामांकन के लिए आवश्यक कागजात

Matric marksheet

♦ Matric Admit card

♦ s.l.c (school level certificate)

♦ पासबुक खाता नंबर

♦ जाति आय प्रमाण पत्र

♦ फोटो एवं सिग्नेचर

♦ ईमेल आईडी एवं मोबाइल नंबर

Note– mobile number email ID Vidyarthi ka hi Hona chahie ISI ke Madhyam se passport aur user ID Milega

 

 

Admission Help Desk 2022;-  इंटर में एडमिशन लेते वक्त यानी ऑनलाइन करते समय ,

  यदि किसी तरह की परेशानी होता है या कठिनाई महसूस होता है, इसके लिए बिहार बोर्ड के द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है 612- 2230009 जहां से किसी भी तरह की परेशानी होने पर कॉल किया जा सकता है ,और नामांकन से संबंधित जानकारी पूछा जा सकता है ।

 

वसुधा केंद्र से भी करा सकेंगे ऑनलाइन आवेदन ;- बिहार बोर्ड के द्वारा हर वर्ष छात्रों के परेशानियों को देखते हुए इस बार वसुधा केंद्र पर भी इसकी सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा इसके लिए आप बसना केंद्र पर जाकर भी ऑनलाइन आवेदन करा सकते हैं इसकी प्रक्रिया को समझे

आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर उसका प्रिंट निकाल सकते हैं उसे देख सकते हैं आवेदन फॉर्म भरने के बाद ऑनलाइन अप्लाई कर छात्र अपने घर से भी ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं अपने मोबाइल से भी कर सकते हैं इसके लिए उन्हें  पूरी प्रक्रिया को समझना होगा ।

 

 

Bihar OFSS Inter 11th Admission 2022-24 ;इस बार 9 चरणों में पूरी होगी ऑनलाइन प्रक्रिया

 

पहले चरण में किसी भी वेब ब्राउज़र के द्वारा ओएफएसएस वेबसाइट पर जाएं और ऑनलाइन फ्री एप फॉर इंटरमीडिएट लिंक पर क्लिक करें जो लिंक आपको नीचे मिलेगा।

दूसरी प्रक्रिया में चेकबॉक्स को क्लिक कर नियम एवं शर्तों को स्वीकार करें। एवं क्लिक हेल्प टो फिल योर एप्लीकेशन फॉर्म बटन को क्लिक करें।

तीसरे चरण में अपने सभी जानकारी एवं प्राप्तांक तथा स्कैन फोटो को अपलोड करें ।

चौथे चरण में अपने पत्राचार पता एवं आरक्षण का ब्यौरा सामान्य आवेदन प्रपत्र भरे।

पांचवें चरण में सभी विवरण को भरने के बाद स्कूल या कॉलेज में एडमिशन हेतु अपनी प्राथमिकता विक्रम 10 और अधिकतम 20 सकते हैं।

छठे चरण इसके पश्चात सबमिट बटन को दबाएं

सातवें चरण में आपके निबंधित मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा जिन वह ओटीपी भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।

आठवें चरण में मोबाइल नंबर से मैसेज करने के बाद आपको पेमेंट पेज पर भुगतान के लिए रीडायरेक्ट किया जाएगा।

9 वी चरण में भुगतान यानी पेमेंट की पूरी प्रक्रिया करने के बाद ट्रांजैक्शन आईडी प्राप्त होगा आपके द्वारा भरेगा वेकेशन फॉर्म की प्रति को प्रिंट करने का विकल्प प्राप्त होगा जिससे आप कर ले।

 

ऑनलाइन आवेदन के लिए जरूरी कागजात

➡1. 10th पास मार्कशीट
➡2. फोटो
➡3. हस्ताक्षर
➡4. पूरा पता
➡5. मोबाइल नंबर (खुद का होना चाहिए और चालू चाहिए)
➡6. Email id (खुद का होना चाहिए और चालू होना चाहिए)

नोट:- एक मोबाइल नंबर और एक Email id से एक ही फॉर्म भर सकते हैं।

 

 

 

यह गलती करने से बचे ;- सभी विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन करने से पहले पिछले वर्ष इंटर एडमिशन का कट ऑफ मार्क्स होटल पर उपलब्ध है उसे एक बार देख ले प्रिया तय करें कि वह अपने एडमिशन किस स्कूल कॉलेज में लेना चाहते हैं पहले चुनाव में उसी कॉलेज का नाम दे जहां अपना मन कर लेना चाहते हैं ऐसे कर कर आप नामांकन के लिए कॉलेजों का चुनाव करें।

 

यहां से करें ऑनलाइन

OFSS  Bihar inter Admission 2022-24
Inter Admission Online Click Here
 Ofss OFICIAL link Click Here
Ofss Admission NotificationClick Here
  College listClick Here
   Online formClick Here
Important link Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top