BSEB Biharboard original certificate download ;- बिहार बोर्ड 39 साल पुराना सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें
join my study group | Join Now |
Join my Oficial | join Now |
Whatapp Join | Click Here |
BSEB Biharboard original certificate download ;- बिहार बोर्ड 39 साल पुराना सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 39 साल पुराने ओरिजिनल सर्टिफिकेट को चुटकियों में अपने मोबाइल पर पा सकते हैं इसके लिए आपको क्या करना होगा बिहार बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर जीमेल पता कर जीवन पर मैसेज करना होगा इसके बाद वहां पर मांगे प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आप ओरिजिनल सर्टिफिकेट पा सकते हैं मिनटों में अपने मोबाइल पर नीचे सारी प्रक्रिया को समझें ।
ईमेल से करें आवदेन, कुछ ही घंटे में मिल जाएगा अंक पत्र और मूल प्रमाणपत्र
बिहार बोर्ड: 39 साल के सर्टिफिकेट ऑनलाइन
बिहार बोर्ड 39 साल के सभी सर्टिफिकेट ऑनलाइन हो गए हैं। मैट्रिक या इंटर उत्तीर्ण छात्र अपना अंक पत्र और मूल प्रमाण पत्र की सॉफ्ट कॉपी के लिए ईमेल से आवेदन कर सकते हैं। प्रमाणपत्र उनके ईमेल पर ही भेजें जाएंगे।
बोर्ड ने मैट्रिक व इंटर के 1983 से अब तक के सभी प्रमाण पत्र को डिजिटल कर दिया है। बोर्ड द्वारा पहले मैनुअल प्रमाण पत्र दिया जाता था। अगर किसी छात्र को अपना द्वितीय मूल प्रमाण पत्र चाहिए होता तो उन्हें ऑफलाइन आवेदन करना होता था। इसके बाद उन्हें प्रमाण पत्र मिलता था। क्योंकि 2010 के पहले मैट्रिक और इंटर के प्रमाण पत्र डिजिटल नहीं थे। जरूरत होने पर छात्र आवेदन देकर
से अब तक के मैटिक 1983 2010 और इंटर प्रमाण पत्र को बोर्ड ने किया डिजिटल
ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन भी छात्र कर सकेंगे आवेदन 1960 से 1982 तक के प्रमाणपत्र मी जल्द होंगे ऑनलाइन के पहले के मैट्रिक और इंटर के प्रमाण पत्र डिजिटल नहीं थे
जिला स्तरीय ओलंपियाड 16 और विवज 17 को होगा
आ सुपा कर मैट्रिक परीक्षा देने वाले आ रहे पकड़ में बोर्ड सूत्रों की मानें तो प्रमाण पत्र को डिजिटल करने में कई ऐसे छात्र पकड़ में आ रहे है, जिन्होंने age छुपा कर दो-दो बार मैट्रिक परीक्षा दी है। ऐसे छात्रों की सूची
प्रमाण पत्र प्राप्त करते थे लेकिन अब बिहार बोर्ड ने 2010 के पहले और 1983 तक के सभी प्रमाण पत्र की डिजिटल कर दिया है। वहीं, 1983 1982 तक के सभी प्रमाण पत्रों को डिजिटल किया जायेगा। के पहले के सभी प्रमाण पत्र को डिजिटल करने का काम चल रहा है। ज्ञात कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की स्थापना 1952 में हुई थी बोर्ड द्वारा 1960 से 1982 तक के प्रमाण पत्र को डिजिटल किया जायेगा। प्रमाण पत्र के डिजिटल होने से बिहार बोर्ड के लाखों छात्रों को फायदा होगा।
भी बोर्ड द्वारा तैयार की जा रही है। ज्ञात हो कि बिहार बोर्ड द्वारा 2018 से
डिजिटलाइजेशन का काम शुरू किया गया है। जल्द ही शेष बचे 1960 से
कही भी कर सकते हैं । आवेदन छात्र ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए अब छात्रों को पटना आने की आवश्यकता नहीं होगी। छात्र देश भर के किसी भी कोने से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं दिया जाता है।
ऑफलाइन आवेदन नौ प्रमंडल में क्षेत्रीय कार्यालय के अलावा दिल्ली क्षेत्रीय कार्यालय से किया जा सकता है। बोर्ड की मानें तो छात्र द्वारा सही जानकारी के साथ आवेदन करने पर कुछ ही घंटों में प्रमाण पत्र निर्गत कर
घटना बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित क्विज की जिला स्तरीय तिथि जारी कर दी गयी है। बिहार बोर्ड द्वारा इसकी जानकारी सभी डीईओ और डीपीओ को भेजी गयी है। जिला स्तरीय ओलंपियाड 16 अगस्त को होगा। वहीं जिला स्तरीय क्विज का आयोजन 17 अगस्त को किया जायेगा। इसका आयोजन पटना कॉलेजिएट हाईस्कूल में होगा बोर्ड की माने तो गणित, विज्ञान और अंग्रेजी के लिए अलग-अलग ओलंपियाड होंगे। गणित ओलंपियाड दस से 11 बजे तक विज्ञान 12 से एक बजे तक और अंग्रेजी ओलंपियाड दो से तीन बजे तक होगा। वहीं विवज का आयोजन 17 अगस्त को दस से 11 बजे तक होगा। परीक्षा से संबंधित छात्र और छात्राओं को प्रवेश पत्र 11 अगस्त को संबंधित डीईओ कार्यालय से बांटा जाएगा।
BSEB Examination Board patna |
Intermediate merit List | Link-1 Link- 2 Link-3 Link- 4 |
Download 1st merit list | Click here |
Download 2nd merit list | click Here |
Inter(11th) Admission Online | Click Here |
Ofss OFICIAL link | Click Here |
Ofss Admission Notification | Click Here |
College list | Click Here |
Online form | Click Here |
Important link | Click Here |