BSEB;- Biharboard Exam 2023 तीन बड़ी फैसला सभी छात्र जाने

BSEB;- Biharboard Exam 2023 तीन बड़ी फैसला सभी छात्र जाने

बिहार बोर्ड परीक्षा 2023 में देने वाले सभी छात्र छात्राओं के लिए बिहार बोर्ड की ओर से तीन बड़ी फैसला लिया गया है ,जो नीचे बताया गया है। बता दें कि इस बार यानि Bseb Board परीक्षा देने वाले हैं। तो इन तीन नियमों को निश्चित रूप से जाने और क्या करना है । इसके लिए बिहार बोर्ड की ओर से दिशा निर्देश भी जारी कर दिया गया है।

बताते चलें बिहार बोर्ड की ओर से द्वितीय डमी एडमिट कार्ड जारी कर सभी छात्रों को बताया गया है। कि यदि इस पर तीन चीज गलती होगा तो उन्हें परीक्षा से भगाया जा सकता है।

 

BSEB;- Biharboard Exam 2023 तीन बड़ी फैसला सभी छात्र जाने

बिहार बोर्ड की ओर से जारी दिशानर्देश कि यदि एडमिट कार्ड में यह सब गलती होगा तो उन्हें परीक्षा से निकाला जा सकता है या नहीं ।

         BSEB model paper

BSEB Board 2023 ;-: मैट्रिक और इंटर परीक्षार्थियों के विवरण की जांच अब बिहार बोर्ड द्वारा की जाएगी। इससे पहले बोर्ड ने सभी स्कूलों को विद्यार्थी के तीन विवरण देने का निर्देश दिया है। इसमें छात्र के नाम, माता-पिता के नाम और जन्मतिथि शामिल है।

इसके लिए बोर्ड ने द्वितीय डमी प्रवेश पत्र जारी किया है। अगर किसी छात्र के इन तीन विवरण में त्रुटि है तो उसका साक्ष्य के साथ बोर्ड को उपलब्ध करवाना होगा। इसके लिए स्कूल प्राचार्य को एक दिसंबर तक बोर्ड के पास ई-मेल के माध्यम से दी जाएगी। स्कूल प्राचार्य द्वारा दी जाने वाली जानकारी पर बिहार बोर्ड द्वारा उसकी जांच की जाएगी।

किसी भी परिस्थिति में छात्र-छात्रा का नाम, माता-पिता के नाम में पूर्ण परिवर्तन नहीं किया जाएगा। वहीं, बोर्ड द्वारा द्वितीय डमी प्रवेश पत्र पर अन्य प्रकार की त्रुटियों यानी लिंग, जाति, दिव्यांगता, धर्म, फोटो, हस्ताक्षर, विषय, राष्ट्रीयता, आधार संख्या, कोटि आदि में सुधार स्कूल प्रशासन या विद्यार्थियों द्वारा स्वयं किया जा सकता है।

03 अहम विवरण में | त्रुटि होने पर देना होगा साक्ष्य

द्वितीय डमी प्रवेश पत्र जारी हुआ, कर सकते हैं सुधार 0612-2230039 हेल्पलाइन नंबर जारी

पकड़ में आएगी गड़बड़ी तो होगी कार्रवाई। कई स्कूलों द्वारा रजिस्ट्रेशन फॉर्म और परीक्षा फॉर्म भरने में छात्रों के नाम, माता- पिता के नाम आदि में गड़बड़ी की गयी है। छात्रों द्वारा अंग्रेजी के अल्फाबेट यानी ए, बी, सी, डी, ई आदि को नाम के कॉलम में लिख कर फॉर्म भर दिया गया था। इसको लेकर बोर्ड ने पत्र जारी कर डीईओ को जानकारी दी थी। अब डमी प्रवेश पत्र में त्रुटि सुधार में स्कूलों द्वारा नाम सही किया गया है।

मेधा सॉफ्ट पोर्टल पर छात्रों की इंट्री अब पांच तक

मेधा सॉफ्ट पोर्टल में राज्य भर के हर बच्चे की इंट्री हो, इसके लिए पांच दिसंबर तक तिथि बढ़ा दी गयी है। शैक्षणिक सत्र 2022-23 में नये नामांकित एवं छूटे हुए विद्यार्थियों की उपस्थिति अब पांच दिसंबर तक दर्ज हो सकेगी। सभी प्रखंड के स्कूलों को इसकी सूचना दी गई है। जिन छात्रों की उपस्थिति अभी तक दर्ज नहीं हुई है, उनकी उपस्थिति पांच दिसंबर तक दर्ज की जाएगी। इसके साथ सत्र 2020-21 के लिए कक्षा दस और 12वीं छात्रवृति के लिए आवेदन भी मेघा सॉफ्ट पोर्टल पर जारी लिंक में किया जाएगा। वहीं, सभी स्कूल को सर्वे फॉर्म भी मेधासॉफ्ट पोर्टल पर भरा जाएगा। जो विद्यार्थी 2022-23 में विद्यालय में नामांकित या उपस्थिति नहीं उनका नाम मेधा सॉफ्ट से हटा सकते हैं।

बोर्ड की मानें तो द्वितीय डमी प्रवेश में अगर त्रुटि सुधार नहीं होता है तो इसकी पूरी जिम्मेवारी संबंधित स्कूलों की होगी। वहीं, बोर्ड ने उन छात्रों को शुल्क जमा करने का मौका भी एक दिसंबर तक दिया है जिन्होंने

रजिस्ट्रेशन फॉर्म और परीक्षा फॉर्म तो भरा है लेकिन शुल्क अभी तक जमा नहीं किया गया। किसी तरह की परेशानी होने पर बोर्ड द्वारा 0612- 2230039 हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है।

Type of the articleBseb Exam 2023
Name of the articleAdmit card
Bseb official Link-click Here
Original Admit cardclick Here
Original registrationclick Here
10/12 Routineclick Here
Teligram joinclick Here

 

 

 

280
Created on By Madhav Ncert Classes

Class 10 Hindi Test Or QuiZ

1 / 15

आर्यों के पास था ?

 

2 / 15

प्राचीन मानव का प्रमुख अस्त्र-शस्त्र था ?

3 / 15

बहादुर लेखक के घर से अचानक क्यों चल गया ?

 

4 / 15

किस देश के लोग बड़े-बड़े नख पसंद करते थे ?

 

5 / 15

बहादुर का पूरा नाम क्या था ?

 

6 / 15

देवताओं का राजा’ से किन्हें सम्बोधित किया जाता है ?

7 / 15

कौन मनुष्य का आदर्श नहीं बन सकती ?

(a) शेर

(b) बदरियाँ

(c) भालू

(d) हाथी

8 / 15

नाखून का इतिहास किस पुस्तक में मिलता है ?

 

9 / 15

नाखून क्यों बढ़ते हैं के निबंधकार कौन हैं?

10 / 15

किसने बहादुर की डंडे से पिटाई कर दी ?

 

11 / 15

बहादुर कहाँ से भागकर आया था ?

 

12 / 15

नख’ किसका प्रतीक है ?

 

13 / 15

अमरकान्त को किस कहानी लेखन के लिए पुरस्कृत किया गया ?

 

14 / 15

अमरकान्त का जन्म कहाँ हुआ ?

 

15 / 15

नौ-दो ग्यारह होना मुहावरे का अर्थ है ?

 

Madhav ncert classes

The average score is 69%

0%

 

 

 

 

 

96
Created on By Madhav Ncert Classes

10th Sanskrit Board model Question, s, Test

1 / 20

बचपन में कितने संस्कार हैं ?

 

2 / 20

पुराण के रचनाकार कौन हैं ?

 

3 / 20

कर्मवीरकथा’ समाज के किस वर्ग की कथा है ?

 

4 / 20

सत्यार्थ प्रकाश किसकी रचना है ?

 

5 / 20

अंकोरवाट के मंदिर का निर्माण किसने करवाया था ?

 

6 / 20

देवता क्या गाते हैं?

 

7 / 20

परिश्रमी पुरुष को कौन वरण करती है ?

 

8 / 20

कर्मवीर ने कौन-सा पद प्राप्त किया ?

 

9 / 20

मूल शंकर किनका नाम था ?

 

10 / 20

भारत महिमा’ पाठ का प्रथम पद या श्लोक कहाँ से संकलित है?

 

11 / 20

संस्कारों का मौलिक अर्थ क्या है ?

 

12 / 20

संस्कारों को कितने भाग में बाँटा गया है ?

 

13 / 20

भीखन टोला किस प्रांत में है ?

 

14 / 20

पुराण के रचनाकार कौन हैं ?

 

15 / 20

सहकारी कृषि अधिक सफल रही है ?

 

16 / 20

सत्यार्थ प्रकाश किसकी रचना है ?

 

17 / 20

समाज सुधारक कौन थे ?

 

18 / 20

भारतीय संस्कार’ कितने हैं ?

 

19 / 20

समाज सुधारक कौन थे ?

 

20 / 20

घर छोड़कर स्वामी दयानन्द कहाँ गये ?

By-MADHAV sir create your Marks

Your score is

The average score is 61%

0%

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top