- BSEB ;- बिहार बोर्ड मैट्रिक कंपार्टमेंटल रिजल्ट का मार्कशीट आज से ही करें डाउनलोड जाने इंटर में नामांकन की प्रक्रिया कब शुरू होगी
Bihar matric compartmental result marksheet 2022
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा 28 मई 2022 को मैट्रिक कंपार्टमेंटल रिजल्ट जारी किया गया जिसका pass percentage 23.20 रहा।
मैट्रिक कंपार्टमेंटल रिजल्ट का हुआ पुनर्चक्रण
बताते चलें कि बिहार बोर्ड विद्यालय परीक्षा द्वारा मैट्रिक का वार्षिक परीक्षा 2022 फरवरी माह में आयोजित किया। जिनमें असफल या किसी कारण बस परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए। वैसे छात्रों को मौका मिला कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा देने का जहां शिक्षा विभाग ने सभी परीक्षार्थियों का रिजल्ट मई माह में ही दिया गया बताते चलें कि मई माह में ही परीक्षा लिया गया और मई में ही रिजल्ट दिया गया यह एक चक्र माना जाता है ।
लेकिन इस पोस्ट में आपको मिलेगा जानकारी कैसे आप मार्कशीट अपने फोन यानी अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं। इन सारी स्टेप्स को आप नीचे समझे और फॉलो करें।
ऐसे करें मार्कशीट डाउनलोड से डाउनलोड
•Marksheet डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें ।
•लिंक पर क्लिक करते हैं सीधी आप marksheet डाउनलोड करने वाले पेज आपके सामने खुलकर आएगा ..।
••जहां पर आपको रोल नंबर रोल कर भरकर सर्च बटन पर क्लिक करना है |
• सर्च बटन पर आप क्लिक करते हैं, तो आपके सामने आपका मार्कशीट आ जाएगा जिसे एक प्रिंट आउट ले ले या स्क्रीनशॉट ले ले।
यहां से करें मार्कशीट डाउनलोड-
- BIHAR BOARD MATRIC compartmental Cum Result 2022
10th compartmental result marksheet | Server-1Server-2 |
Download Marksheet | Click Here |
Official link | Click Here– |
BSEB matric Annual marksheet | Click here |
BSEB ;- मैट्रिक कंपार्टमेंटल मार्कशीट अभी से करें डाउनलोड
बताते चलें कि मैट्रिक कंपार्टमेंटल रिजल्ट जारी कर दिया गया है। अब उनका marksheet भी साथ में ही डाउनलोड किया जा सकता है.।
इसके लिए बिहार बोर्ड ने लिंक खोल दिए हैं, जहां से छात्र आसानी से रोल नंबर और रोल code भरकर compartmental marksheet डाउनलोड कर सकते हैं, तो इस पोस्ट में आपको ऊपर कुछ ऐसे लिंक मिलेंगे जहां से आप marksheet डाउनलोड कर सकते हैं ,
अब इंटर में नामांकन के लिए जल्द खुलेगा पोर्टल
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा मैट्रिक बोर्ड परीक्षा के बाद का पाठ मंत्र परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है ऐसे में अब इंटर में नामांकन के लिए रास्ता साफ है छात्रों का अब इंतजार बिल्कुल तरह से खत्म होने वाला है अब इंटर में नामांकन के लिए ओएफएसएस पोर्टल को खोल दिया जाएगा जहां से छात्र जरूरी डॉक्यूमेंट यारी कागजातों के साथ अगली कक्षा में नामांकन ले सकते हैं इसके लिए लगने वाले डॉक्यूमेंट बिहार बोर्ड के द्वारा अधिसूचना जारी करते हैं । सभी छात्रों को बता दिया जाएगा ।
इसके लिए छात्र को तैयार रहना होगा पहले से आगे बताते इंटर में नामांकन के लिए लगने वाला जरूरी कागजात
-मार्कशीट के अलावा
-एडमिट कार्ड
-खाता नंबर
-मोबाइल नंबर
-ईमेल आईडी
-फोटो सिग्नेचर
के साथ आय प्रमाण पत्र का भी होना जरूरी है, इसके अलावा अधिसूचना जारी होते हैं, बिहार बोर्ड सभी छात्रों को सूचित कर देंगे।
इंटर में नामांकन के लिए कितना शुल्क लगेगा
इंटर में नामांकन के लिए सबसे पहले ओएफएसएस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
जहां पर आप 20 कॉलेज तक चुन सकते हैं, जिसमें से किसी भी कॉलेज में यदि आपका कंफर्म होकर लिस्ट जारी किया जाता है।
तो उसके अनुसार आपको नामांकन लेना होगा इसके लिए शुल्क सभी कॉलेज स्कूल पर निर्भर करता है ।
वैसे ऑनलाइन चार्ज पिछले साल के अनुसार 400 से ₹500 लगता है।
इसमें जाति अनुसार छूट भी दिया जाता है इसके लिए आय प्रमाण पत्र सभी छात्र निश्चित रूप से बनवा लें
- BSEB Marksheet Download-2022
Inter marksheet
| Server-1 |
Matric Marksheet | Click Here– |
Matric original Marksheet | Click Here- |
BSEB official link | Click Here |